You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

“सरल बिजली बिल स्कीम” से उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली बिल में राहत

Start Date: 09-08-2018
End Date: 10-09-2018

मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की ...

See details Hide details

मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की “सरल बिजली बिल स्कीम” से अब प्रदेश के नागरिक लाभान्वित होंगे। इस स्कीम के आधार पर उन सभी पंजीकृत श्रमिकों को लाभ मिलेगा, जिनका विद्युत भार एक किलोवॉट तक है। अब पंजीकृत श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति जमा नहीं करनी होगी लेकिन श्रमिक को पंजीयन क्रमांक और समग्र आई.डी. क्रमांक आवेदन पत्र में भरना होगा।

सरल बिजली बिल स्कीम के तहत श्रमिकों का कनेक्शन न होने की स्थिति में उन्हें नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। इस स्कीम का लाभ एयर कंडिशनर, हीटर और 1000 वॉट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के घरों में बल्ब, पंखा एवं टेलीविजन इत्यादि चलाने वाले उपभोक्ताओं को ही यह सुविधा प्राप्त होगी। पात्रधारी उपभोक्ता को प्रतिमाह मासिक बिल का अधिकतम 200/- रू. ही देना होगा। जहां मीटर स्थापित है, वहां मीटर रीडिंग के आधार पर बिल जारी किया जाएगा।

सरल बिजली बिल में उपभोक्ता द्वारा देय राशि तथा राज्य शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा। पात्र हितग्राही का नाम समग्र आई.डी.में विद्युत उपभोक्ता के परिवार के सदस्य के रूप में अंकित होना अनिवार्य है, तभी उसे सरल बिजली बिल स्कीम का लाभ मिल सकेगा।

पात्र हितग्राही अपना अावेदन निकटतम विद्युत वितरण केन्द्र के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। इस स्कीम में शामिल होने की कोई अंतिम तिथि नहीं है।

ऊर्जा विभाग, प्रदेश के नागरिकों को “सरल बिजली बिल स्कीम” का लाभ लेने के लिये प्रेरित करता है। नागरिकों से इस स्कीम के तहत प्राप्त सुविधा अनुसार इस योजना को ओर कैसे लाभकारी बनाया जा सकता है, इस पर अपने विचार और प्रतिक्रियाएँ mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
50 Record(s) Found
36790

Vineet panwar 6 years 8 months ago

मेरी समझ से, यह उर्जा विभाग, मध्यप्रदेश सरकार का "हर घर बिजली" के सपने को साकार करने जैसा हैं, यदि इस स्कीम को सरकार की मंशा अनुसार धरातल पर लागू किया जाता हैं, तो अवश्य ही इसके निकट और दूरगामी दोनों तरह से सकारातमक परिणाम दिख सकेंगे. विशेष रूप से दूरस्थ इलाकों में बसने वाले आदिम जाति के लोग और उनके बच्चे, जिन्हें न जाने कितने सदियों और पुश्तो से, सूरज ढलने के बाद, सुनसान जंगलों के बीच घनघोर अँधेरे के साये में रहने को मजबूर थे. मेरी समझ से, शायद, इस योजना का सबसे बड़ा और सार्थक फ़ायदा उनके लिए हैं

1340

YASH MATHUR_2 6 years 8 months ago

Use of electricity on need basis scheme. This scheme can be released with user to pre pay the actual amount of electricity to be used for 3 months at least. This will resolve mutual problems. 1. customer will be assured of particular units allotted to them. 2 Govt can utilize this prepaid amount for its un interrupted flow of electricity. 3 False bill cases will be minimized and can usage will be monitored by user as well as Govt. Deptt. suggestion yash mathur

2470

Surendra patel 6 years 8 months ago

सम्बल योजना सही है पर सरकार सम्बल की जगह सोलर योजना लाती तो और भी अच्छा होता हर घर बिजली होती और बिजली का खर्चा भी कम हो जाता

16540

Sourav Dutta 6 years 8 months ago

मेरी समझ से, यह उर्जा विभाग, मध्यप्रदेश सरकार का "हर घर बिजली" के सपने को साकार करने जैसा हैं, यदि इस स्कीम को सरकार की मंशा अनुसार धरातल पर लागू किया जाता हैं, तो अवश्य ही इसके निकट और दूरगामी दोनों तरह से सकारातमक परिणाम दिख सकेंगे. विशेष रूप से दूरस्थ इलाकों में बसने वाले आदिम जाति के लोग और उनके बच्चे, जिन्हें न जाने कितने सदियों और पुश्तो से, सूरज ढलने के बाद, सुनसान जंगलों के बीच घनघोर अँधेरे के साये में रहने को मजबूर थे. मेरी समझ से, शायद, इस योजना का सबसे बड़ा और सार्थक फ़ायदा उनके लिए हैं

320

viveks rajput 6 years 8 months ago

Respected Sir,
Aapko pehele bijli production ko badana hoga vartamaan samay me hydro procedure ke jariye bijili banayi jaati hai jise badal kar thermal, solar aur nuclear procedure se bijili utpadan karna hoga jisse bijli ki aapurti sabhi vargo ke logo ko di jaa sakati hai jo har ghar bijili ki sceame ko pura karega