रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
5 Years of MPMyGov - Share Your Thoughts
Start Date: 20-08-2022
End Date: 22-09-2022
MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार
...
Hide details









BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन कौन करता है?
सरकार और अधिकारियों का मानना है कि आंगनबाड़ी कार्मिकों की चयन प्रक्रियां में कई पंचायतों द्वारा पारदर्शिता नहीं बरती जाती है। इस पर रोक लगाने के लिए ही विभाग ने नई गाइडलाइन निकाली है। चयन प्रक्रिया में मुख्य भूमिका भले ही महिला एवं बाल विकास विभाग की कर दी हो। मगर अंतिम मुहर ग्रामसभा में ही लगेगी।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी की भर्ती कब होगी?
महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश ने मध्य प्रदेश के होनहार 5वीं, 8वीं, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 107 पदों पर मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी की भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
अनुग्रह सहायता योजना क्या है?
अनुग्रह सहायता योजना के तहत अगर श्रमिक व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो मृत व्यक्ति के परिवार को मध्य प्रदेश श्रम विभाग के तरफ से ₹400000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
सुकन्या खाता खुलवाने से क्या फायदा है?
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में बेटी के नाम से एक साल में 1 हजार से लेकर 1 लाख पचास हजार रुपए जमा कर सकता है। यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा और यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा। योजना के नियमों के अंतर्गत बेटी के 18 साल के होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हैं।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
सुकन्या खाता खोलने से क्या फायदा है?
इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए यह खाता खोला जा सकता है| यह योजना केंद्र सरकार की 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान का हिस्सा है| यह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में भी खोल सकते हैं| स्टेट बैंक सेक्शन 80C के तहत खाताधारक को 1.5 लाख रुपये का इनकम टैक्स लाभ भी देता है|
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
आंगनबाड़ी का क्या काम है?
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और उसकी सहायिका मिलकर इस सेवा को प्रदान करने का कार्य करती है। पूरक पोषाहार उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य कम वजन के पैदा होने वाले नवजात शिशुओं की संख्या में कमी लाना और छोटे बच्चों में कुपोषण से बचाव तथा कुपोषित बालकों का पोषण द्वारा उचित उपचार करना है।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
आंगनबाड़ी का फुल फॉर्म क्या है?
आँगनवाड़ी भारत में ग्रामीण माँ और बच्चों के देखभाल केंद्र है। बच्चों के भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में, 1975 में उन्हें भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। आँगनवाड़ी का अर्थ है "आँगन आश्रय"।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
श्रमिक कार्ड से कितने पैसे मिलते हैं?
श्रमिक कार्ड से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी:-श्रमिक कार्ड बनने के बाद दो बेटियों की शुभ शक्ति योजना पर 55.55 हजार रुपये की सरकारी सहायता राशि, जमीन का पट्टा होने पर 1 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि, दुर्घटना होने पर 30 हजार से 5 लाख रूपये की सहायता राशि मिलेगी।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
आंगनवाड़ी टीचर बनने के लिए क्या करना चाहिए?
आंगनवाडी टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करना होता है, उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करनी होती है| ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद आंगनवाड़ी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
बालवाड़ी केंद्र क्या है?
यह बालवाड़ी प्री-स्कूल की तरह संचालित होंगी, जहाँ 5 से 6 वर्ष के आयु समूह के बच्चों को शैक्षणिक एवं खेल के माध्यम से शिक्षा मिलेगी। राज्य शासन का यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। 'बालवाड़ी'नाम से संचालित होने वाली इस योजना के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 68 हज़ार 54 बच्चे लाभान्वित होंगे।