You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

“सरल बिजली बिल स्कीम” से उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली बिल में राहत

Start Date: 09-08-2018
End Date: 10-09-2018

मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की ...

See details Hide details

मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की “सरल बिजली बिल स्कीम” से अब प्रदेश के नागरिक लाभान्वित होंगे। इस स्कीम के आधार पर उन सभी पंजीकृत श्रमिकों को लाभ मिलेगा, जिनका विद्युत भार एक किलोवॉट तक है। अब पंजीकृत श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति जमा नहीं करनी होगी लेकिन श्रमिक को पंजीयन क्रमांक और समग्र आई.डी. क्रमांक आवेदन पत्र में भरना होगा।

सरल बिजली बिल स्कीम के तहत श्रमिकों का कनेक्शन न होने की स्थिति में उन्हें नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। इस स्कीम का लाभ एयर कंडिशनर, हीटर और 1000 वॉट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के घरों में बल्ब, पंखा एवं टेलीविजन इत्यादि चलाने वाले उपभोक्ताओं को ही यह सुविधा प्राप्त होगी। पात्रधारी उपभोक्ता को प्रतिमाह मासिक बिल का अधिकतम 200/- रू. ही देना होगा। जहां मीटर स्थापित है, वहां मीटर रीडिंग के आधार पर बिल जारी किया जाएगा।

सरल बिजली बिल में उपभोक्ता द्वारा देय राशि तथा राज्य शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा। पात्र हितग्राही का नाम समग्र आई.डी.में विद्युत उपभोक्ता के परिवार के सदस्य के रूप में अंकित होना अनिवार्य है, तभी उसे सरल बिजली बिल स्कीम का लाभ मिल सकेगा।

पात्र हितग्राही अपना अावेदन निकटतम विद्युत वितरण केन्द्र के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। इस स्कीम में शामिल होने की कोई अंतिम तिथि नहीं है।

ऊर्जा विभाग, प्रदेश के नागरिकों को “सरल बिजली बिल स्कीम” का लाभ लेने के लिये प्रेरित करता है। नागरिकों से इस स्कीम के तहत प्राप्त सुविधा अनुसार इस योजना को ओर कैसे लाभकारी बनाया जा सकता है, इस पर अपने विचार और प्रतिक्रियाएँ mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
50 Record(s) Found

daimond Raidas 7 years 3 months ago

मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल योजना के तहत प्राप्‍त हितग्राहियो को मुख्‍य रूप से जिन-जिन योजनाओ के तहत सेवा दी जाती है , उन सभी योजनाओ का ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा रोष्‍टर उपलब्‍ध कराया जाये जिससे आम जनता काे उसका लाभ प्राप्‍त हो सके

Pradeep Patel 7 years 3 months ago

सर, योजना तो शुरू हो चुकी है। लेकिन इसका गांवों में अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है
बिजली विभाग वाले अभी इस योजना पर सक्रिय नहीं है

Jahar singh 7 years 3 months ago

सर सी एम हैल्प लाइन पर सिकायत क्र5570219 है जिस का कोई निराकर्ण नही हो रहा है जो पिछले 4 वर्षो से पेंडिग मे पड़ा है जिस का तीन बार अपडेट कर चुके है और हर बार नया नंवर देकर केस को अंगे सरका देते है प्लीज सर हेल्प मी ।

KRISHNAPAL KUSHWAHA 7 years 3 months ago

सर सतना जिला के रामपुर बाधेलान मे पजीयन का सतयापन नही कर रहे है जिसके कारण आम जनता को समसया होती है और पंचायत के साचिव सुनते नही है सर पलीज जलदी से ईसका निराकरण करिये सर

ramapati sahu 7 years 3 months ago

सरल बिजली बिल योजना बिलकुल ही सही योजना ताकि गरीब परिवारों के घरो में बिजली का उपयोग किया जा सके .इस योजना से बहुत से गरीबो का बकाया बिजली बिल माफ़ हो जाने से उन्हें बहुत ही ख़ुशी मिली है . लेकिन इसका दुरूपयोग भी किया जा रहा है क्योकि आज के समय में जो गरीब नहीं है वो लोग भी मजदुर पंजीयन बनवा कर इसका फायदा उठा रहे है . इसको रोकने के लिए फर्जी पंजीयन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सके ऐसा नियम बनाना चाहिए .

visvnath pratap singh 7 years 3 months ago

सरल बिजली बिल माफी योजना में जिला भिण्ड में इस योजना का दुरुपयोग हो रहा है यहाँ पर बिजली विभाग के कर्मचारी सरेआम रिस्वतखोरी कर के लोगो का बिल माफ करवा रहे है पूरा का पूरा बिजली विभाग भिण्ड में रिस्वतखोरी कई जा रही है जिससे लोगो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं यहां के कर्मचारियों का तवादला कर दिया जाए तो बहुत लोगो को यहाँ लाभ प्राप्त होगा।

radheshyam vishwkarma 7 years 3 months ago

Sir yah yojna grameen chhetro me bahut achchhi hai isme 200rupey monthly payments ki jati hai madhya pardesh sarkar ka yah kadam bahut hi sarahniya hai is yojna me village ke majdoor parivaro ko bahut hi sahara mila meri or se sarkar ko bahut bahut dhanyavad

Akash Tripathi 7 years 3 months ago

" सरल बिजली बिल स्कीम "
इस योजना से बहुत अच्छा लाभ मजदूर एवं गरीब वर्ग को मिल रहा इस में कोई शक नही है ,
लेकिन प्रसासन को इसमें ऐसा उपकरण लगाना चाहिए कि जैसे ही 1000 वाट से ज्यादा बिजली , जले आटोमेटिक फ्यूज चइत हो जाये ,
जोह लोग समर्थ होने पर भी मज़दूर कार्ड बनवा कर लाभ ले रहे है बिजली चोरी की दिक्कत सही हो जाएगी और सरकार का पैसा बहुत बचाया जा सकता है ।
आकाश त्रिपाठी
8349519996