You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

“सरल बिजली बिल स्कीम” से उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली बिल में राहत

Start Date: 09-08-2018
End Date: 10-09-2018

मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की ...

See details Hide details

मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की “सरल बिजली बिल स्कीम” से अब प्रदेश के नागरिक लाभान्वित होंगे। इस स्कीम के आधार पर उन सभी पंजीकृत श्रमिकों को लाभ मिलेगा, जिनका विद्युत भार एक किलोवॉट तक है। अब पंजीकृत श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति जमा नहीं करनी होगी लेकिन श्रमिक को पंजीयन क्रमांक और समग्र आई.डी. क्रमांक आवेदन पत्र में भरना होगा।

सरल बिजली बिल स्कीम के तहत श्रमिकों का कनेक्शन न होने की स्थिति में उन्हें नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। इस स्कीम का लाभ एयर कंडिशनर, हीटर और 1000 वॉट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के घरों में बल्ब, पंखा एवं टेलीविजन इत्यादि चलाने वाले उपभोक्ताओं को ही यह सुविधा प्राप्त होगी। पात्रधारी उपभोक्ता को प्रतिमाह मासिक बिल का अधिकतम 200/- रू. ही देना होगा। जहां मीटर स्थापित है, वहां मीटर रीडिंग के आधार पर बिल जारी किया जाएगा।

सरल बिजली बिल में उपभोक्ता द्वारा देय राशि तथा राज्य शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा। पात्र हितग्राही का नाम समग्र आई.डी.में विद्युत उपभोक्ता के परिवार के सदस्य के रूप में अंकित होना अनिवार्य है, तभी उसे सरल बिजली बिल स्कीम का लाभ मिल सकेगा।

पात्र हितग्राही अपना अावेदन निकटतम विद्युत वितरण केन्द्र के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। इस स्कीम में शामिल होने की कोई अंतिम तिथि नहीं है।

ऊर्जा विभाग, प्रदेश के नागरिकों को “सरल बिजली बिल स्कीम” का लाभ लेने के लिये प्रेरित करता है। नागरिकों से इस स्कीम के तहत प्राप्त सुविधा अनुसार इस योजना को ओर कैसे लाभकारी बनाया जा सकता है, इस पर अपने विचार और प्रतिक्रियाएँ mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
50 Record(s) Found
320

Ankit pawar 6 years 9 months ago

Kyun ki Jo vastvik garib hai uska to aaj tak panjiyan hi nahi hua hai.amir log is yojna ka Labh Lene ke liye garib home ka natak karke asangthit majdoor ka panjiyan karwa Liya hai taki unhe in yojnao ka Labh mil sake .Jo log income tax payer hai in logonbe bhi shramik panjiyan karwa kar yojna ka Labh Liya hai.yeh yojna in logo ke liye Dhokahai jinhone regularly bill paid kiya hai.jin logon ne bijli ki chori ki aur salo se bill bhi bhara in logon kalakho kabill maf kar diyaisse imandarthaga h.

220

Ishwar meena 6 years 9 months ago

This is s very bad scheme for government because government bijli Free supply and free water supply free education and Free hospitals all product free supply kregi to country ka vikash how it possible . Socho thoda fir bhi log kehte h ki government kuch nhi karti h... Scheme bhut achhi h per sarkar ko purana bil to lena tha ye galat h .ese m sarkar ko kitna nuksaan hota h

20960

Nitesh Sharma 6 years 9 months ago

सर जो यह स्कीम है। उसका सीधा लाभ उन लोगो को कैसे मिलेगा जो इस स्कीम के बारे मे नहीं जानते है ?
परन्तु उसका लाभ इस देश के युवा की मदद से मिल सकता है। अगर जिसको भी इस स्कीम के बारे मे पता हो वो वहाँ के लोगो को इस स्कीम के बारे मे बतायें और स्कीम मे उन लोगो का पंजीयन करवायें। पर अब सवाल यह है कि युवा ऐसा करेंगे क्यु तो वो ऐसा इसलिये करेंगे अगर हम एक स्कीम और निकालें वो है जो भी युवा (व्यक्ति) ऐसा करेगा उसे सम्मानित किया जायेगा।
परन्तु उसे एक फोटो खींच कर अपलोड करना होगा (mympgov.in) पर ।
धन्यवाद

360

Arpit Karotia 6 years 9 months ago

That schem is very good, it helps the peoples they will not take any action like sucide,cases or etc,
but we make the schem for relief not for their all time comfort and misuseses of government policies,have to say thank you to gov. of madhyapradesh for such kind of thinking & schem for our state public.now its our duty to make more eleobration of the purpose of schem.
Thank you,
Arpit Karotia.
7049776293

360

Arpit Karotia 6 years 9 months ago

theft of electricity is most common phenonmenon in our country in large scale, if we take more initate with max efforets will able to reduce the consumption also, if wastege and consumption are taken in control we have more power in our hand, which also help to reduce the coast of electricity and dirctly benifits to the consumers, that also reduce the user of relief schem.

360

Arpit Karotia 6 years 9 months ago

sir has to motivate & educate for renewable sources of energy to all the peopels, which helps to creat our own enegry and the surplus genrated will share to the electricity board, which helps to our agriculature production will able to give more time power for that area or at that area where electricity avail for 3 or 4 hrs in a day. we have to become a part of that motivatation and education please share how would we, and apart from that simple bill schem is very good, but have to control theft

  •