You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

5 Years of MPMyGov - Share Your Thoughts

Start Date: 20-08-2022
End Date: 22-09-2022

MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार

...

See details Hide details


MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार

MPMyGov को सरकार के नागरिक सहभागिता मंच के रूप में स्थापित किया गया है, जो नीति निर्माण हेतु नागरिकों के साथ जुड़ने के लिए कई सरकारी निकायों, मंत्रालयों के साथ मिलकर काम करता है और जनहित और कल्याण के मुद्दों पर नागरिकों की राय व विचार लेता है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 जुलाई 2014 को MyGov की शुरुआत के बाद मध्यप्रदेश में 22 अगस्त 2017 को एमपी माईगव शुरु किया गया है। लगभग सभी सरकारी विभाग अपने नागरिक सहभागिता कार्यक्रमों, नीति निर्माण के लिए परामर्श और विभिन्न सरकारी योजनाओं ,कार्यक्रमों की जानकारी प्रसारित करने के लिए MPMyGov प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हैं। MPMyGov ने चर्चा, कार्य, जनमत, सर्वेक्षण, ब्लॉग, वार्ता, क्विज़ जैसे सहभागिता के कई तरीकों को अपनाया है।

मध्यप्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान और लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का logo और स्कूली बच्चों के लिए यूनिफार्म डिजाइन आदि कुछ उल्लेखनीय पहल हैं, जिसे MPMyGov ने अभियान के माध्यम से क्रियान्वित किया है। बजट और विभिन्न शासकीय योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए नागरिकों से सुझाव लेने में भी MPMyGov सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

सहभागी शासन और तकनीकी क्रियान्वयन का यह महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म 22 अगस्त 2022 को अपनी स्थापना के 5 साल पूरे कर रहा है। इस मौके पर आप भी इस पोर्टल के बारे में अपने अनुभव साझा कीजिए ताकि यह शासन और जनता के बीच भागीदारी की अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा सके।

आप अपने सुझाव / अनुभव नीचे comment box में साझा करें।

अंतिम तिथि - 22 सितम्बर 2022

All Comments
Reset
442 Record(s) Found
870

ABHISHEK 2 years 7 months ago

मध्यप्रदेश, भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, जो प्राकृतिक संसाधनों, स्वास्थ्यकर वातावरण और उपजाऊ कृषि वातावरण स्थितियों से संपन्न है। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी बदलाव आया है। बाजार की ताकतों ने औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश प्रवाह को निर्देशित करना शुरू कर दिया है। आर्थिक विकास के लिए औद्योगिक विकास में निवेश बढाना, मध्यप्रदेश के लिए प्रमुख केंद्रित क्षेत्रों में से एक है।

340

harsinghtomar 2 years 7 months ago

Mp my gov ऐप बहुत बढिया ऐप है
इस ऐप के माध्यम से हमारे विचार सरकार तक पहुंच रहे
अच्छे विचारो व समस्या पर तेजगती से काम हो रहा है

Harsingh tomar

18580

Ravi kumar lodhi 2 years 7 months ago

सरकार बहुत सी योजनाएं आम नागरिकों के लिए निकलती है पर वह बीच में ही अटक जाती है जो की बहुत चिंता का विषय है और इसमें कोई भी करवाही करने को तैयार नहीं है

18580

Ravi kumar lodhi 2 years 7 months ago

जमीनी स्तर पर हकीकत को देखना होगा कार्य सिर फाइलों में हो रहा है 181 पर शिकायत करने से अधिकारी और कर्मचारी दबाब बनाकर उसे बंद करवा लेते है और ग्रेड A पाकर बहबाही लूटते है

440

RadhavallabhMeena 2 years 7 months ago

हम सभी भारत देश के निवासी है! हम आज बात करेगे राजनीति की जो भारत देश लोकतन्त्र का सबसे बड़ा देश हैं! और इन पांच सालो मे जो खेल खेला गया है ! वो सब को पता हैं!केसे दिश की गरीब जनता को लुटा है! पर अच्छी बात यह है मध्य प्रदेश के लिए इन 5 सालो में हमारे मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए बोहत काम किया हैं! मामा जी के राज ने 2 नम्बर वालो की छुट्टी होगयी है! @radhavallabh meena

5810

avneesh patel 2 years 7 months ago

सरकार ने कुछ पक्षों मे जहां अच्छा काम किया है वहीं कुछ पक्षों मे अभी बहुत मेहनत करने की जरूरत है .सरकार योजनाएं तो बनाती है लेकिन उसका implementation कैसे करना है कहा करना है किन पक्षों का ध्यान रखना है ये बहुत बड़ा सवालिया निसान है .अधिकारियों को सोने से फुर्सत नहीं बड़े अधिकारी जनता की सुनते नहीं वर्कर धमकी देते फिरते हैं कि हमारी सरकार है .संविदा भर्ती को नियमित करना रोजगार जैसे बड़े मुद्दे हैं जिनका हल आज तक नहीं निकल पाया .योजनाओं का जमीनी स्तर पर कैसे implementation हो इस पर जरूर ध्यान दे