You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

“मध्यप्रदेश लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम” - सुझाव दें

Start Date: 08-01-2021
End Date: 22-02-2021

मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 ...

See details Hide details

मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 लागू किया। इस कानून के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार ने नागरिक सेवाओं में सुधार और उनकी प्रदाय प्रक्रिया बेहतर करने की दिशा में श्रेष्ठ पहल की है और वर्तमान में 426 लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से 561 अधिसूचित सेवाएं नागरिकों को मिल रही हैं।

लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा वर्तमान में लोक सेवा केंद्रों पर लोक सेवा गारंटी, समाधान एक दिन, राजस्व, एमपी ऑनलाइन, CSC, आधार कार्ड बनाना एवं सुधार, आयुष्मान कार्ड बनाने की सेवाएं संचालित की जा रही हैं तथा नागरिक सेवाओं का सरलीकरण कर व्हाट्सअप और चैटबॉट के द्वारा भी सुविधा प्रदान की गई हैं।

इस संदर्भ में 'राज्य लोक सेवा अभिकरण', मध्यप्रदेश शासन, निम्नलिखित बिंदुओं पर आपके सुझाव आमंत्रित करता है:

1. लोक सेवा गारंटी क़ानून अंतर्गत वर्तमान अधिसूचित 561 सेवाओं के अलावा अन्य ऐसी सेवा जिसे कानून के अंतर्गत लाया जा सकता है।

2. सेवाओं को प्राप्त करने के लिये, उनका सरलीकरण कैसे किया जा सकता है।

3. लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में नवाचार हेतु सुझाव।

अपने सुझाव 21 फरवरी 2021 तक साझा करें। अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
182 Record(s) Found

Rama Nand Pathak 4 years 8 months ago

सभी प्रकार की NOCपे एक निशिचित समय मे जबाब देना होगा कार्यक्रम की NOC के लिए तो सूचना मात्र से ही कार्यक्रम की अनुमति मना जय सारे विभाग कार्यक्रम में रह करअनापत्ति दे कानून या आदेश दे करप्सन खत्म होगा

Rama Nand Pathak 4 years 8 months ago

आने वालों लोगो को सम्मान देना व स्वगत करना जैसा प्राइवेट कम्पनियो में होता है इसके लिए शक्ति की जरूरत है कर्मचारियों के ब्यवहार में

HEMANT WARKADE 4 years 8 months ago

लोक सेवा केंद्र में विगत 8,10 वर्षो से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जाय 5000 घर नही चलता साहब कृपया इस ओर भी ध्यान दें ।

suraj 4 years 8 months ago

लोक सेवा मे पहले से जो विभागो अधिसुचित सेवाए है , उनको इस सेवा के माधम से शीघ चालू हो समसत विभागो की सेवाए

Rama Nand Pathak 4 years 8 months ago

पुलिस को जिम्मेदारी दी कि घटिया नकली सामान अगर उनके क्षेत्र में बिक रहा तो वो ही जिम्मेदार होंगे इसके बड़े रिजल्ट मिलेंगे सुधार जनता स्वयम देखेगी

Rama Nand Pathak 4 years 8 months ago

एक ही कार्ड पे सारी योजनाओ को स्वत् जनता को प्राप्त होजाय विशेष जो सरकार देना चाहती उसके लिए कहि जनता को जान न हो