You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए?

Start Date: 13-07-2020
End Date: 31-10-2020

अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी-बारात, मेले, धार्मिक स्थलों पर होने ...

See details Hide details

अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी-बारात, मेले, धार्मिक स्थलों पर होने वाले आयोजनों में, फसलों को लाते-ले जाते समय असुरक्षित तरीके से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बड़ी संख्या में बैठ कर आवागमन करते हैं। वर्तमान समय में प्रवासी मजदूर भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने घरों तक पहुंचने के लिए किसी भी संभावित माध्यम का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण कुछ दुर्घटनाएं भी हुईं हैं।

निश्चित ही जीवन की हानि सबसे बड़ी हानि है, ऐसे में यह जरूरी है कि ऐसे उपाय किए जाएं जिससे ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके, साथ ही लोगों की सुरक्षा भी की जा सके।

राज्य सड़क सुरक्षा सेल सभी नागरिकों को इस विषय पर अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित करता है।
♦ चालक को किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?
♦ ऐसे में नागरिकों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

पीटीआरआई, पु.मु. भोपाल, द्वारा प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु समय-समय पर विशेष अभियान संचालित किये गए है।

सड़कों पर आवागमन कर रहे लोगों के लिए सर्वोत्तम व्यवस्था स्थापित करने हेतु अपने विचार हमसे साझा करें। अपने सुझाव के साथ अपना नाम और अपने शहर / जिले का नाम लिखना ना भूलें।

हमें इस स्थिति को बेहतर बनाने में आपका सकारात्मक सहयोग चाहिए। आप से यह भी अनुरोध है कि अपनी अन्य शिकायतों को दर्ज करने के लिए कृपया इस माध्यम का उपयोग न करें।

All Comments
Reset
174 Record(s) Found

Dr Gajanan Malviya 5 years 2 months ago

All the tractor trolleys should have proper tail lights and indicator lights in place.
Generally tractor drivers drive it very fast even on turns. it should be avoided.
There should be no over loading.
Someone should accompany the tractor driver as helper who can guide him about the traffic condition behind the tractor.
Only trained driver should be allowed to drive a tractor.
All the trolleys should be properly painted with appropriate marks/signal on it, so that it is visible to others.

Manisha Dhurve 5 years 2 months ago

ट्रली का उपयोग समान ढोने कृषी कार्य के लिए ही किया जाए। सीमित संख्या मे ही लोगो को बैठने की अनुमति होना चाहिऐ।

sachin mewada 5 years 2 months ago

ट्रैक्टर ट्रॉली में होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सबसे पहले उनके अंदर बैठने वाले लोगों की संख्या को एक सीमा होनी चाहिए
ट्रैक्टर की गति पर आवश्यक रोक होनी चाहिए tractorप्रवेश उचे स्थानों और आदि ऐसी सभी जगहों पर निषेध होना चाहिए

dipak karma 5 years 2 months ago

इस प्रकार की दुर्घटना से बचाने के लिए हमे एक वाहन मे एक rule बनाना चाइये जिससे वाहन चालक के मन मे भय बना रहे तथा वो इस दुर्घटना से सदेव दूर रहे समाज भी सुरक्षित रहे
2)तथा yese सेंसर हो जो कि vahan की तेज रफ्तार पर ऑटो ऐक्टिव हो जाए और vahan चालक vahan को जल्दी ही नियंत्रित कर ले