रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
“मध्यप्रदेश लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम” - सुझाव दें
Start Date: 08-01-2021
End Date: 22-02-2021
मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 ...
Hide details

Vinod Kumar Mishra 4 years 4 months ago
हर उस नागरिक को EWS का प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक हैं जो इस योग्य हैं।
"इस प्रमाण पत्र को बनवाने में उप तहसील से तहसील का चक्कर लगाने में अनुमान से ज्यादा का समय बर्बाद होता हैं"।
अतः इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए कोई ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जहां एक स्थान में ही इस तरह की प्रमाण पत्र बन जाए।
सुझाव - ऑनलाइन सुविधा जिस तरह आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनाए जा रहे है ऐसी सुविधा EWS प्रमाण पत्र के लिए भी होनी चाहिए।
विनोद कुमार मिश्रा
ग्राम पारसी,पोस्ट टिकरी, जिला सीधी, पिन कोड 486669
RAHUL SONARE 4 years 4 months ago
समग्र आईडी मध्य प्रदेश के समस्त नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है किंतु समग्र आईडी में बहुत से ग्रामीण परिवारों का जानकारी गलत है जैसे नाम पिता जी का नाम जन्मतिथि जिनके कारण बहुत सी योजनाओं में उनका पंजीयन नहीं हो पाता कारण होता है आधार कार्ड और समग्र का डाटा मैच नहीं करना मेरा अनुरोध है कि समग्र शुद्धिकरण या संशोधन जैसा हम एक अभियान चलाएं जिसमें जो भी जानकारियां गलत है जो भी जन्मतिथि गलत है अभी नाम गलत है वह सही हो
राहुल सोनारे
ग्राम-सालई पोस्ट केसुन जिला खंडवा 450551
hemant.lodhi@mp.gov.in 4 years 4 months ago
समग्र id बनाना,संसोधन आदि सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग अंतर्गत सेवा लोक सेवा में अधिसूचित की जा सकती है।
इसके अतिरिक्त श्रम विभाग की संबल योजना को भी शामिल किया जाना उचित होगा।
जन्म/मृत्यु के 1 वर्ष के अंदर पंजीयन हेतु निकाय की अनुमति हेतु आवेदन भी इस अधिनियम अंतर्गत योजना एवं सांख्यकी विभाग अंतर्गत अधिसूचित की जानी चाहिए।
हेमंत सिंह
फुटेरा कला,तह बटियागढ़,ज़िला दमोह मप्र 470673
user 4 years 4 months ago
क्या मैं मेरा बैंक खाता चेंज करा सकता हूँ
pramod pandey 4 years 4 months ago
bahut hi acha kaya hai grameen chetra me susasan ka acha kadam hai
pramod pandey 4 years 4 months ago
मध्यप्रदेश शासन की एक सुशासित पहल है इस पहल से आमनागरिक को
अपने जरूरी दस्तावेज बनवाने मे आसानी रहती है इसका
विस्तार ग्रामीण इलाके मे भी होना चाहिए
smvishwakarma 4 years 4 months ago
कई सारी योजनाओं का शुभारंभ हों, रहा है जो की अच्छी बात है, लेकिन योजनाओ का प्रचार प्रसार उसी प्रकार से हो जिस प्रकार से वोटिंग के समय अपनी सरकार का होता है,
सारी ऑनलाइन सर्विसेस के पोर्टल को ठीक किया जाये की जिस कार्य के लिए उसे बनाया गया है, उस कार्य को सही समय पर किया जाये|
सर्वर डाउन का दिलासा न दिया जाये.
Ramlal Pateliya 4 years 4 months ago
मध्य प्रदेश में सुशासन सेवा लागू होने से आम जनता को काफी हद तक राहत मिली है, लेकिन इसमें भी कहीं कुछ खामियां हैं। यदि इसे प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक एक आपरेटर नियुक्त कर ग्रामीण नागरिकों को उनके नजदीक ये सेवा उपलब्ध कराई जाए तो यह बहुत अच्छी पहल हो सकती हैं और इसमें भ्रष्टाचार की भी बहुत कम संभावना होगी।
RameshwarPrasadRajak 4 years 4 months ago
मध्यप्रदेश शासन की एक सुशासित पहल है इस पहल से आमनागरिक को
अपने जरूरी दस्तावेज बनवाने मे आसानी रहती है इसका
विस्तार ग्रामीण इलाके मे भी होना चाहिए जिससे ज्यादा से
से ज्यादा आशिकसित लोगो को फायदा हो क्योंकि ंप ऑनलाइन बाले
इन लोगो से काफ़ी पैसे लेते है इन दस्तावेज बनबाने के लिए इस बात पर ध्यान दे
Shravan Kumar Sahu CSC VLE DADAR 4 years 4 months ago
Superb