You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

“सरल बिजली बिल स्कीम” से उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली बिल में राहत

Start Date: 09-08-2018
End Date: 10-09-2018

मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की ...

See details Hide details

मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की “सरल बिजली बिल स्कीम” से अब प्रदेश के नागरिक लाभान्वित होंगे। इस स्कीम के आधार पर उन सभी पंजीकृत श्रमिकों को लाभ मिलेगा, जिनका विद्युत भार एक किलोवॉट तक है। अब पंजीकृत श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति जमा नहीं करनी होगी लेकिन श्रमिक को पंजीयन क्रमांक और समग्र आई.डी. क्रमांक आवेदन पत्र में भरना होगा।

सरल बिजली बिल स्कीम के तहत श्रमिकों का कनेक्शन न होने की स्थिति में उन्हें नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। इस स्कीम का लाभ एयर कंडिशनर, हीटर और 1000 वॉट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के घरों में बल्ब, पंखा एवं टेलीविजन इत्यादि चलाने वाले उपभोक्ताओं को ही यह सुविधा प्राप्त होगी। पात्रधारी उपभोक्ता को प्रतिमाह मासिक बिल का अधिकतम 200/- रू. ही देना होगा। जहां मीटर स्थापित है, वहां मीटर रीडिंग के आधार पर बिल जारी किया जाएगा।

सरल बिजली बिल में उपभोक्ता द्वारा देय राशि तथा राज्य शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा। पात्र हितग्राही का नाम समग्र आई.डी.में विद्युत उपभोक्ता के परिवार के सदस्य के रूप में अंकित होना अनिवार्य है, तभी उसे सरल बिजली बिल स्कीम का लाभ मिल सकेगा।

पात्र हितग्राही अपना अावेदन निकटतम विद्युत वितरण केन्द्र के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। इस स्कीम में शामिल होने की कोई अंतिम तिथि नहीं है।

ऊर्जा विभाग, प्रदेश के नागरिकों को “सरल बिजली बिल स्कीम” का लाभ लेने के लिये प्रेरित करता है। नागरिकों से इस स्कीम के तहत प्राप्त सुविधा अनुसार इस योजना को ओर कैसे लाभकारी बनाया जा सकता है, इस पर अपने विचार और प्रतिक्रियाएँ mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
50 Record(s) Found
4060

Laxmichand kushwaha 6 years 8 months ago

िबजली िवभ्ााग काे जनता के पास जाकर सरवे करना हाेगा अाैर उसके अाध्ाार पर ही िनिश्ाचत करना हाेगा िक इनकी िबजली ख्ापत काफी कम है उनकाे उसका लाभ्ा िदया जाए

420

Ravindra Chanpuria 6 years 8 months ago

बिजली बिभाग ने सभी गरीबो के बिल पेनल्टी लगाकर 1500 watt कर दिए है और 400 रीडिंग का विल देते है अब गरीब 3500 रुपये का एक महीने का विल कहाँ से भरे शिवराज सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए

139670

Saurabh baderiya 6 years 8 months ago

Saral bijli bill scheme se garib logo ko laabh dia jana achi yojna h iska laabh or sambal jesi yojnao ka laabh kaha jaye to sbhi ko mil ra h keval patra ko mile.parivaar bibhajan kr is yojana ka log garib na hote hue private sector me 30000 rs kamaane wale swa_rojagaar krne wale kusal log le rye h... Krpya yojna k sath jaanch ki muheem b ki jaye or jo isme salgn paya jata h uspr/Adhikari/krmchari sbhi pr kaarywaahi ki jaye..yojna ka laabh suchaaru roop se sbhi ko mile.
Thanks my gov

320

Dinesh Kumar 6 years 8 months ago

किसान जिसके पास अपने खेत में ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए 25-30 हजार रुपये नहीं है वह भारी भरकम (2HP मोटर के लिए तीन महीनों का TC( Temporary connection) 5200/- रुपये अदा करने मजबूर हैं उसके बावजूद उन्हें गांवों की लाइन पर तार लगाकर लम्बी दूरी पर खेतों तक कनेक्शन ले जाया जाता । ऐसऐसा कार्य जोखिम पूर्ण भी है और गांव की लाइन में पूरा वोल्टेज 220 ना हो कर 160-70 वोल्ट होता है और खेत तक बारीक तार से जाते तक 100-120 तक हो जाता है जिसकी वजह से मोटर नहीं चलती और जेब का पैसा खर्च कर फसल भी नहीं उगा पाते

320

satish dore 6 years 8 months ago

Bijli chori rokne ke liye khule taro ko change kar cable ka upyog kiya jai jise chori me kami aigi saath hai jinhe bijali bill me rahat di ke baad jo bil ki rashi hai usae artharth 200/- month ke bijli bill ko katorta se basula jai jise ke aam janta bijli Mafi ke aadi na ho sake our bijli kharch ka bhi payment aa sake.
LED Bulb ko Market me bhi sasta kiya jaye saath hai janta ko LED Bulb ke use parti jagruk kiya jai

320

Ravendra Garg 6 years 8 months ago

LED bulb कॆ प्रति लॊगॊ कॊ जाग्रुक करनॆ कि जारुरत है मुफ्त वितरन या कम मुल्य मॆ प्रदान करकॆ........

320

Kartikay Mishra 6 years 8 months ago

These kind of schemes promote corruption in the society and among the workers also. I know this because my father also faced this issue at the time of congress govt. led by Mr. Digvijay Singh. He was in MPSEB.
There was an announcement regarding free electricity. Though it had many terms and conditions, but for general public it meant everything was free. That was the time when state electricity boaed went into losses.
That was a vote bank politics and so is this.
I condemn this scheme.