You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

AtmaNirbhar Madhya Pradesh

Start Date: 01-11-2021
End Date: 31-12-2021

मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव

...

See details Hide details


मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव


------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नागरिकों से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बनने का आग्रह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना मध्यप्रदेश को एक आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। एक ऐसा राज्य जहां कोई पीछे न रहे और विकास के लिए सबको अवसरों की समानता हो। वे समझते हैं कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’, प्रदेश के लोगों के लिए क्या मायने रखता है।

मुख्यमंत्रीजी के इस सपने को कैसे मूर्त रूप दिया जा सकता है, इस संबंध में नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
207 Record(s) Found
18800

Mahatma Bhagwan 3 years 3 months ago

पति के अधिकारियों के हर एक कर्मचारियों के मोबाइल नंबर की एक डायरेक्टरी एक डायरी एक कैलेंडर एक लिस्ट सूची होना चाहिए जो संबंधित पत्रकार को उपलब्ध कराया जाना चाहिए जनप्रतिनिधि को भी उपलब्ध होना चाहिए ताकि वक्त जरूरत पड़ने पर वह तत्काल उच्च अधिकारी से सवाल-जवाब कर सके और संबंधित समस्या का समाधान कर सके लेकिन ऐसा नहीं होता है क्योंकि किसी भी सूचना को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाता और ना ही कोई प्रकाशन किया जाता है यह लापरवाही है भ्रष्टाचारी है तानाशाही है या जानबूझकर कुछ छुपाया जाता है इसकी जांच ?

18800

Mahatma Bhagwan 3 years 3 months ago

आप तो आदरणीय महोदय डियर दशक के अक्षर भाई साहब जी आप तो अपने अधिकारियों को कर्मचारियों को हर दिन का प्रति सप्ताह का हर एक माह का टारगेट टीम लक्ष्य सुनिश्चित करवाइए कि इतना काम का जो उनको करवाना ही है अगर यह किया जाता है तो निश्चित रूप से जो है आपका शासन अनेक आगे 25 साल तक चल सकता है और नहीं तो लापरवाह बेपरवाह 64 तानाशाह ऐंकारी अधिकारी जड़े खोखला कर के चले जा रहे हैं और सिस्टम को जटिल कठिन बनाते चले जा रहे नुकसान क्षति राज्य शासन को उठाना पड़ रहा है और हर चुनाव में सफलता आपकी पार्टी की हो रही है

18960

Himanshusinghjadon 3 years 4 months ago

मै अपने मुख्यमंत्री जी से बोलना चाहूगा अपने हमारे एमपी को बहुत ऊंचाई तक पहुंचाया है।बस एक काम और kr दो जिससे हमारा एमपी और सुधर जायेगा मेरी बात का सार यह है कि बेरोजगारी को दूर कर दो exam टाइम पर करवाओ

1650140

abhishek yadav 3 years 4 months ago

म.प्र. ने कुछ ही समय उन तमाम ऊचाईयों को छुआ है जिसके लिए हर प्रदेश कोशिश करता है हमें यह जानकर खुशी है की म.प्र अब देश की शान है म.प्र. हर मामले में आगे निकल रहा है सफाई, सस्ती बिजली और साथ ही सड़के लोग खुश है

23430

all in one 3 years 4 months ago

जिन फेस्टक्रिफ्ट अधिकारियों की नीयत साफ नहीं है वह देख मानी पर उतरे रहते हैं वह दो रे चाल बगुला व्यक्तित्व बनाते हैं और जो है आस्तीन के सांप जैसे जो है केंद्र और राज्य सरकार को धोखा देते रहते हैं ऐसे लोगों की वजह से ही भाजपा की चुनाव में भारी हार होती है और उसके सांसद विधायक मंत्री निरंतर लगातार कम होते चले जाते हैं ऐसे लोगों की जान पहचान कर ऐसे लोगों को बर्खास्त कर जेल भेजना चाहिए और तत्काल यह कार्रवाई सुनिश्चित हो तो संघ भाजपा को बहुत बड़ा फायदा लाभ हो सकता है और शासन अनेक वर्षों तक कायम रह सक

23430

all in one 3 years 4 months ago

अगर इस पोर्टल से आपको कुछ लिंक मिलते हैं कुछ किलो मिलता है किसी भी तरह की कोई भी वेबसाइट पोर्टल मीडिया माध्यम से चाय को टीवी हो जाए अखबार हो या सोशल मीडिया अगर आपको भ्रष्टाचार करप्शन की कोई लिंक कोई मिलती है तो जांच पड़ताल एजेंसी हुआ क्या यह फर्ज करता नहीं है इन्वेस्टिगेशन अभिकरण का यह दायित्व नहीं है कि वह उस पर निगाह रखे और संज्ञान ले और संज्ञान लेकर जो है उस तरफ कर्मचारी अधिकारियों को लगाम लगाएं इस तरह से जो है वह जो भ्रष्टाचार की करप्शन की जो लिंक है वह दूर होगी और जो जो कि राज्य शासन की जड़

23430

all in one 3 years 4 months ago

राष्ट्र निर्माता है राजेंद्र माता है भविष्य निर्माता है बड़े-बड़े अधिकारी कर्मचारी क्या इस योग्य 10 सक्षम है बिल्कुल भी नहीं है क्या सांसद विधायक मंत्री जी राष्ट्रप्रेम देशभक्ति से भरे हुए बिल्कुल भी नहीं क्या उन्हें त्याग दे रहा है बीच की भावना है बिल्कुल भी नहीं यदि हुई होती तो निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को दूर करवाने में मदद करते हैं सहायता करते सहयोग करते और सिस्टम को पारदर्शी बनवाते हैं लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हो पाया क्यों और जनता नारायण भगवान मानते होते तो उनकी पूजा करते लेकिन ऐसा नहीं हो रह