रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
5 Years of MPMyGov - Share Your Thoughts
Start Date: 20-08-2022
End Date: 22-09-2022
MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार
...
Hide details

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago
मध्यप्रदेश में युवा उद्यमियों की कौन कौन सी योजना है?
मुख्यमंत्री युवा उद्यमियों योजना के अंतर्गत सरकार उद्योग के लिए 10 लाख से 1 करोड़ तक की लोन उपलब्ध करवाती है। इस योजना के माध्यम से सरकार की कोशिश है कि लोग अपना व्यक्तिगत व्यवसाय शुरू करें एवं केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर योजना को आगे बढ़ाएं। इससे योजना से मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
BrahmDevYadav 2 years 8 months ago
प्रतिभा किरण का मतलब क्या होता है?
प्रतिभा किरण योजना: जैसा की हमने आपको बताया की इस योजना को मुख्यतः लड़कियों के लिए शुरू किया गया हैं। जो लड़कियां आगे पढ़ना चाहती है और भविष्य में कुछ अच्छा करना चाहती, परन्तु आर्थिक मजबूरियों के कारण अपनी पढ़ाई नहीं कर पाती है उनको मध्य प्रदेश सरकार 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
BrahmDevYadav 2 years 8 months ago
गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना क्या है?
प्रतिभा किरण एवं गांव की बेटी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहायता देना है। गांव से 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
BrahmDevYadav 2 years 8 months ago
मध्यप्रदेश जन शिक्षा अधिनियम का क्या उद्देश्य है?
यह कानून सुनिश्चित करता है कि हरेक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा का अधिकार प्राप्तै हो और यह इसे राज्य, परिवार और समुदाय की सहायता से पूरा करता है। विश्व के कुछ देशों में मुफ्त और बच्चे पर केन्द्रित तथा बाल मित्रवत शिक्षा दोनों को सुनिश्चित करने का राष्ट्रीय प्रावधान मौजूद है।
BrahmDevYadav 2 years 8 months ago
गरीबों के लिए कौन कौन सी योजना चल रही है?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना:-
प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री मनरेगा योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
अंत्योदय अन्न योजना
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड
BrahmDevYadav 2 years 8 months ago
शिवराज सिंह चौहान की नई योजना क्या है?
सीहोर:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को संबल योजना में 25 हजार 982 श्रमिक परिवारों को 551 करोड़ 16 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता और निर्माण श्रमिकों के 1036 परिवारों को 22 करोड़ 23 लाख रुपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी करेंगे| इसके साथ ही वो योजना के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे|
BrahmDevYadav 2 years 8 months ago
मध्यप्रदेश में किसानों के लिए क्या योजना है?
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2021 के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी पात्र किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 30% से लेकर 50% तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी। इस योजना में किसानों को 40000 से ₹60000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिससे हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर बनें और खेतीबाड़ी कि फील्ड में आगे बढ़े।
BrahmDevYadav 2 years 8 months ago
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में कितना ब्याज लगता है?
सामान्य दर पर 12 प्रतिशत की दर से लोन मिलता है, वहीं मुख्यमंत्री योजना में छह प्रतिशत की दर से लोन मिलता है।
BrahmDevYadav 2 years 8 months ago
महिला विकास योजना क्या है?
महिला प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम सहयोग योजना के बारे में जानकारी महिला प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम सहयोग योजना 1986 -87 में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य गरीब ग्रामीण और शहरी महिलाओं का विकास करना है। योजना केंद्र सरकार और क्रियान्वयन संस्था द्वारा वित्त पोषित है।
BrahmDevYadav 2 years 8 months ago
मध्यप्रदेश में शिक्षा गारंटी योजना कब लागू हुई?
मध्य प्रदेश में शिक्षा गारण्टी योजना 1 जनवरी वर्ष 1997 में लागू की गई।