रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
“सरल बिजली बिल स्कीम” से उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली बिल में राहत
Start Date: 09-08-2018
End Date: 10-09-2018
मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की ...
Hide details

daimond Raidas 7 years 3 weeks ago
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत प्राप्त हितग्राहियो को मुख्य रूप से जिन-जिन योजनाओ के तहत सेवा दी जाती है , उन सभी योजनाओ का ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा रोष्टर उपलब्ध कराया जाये जिससे आम जनता काे उसका लाभ प्राप्त हो सके
amit dhakad 7 years 3 weeks ago
इस योजना से गरीबो को काफी आर्थिक लाभ होगा
Pradeep Patel 7 years 3 weeks ago
सर, योजना तो शुरू हो चुकी है। लेकिन इसका गांवों में अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है
बिजली विभाग वाले अभी इस योजना पर सक्रिय नहीं है
Jahar singh 7 years 4 weeks ago
सर सी एम हैल्प लाइन पर सिकायत क्र5570219 है जिस का कोई निराकर्ण नही हो रहा है जो पिछले 4 वर्षो से पेंडिग मे पड़ा है जिस का तीन बार अपडेट कर चुके है और हर बार नया नंवर देकर केस को अंगे सरका देते है प्लीज सर हेल्प मी ।
Ankit yadav 7 years 4 weeks ago
Respected sir
There should be a separate office for submitting electricity bill because so many people can't access to online mode
KRISHNAPAL KUSHWAHA 7 years 4 weeks ago
सर सतना जिला के रामपुर बाधेलान मे पजीयन का सतयापन नही कर रहे है जिसके कारण आम जनता को समसया होती है और पंचायत के साचिव सुनते नही है सर पलीज जलदी से ईसका निराकरण करिये सर
ramapati sahu 7 years 4 weeks ago
सरल बिजली बिल योजना बिलकुल ही सही योजना ताकि गरीब परिवारों के घरो में बिजली का उपयोग किया जा सके .इस योजना से बहुत से गरीबो का बकाया बिजली बिल माफ़ हो जाने से उन्हें बहुत ही ख़ुशी मिली है . लेकिन इसका दुरूपयोग भी किया जा रहा है क्योकि आज के समय में जो गरीब नहीं है वो लोग भी मजदुर पंजीयन बनवा कर इसका फायदा उठा रहे है . इसको रोकने के लिए फर्जी पंजीयन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सके ऐसा नियम बनाना चाहिए .
visvnath pratap singh 7 years 4 weeks ago
सरल बिजली बिल माफी योजना में जिला भिण्ड में इस योजना का दुरुपयोग हो रहा है यहाँ पर बिजली विभाग के कर्मचारी सरेआम रिस्वतखोरी कर के लोगो का बिल माफ करवा रहे है पूरा का पूरा बिजली विभाग भिण्ड में रिस्वतखोरी कई जा रही है जिससे लोगो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं यहां के कर्मचारियों का तवादला कर दिया जाए तो बहुत लोगो को यहाँ लाभ प्राप्त होगा।
radheshyam vishwkarma 7 years 1 month ago
Sir yah yojna grameen chhetro me bahut achchhi hai isme 200rupey monthly payments ki jati hai madhya pardesh sarkar ka yah kadam bahut hi sarahniya hai is yojna me village ke majdoor parivaro ko bahut hi sahara mila meri or se sarkar ko bahut bahut dhanyavad
Akash Tripathi 7 years 1 month ago
" सरल बिजली बिल स्कीम "
इस योजना से बहुत अच्छा लाभ मजदूर एवं गरीब वर्ग को मिल रहा इस में कोई शक नही है ,
लेकिन प्रसासन को इसमें ऐसा उपकरण लगाना चाहिए कि जैसे ही 1000 वाट से ज्यादा बिजली , जले आटोमेटिक फ्यूज चइत हो जाये ,
जोह लोग समर्थ होने पर भी मज़दूर कार्ड बनवा कर लाभ ले रहे है बिजली चोरी की दिक्कत सही हो जाएगी और सरकार का पैसा बहुत बचाया जा सकता है ।
आकाश त्रिपाठी
8349519996