रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
“मध्यप्रदेश लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम” - सुझाव दें
Start Date: 08-01-2021
End Date: 22-02-2021
मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 ...
Hide details

anilsonekar 4 years 8 months ago
CM helpline मे नाम को वेरीफाई करने के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। न कि मोबाईल नम्बर का ।
Rohit Yadav 4 years 8 months ago
जो क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मिलकर बनती है । यह वर्ष भर में कम से कम एक बैठक करती है । यह सभा ही ”टाउन” के स्थानीय शासन की देखभाल हेतु क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाये रखना ।
(2) न्यायिक प्रशासन की देखभाल ।
(3) सार्वजनिक निर्माण और सुविधाओं की बहाली ।
(4) कृषि और सहकारिता संबंधी कार्य ।
(5) शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि सामाजिक सेवाएं ।
(6) नियोजन संबंधी कार्य ।
(7) परिधि निर्माण ।
Ajay malviya 4 years 8 months ago
यह योजना 2 फरवरी 2006 को 200 जिलो शुरू की गई जिसे 2007-2008 में अन्य 130 जिलों में विस्तारित किया गया और 1 अप्रैल 2008 तक अतः भारत के सभी 593 जिलों में इसे लागू कर दिया गया
Khushyalmanker 4 years 8 months ago
CM helpline investigation not proper by tehsil level officers.
Ratna wadhwani 4 years 8 months ago
Mera bharat mahan
IGXXXXXXFD 4 years 8 months ago
लोक सेवा मे पहले से जो विभागो अधिसुचित सेवाए है , उनको इस सेवा के माधम से शीघ चालू हो समसत विभागो की सेवाए
IGXXXXXXFD 4 years 8 months ago
लो
Rakesh Rana 4 years 8 months ago
यह योजना 2 फ़रवरी 2006 को 200 जिलों में शुरू की गई, जिसे 2007-2008 में अन्य 130 जिलों में विस्तारित किया गया और 1 अप्रैल 2008 तक अंततः भारत के सभी 593 जिलों में इसे लागू कर दिया गया।
KamleshDhope 4 years 8 months ago
लोक सेवा जैसे राजस्व संबंधी कोई भी कार्य बगैर घुस दिए नहीं हॉट, साथ ही तहसीलदार के काम के घंटे यानी उनके अपनी सीट पर बैठने के साथ ही दिन भर में कितना काम किया इसे देखने वाला कोई ईमानदार व्यक्ति होना चाहिए। सबसे भ्रष्ट विभागों में से एक ये भी है। वर्तमान सरकार से ये आशाएं थी कि भ्रष्टाचार बंद होगा, लेकिन ये और भी बढ़ गया है।
d d tiwari 4 years 8 months ago
खादी ग्रामोद्योग ने बनाया गोबर से प्राकृतिक पेण्ट ,गौ मूत्र से बने दबाये ,गांधीजी के सिद्धांतो पर हो ग्रामीण विकास गांव को आत्मनिर्भर बनाये सरकार।
जैविक मध्यप्रदेश बनाया २०११मे किन्तु जैविक खाद को नहीं मिला प्रोत्साहन आगे नहीं हुआ काम सब्सिडी लागु कराये।
आबारा पशुओ की जिम्मेदारी दे पंचायतो , व नगरीय निकायों को गौ शाला एवं कचरा प्रवंधन देगा स्थानीय रोजगार । ,
गाय का गोवर है कच्चा मॉल,बनाये गो चिकत्सालयसाबुन ओषिधि ,वर्मी कम्पोस्ट व कचरा प्रवंधन ,धार्मिक उपयोग पर हो विचार।