You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

5 Years of MPMyGov - Share Your Thoughts

Start Date: 20-08-2022
End Date: 22-09-2022

MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार

...

See details Hide details


MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार

MPMyGov को सरकार के नागरिक सहभागिता मंच के रूप में स्थापित किया गया है, जो नीति निर्माण हेतु नागरिकों के साथ जुड़ने के लिए कई सरकारी निकायों, मंत्रालयों के साथ मिलकर काम करता है और जनहित और कल्याण के मुद्दों पर नागरिकों की राय व विचार लेता है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 जुलाई 2014 को MyGov की शुरुआत के बाद मध्यप्रदेश में 22 अगस्त 2017 को एमपी माईगव शुरु किया गया है। लगभग सभी सरकारी विभाग अपने नागरिक सहभागिता कार्यक्रमों, नीति निर्माण के लिए परामर्श और विभिन्न सरकारी योजनाओं ,कार्यक्रमों की जानकारी प्रसारित करने के लिए MPMyGov प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हैं। MPMyGov ने चर्चा, कार्य, जनमत, सर्वेक्षण, ब्लॉग, वार्ता, क्विज़ जैसे सहभागिता के कई तरीकों को अपनाया है।

मध्यप्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान और लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का logo और स्कूली बच्चों के लिए यूनिफार्म डिजाइन आदि कुछ उल्लेखनीय पहल हैं, जिसे MPMyGov ने अभियान के माध्यम से क्रियान्वित किया है। बजट और विभिन्न शासकीय योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए नागरिकों से सुझाव लेने में भी MPMyGov सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

सहभागी शासन और तकनीकी क्रियान्वयन का यह महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म 22 अगस्त 2022 को अपनी स्थापना के 5 साल पूरे कर रहा है। इस मौके पर आप भी इस पोर्टल के बारे में अपने अनुभव साझा कीजिए ताकि यह शासन और जनता के बीच भागीदारी की अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा सके।

आप अपने सुझाव / अनुभव नीचे comment box में साझा करें।

अंतिम तिथि - 22 सितम्बर 2022

All Comments
Reset
442 Record(s) Found
302770

Buddhasen Patel 2 years 7 months ago

श्रीमान PMO india
श्रीमान मुख्यमंत्रीजी मध्यप्रदेश शासन
Subject ,आईडिया Genrationफ़ॉर रोजगार गारंटी एंड Next Election Win
Res PMO/C Mसर राजस्थान सरकार के जैसे रोजगार गारंटी प्रोग्राम म. प्र.सरकार को लॉंच करने की जरूरत है।प्रदेश में बेरोजगारी का बुरा हाल है।निजी कंपनिया करोड़ो रूपये कमाकर भी स्थायी जॉब नही देकर?ठेकेदारी में रखकर युवाओ का जीवन खराब कर रही है।राजस्थानgovctम. प्र.में अपनी सरकार का प्रचार कर रही है।म.प्र.क्यों पीछे है।https://youtu.be/-Khg4dCMdxE
निवेद

18610

Manish mishra 2 years 7 months ago

जिस तरह हमारे देश में डॉक्टर, वकील, पुलिस अधिकारी, फौजियों की औपचारिक वर्दी उनकी पहचान है उसी तरह शिक्षकों को भी औपचारिक वर्दी प्रदान की जाए जिससे उनकी पहचान हो। शिक्षक देश के निर्माता होते हैं।उनकी भी अपनी पहचान आवश्यक है । अतः आपसे निवेदन है कि शिक्षकगणों के सम्मान हेतु विशेष वेशभूषा निर्धारित करवाने की कृपा करें।

18610

Manish mishra 2 years 7 months ago

जिस तरह हमारे देश में डॉक्टर, वकील, पुलिस अधिकारी, फौजियों की औपचारिक वर्दी उनकी पहचान है उसी तरह शिक्षकों को भी औपचारिक वर्दी प्रदान की जाए जिससे उनकी पहचान हो। शिक्षक देश के निर्माता होते हैं।उनकी भी अपनी पहचान आवश्यक है । अतः आपसे निवेदन है कि शिक्षकगणों के सम्मान हेतु विशेष वेशभूषा निर्धारित करवाने की कृपा करें।

34730

Manish Baghel 2 years 7 months ago

Jay Madhya Pradesh ne एक बार फिर से 5 साल में एक बहुत ही मजबूत आर
विकसित निर्माण किया गया है जिससे Madhya Pradesh के नागरिकों में उमंग देखने को मिली है मेरा madhya Pradesh

75770

Hariom Sen 2 years 7 months ago

Jay hind sir सर पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण मध्य प्रदेश को अनेक प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा था जिससे सभी स्टूडेंट्स की पढ़ाई डिस्टर्ब हुई है esliye sabhi mahavidyalayayo me theory ke sathasat prectical karane ki suvidha uplabdha karai jana chahiye.jissse sabhi chhatra achchhi taraha se adhdhyan kar sake

18610

Manish mishra 2 years 7 months ago

माननीय श्रीमानजी
अभी वर्तमान में केवल जिला स्‍तर पर ही पुस्‍ताकालय की सुविधा उपलब्‍ध है। यदि शिक्षा विभाग के माध्‍यम से प्रत्‍येक विकासखण्‍ड या तहसील स्‍तर पर एक शासकीय पुस्‍ताकालय खोलकर वहा स्‍वदेशी साहित्‍य उपलब्‍ध कराया जावे तो निश्चित रूप से युवा, बुजुर्ग एवं पढने वाले बच्‍चों पर आपके प्रति सम्‍मान बढेगा तथा आने वाली कई पीढियाेे में इसका वर्णन किया जायेगा कि यह पुस्‍ताकालय श्री नरेन्‍द्र मोदी जी की देन है। ऐसा करने से न केवल अध्‍ध्‍यन करने वालों का ज्ञान वर्धन होगा बल्कि