You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

5 Years of MPMyGov - Share Your Thoughts

Start Date: 20-08-2022
End Date: 22-09-2022

MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार

...

See details Hide details


MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार

MPMyGov को सरकार के नागरिक सहभागिता मंच के रूप में स्थापित किया गया है, जो नीति निर्माण हेतु नागरिकों के साथ जुड़ने के लिए कई सरकारी निकायों, मंत्रालयों के साथ मिलकर काम करता है और जनहित और कल्याण के मुद्दों पर नागरिकों की राय व विचार लेता है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 जुलाई 2014 को MyGov की शुरुआत के बाद मध्यप्रदेश में 22 अगस्त 2017 को एमपी माईगव शुरु किया गया है। लगभग सभी सरकारी विभाग अपने नागरिक सहभागिता कार्यक्रमों, नीति निर्माण के लिए परामर्श और विभिन्न सरकारी योजनाओं ,कार्यक्रमों की जानकारी प्रसारित करने के लिए MPMyGov प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हैं। MPMyGov ने चर्चा, कार्य, जनमत, सर्वेक्षण, ब्लॉग, वार्ता, क्विज़ जैसे सहभागिता के कई तरीकों को अपनाया है।

मध्यप्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान और लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का logo और स्कूली बच्चों के लिए यूनिफार्म डिजाइन आदि कुछ उल्लेखनीय पहल हैं, जिसे MPMyGov ने अभियान के माध्यम से क्रियान्वित किया है। बजट और विभिन्न शासकीय योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए नागरिकों से सुझाव लेने में भी MPMyGov सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

सहभागी शासन और तकनीकी क्रियान्वयन का यह महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म 22 अगस्त 2022 को अपनी स्थापना के 5 साल पूरे कर रहा है। इस मौके पर आप भी इस पोर्टल के बारे में अपने अनुभव साझा कीजिए ताकि यह शासन और जनता के बीच भागीदारी की अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा सके।

आप अपने सुझाव / अनुभव नीचे comment box में साझा करें।

अंतिम तिथि - 22 सितम्बर 2022

All Comments
Reset
442 Record(s) Found

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन कौन करता है?
सरकार और अधिकारियों का मानना है कि आंगनबाड़ी कार्मिकों की चयन प्रक्रियां में कई पंचायतों द्वारा पारदर्शिता नहीं बरती जाती है। इस पर रोक लगाने के लिए ही विभाग ने नई गाइडलाइन निकाली है। चयन प्रक्रिया में मुख्य भूमिका भले ही महिला एवं बाल विकास विभाग की कर दी हो। मगर अंतिम मुहर ग्रामसभा में ही लगेगी।

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी की भर्ती कब होगी?
महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश ने मध्य प्रदेश के होनहार 5वीं, 8वीं, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 107 पदों पर मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी की भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है।

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

अनुग्रह सहायता योजना क्या है?
अनुग्रह सहायता योजना के तहत अगर श्रमिक व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो मृत व्यक्ति के परिवार को मध्य प्रदेश श्रम विभाग के तरफ से ₹400000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

सुकन्या खाता खुलवाने से क्या फायदा है?
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में बेटी के नाम से एक साल में 1 हजार से लेकर 1 लाख पचास हजार रुपए जमा कर सकता है। यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा और यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा। योजना के नियमों के अंतर्गत बेटी के 18 साल के होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हैं।

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

सुकन्या खाता खोलने से क्या फायदा है?
इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए यह खाता खोला जा सकता है| यह योजना केंद्र सरकार की 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान का हिस्सा है| यह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में भी खोल सकते हैं| स्टेट बैंक सेक्शन 80C के तहत खाताधारक को 1.5 लाख रुपये का इनकम टैक्स लाभ भी देता है|

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

आंगनबाड़ी का क्या काम है?
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और उसकी सहायिका मिलकर इस सेवा को प्रदान करने का कार्य करती है। पूरक पोषाहार उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य कम वजन के पैदा होने वाले नवजात शिशुओं की संख्या में कमी लाना और छोटे बच्चों में कुपोषण से बचाव तथा कुपोषित बालकों का पोषण द्वारा उचित उपचार करना है।

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

आंगनबाड़ी का फुल फॉर्म क्या है?
आँगनवाड़ी भारत में ग्रामीण माँ और बच्चों के देखभाल केंद्र है। बच्चों के भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में, 1975 में उन्हें भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। आँगनवाड़ी का अर्थ है "आँगन आश्रय"।

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

श्रमिक कार्ड से कितने पैसे मिलते हैं?
श्रमिक कार्ड से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी:-श्रमिक कार्ड बनने के बाद दो बेटियों की शुभ शक्ति योजना पर 55.55 हजार रुपये की सरकारी सहायता राशि, जमीन का पट्टा होने पर 1 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि, दुर्घटना होने पर 30 हजार से 5 लाख रूपये की सहायता राशि मिलेगी।

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

आंगनवाड़ी टीचर बनने के लिए क्या करना चाहिए?
आंगनवाडी टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करना होता है, उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करनी होती है| ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद आंगनवाड़ी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

बालवाड़ी केंद्र क्या है?
यह बालवाड़ी प्री-स्कूल की तरह संचालित होंगी, जहाँ 5 से 6 वर्ष के आयु समूह के बच्चों को शैक्षणिक एवं खेल के माध्यम से शिक्षा मिलेगी। राज्य शासन का यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। 'बालवाड़ी'नाम से संचालित होने वाली इस योजना के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 68 हज़ार 54 बच्चे लाभान्वित होंगे।