You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए?

Start Date: 13-07-2020
End Date: 31-10-2020

अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी-बारात, मेले, धार्मिक स्थलों पर होने ...

See details Hide details

अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी-बारात, मेले, धार्मिक स्थलों पर होने वाले आयोजनों में, फसलों को लाते-ले जाते समय असुरक्षित तरीके से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बड़ी संख्या में बैठ कर आवागमन करते हैं। वर्तमान समय में प्रवासी मजदूर भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने घरों तक पहुंचने के लिए किसी भी संभावित माध्यम का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण कुछ दुर्घटनाएं भी हुईं हैं।

निश्चित ही जीवन की हानि सबसे बड़ी हानि है, ऐसे में यह जरूरी है कि ऐसे उपाय किए जाएं जिससे ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके, साथ ही लोगों की सुरक्षा भी की जा सके।

राज्य सड़क सुरक्षा सेल सभी नागरिकों को इस विषय पर अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित करता है।
♦ चालक को किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?
♦ ऐसे में नागरिकों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

पीटीआरआई, पु.मु. भोपाल, द्वारा प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु समय-समय पर विशेष अभियान संचालित किये गए है।

सड़कों पर आवागमन कर रहे लोगों के लिए सर्वोत्तम व्यवस्था स्थापित करने हेतु अपने विचार हमसे साझा करें। अपने सुझाव के साथ अपना नाम और अपने शहर / जिले का नाम लिखना ना भूलें।

हमें इस स्थिति को बेहतर बनाने में आपका सकारात्मक सहयोग चाहिए। आप से यह भी अनुरोध है कि अपनी अन्य शिकायतों को दर्ज करने के लिए कृपया इस माध्यम का उपयोग न करें।

All Comments
Reset
174 Record(s) Found

Sahbag 5 years 1 month ago

Dosto me bhi gaon se hi hu . Mene dekha hi he ki kisi bhi dharmik ya sadi vivah ya kuch bhi ese manglik karyo me trekter trali me log ese bethate he jahse kahi par sona ya chandi gada ho . Or esi ki vajah se logo ki sankhiya jyada hoti he or kisi choti si galti me aapani jaan gava bethate he meri to bhai yahi salah he ki aap kisi logo se bhari vahano me na baithe hamare haya abhi 2 year ek esi hi choti shi ghatana me 9 logo ki jaan gayi thi ok thankyou

Pawan Prajapati 5 years 1 month ago

नमस्कार , हमने देखा है की आज भी यदि गाव मे किसी की भी शादी होती है तो पूरा परिवार बारात जाने को उमड़ पड़ता है , ओर यही नहीं वह बच्चो को भी ले जाते है ओर बुड़ो बड़ो को भी ले जाते है लेकिन केसे ले जाना है ओर किस प्रकार से अनुमति होना चाहिए यह नहीं होता यदि मेरा विचार मनाए तो जिस भी व्यति के यह मांगलिक कार्य हो उसको एक लिस्ट आदि बनाना चाइए ओर साधन रूपी यदि ट्राली आदि करते हो तो उस मार्ग को पूर्व मे सुनिश्चित करना चाहिए की यदि मेन रोड के अलावा कही ज्यादा टाफीक नहीं हो वही से ले जाना उचित मार्ग हो ।

Buddhasen Patel 5 years 1 month ago

श्रीमान सीएम सर ट्रेक्टर ट्राली से दुर्घटना का मुख्य कारण अनट्रेंड ड्राइवरों के द्वारा ट्रेकटरो का चलाना । सभी लोग सोचते है की पुलिस कभी ट्रेक्टर की जांच एंड चलान नहीं बनाएगी इसलिया अधिकतर लोग चलाने मै सेफ्टी की अनदेखी करते हैं जो दुर्घटना की मुख्य वजह है । पुलिस को आदेशित किया जाए की ट्रेक्टर के ड्राइविंग की जांच बराबर की जाए भले चलान ना बनाया जाए । परंतु जांच स्ट्रिकली की जाए दुर्घटना 50% डायरेक्ट कम हो जाएगी। अनिल बुद्धसेन पटेल Jio Mart अपना किराना स्टोर देवास

Umakant Dubey 5 years 1 month ago

दुर्घटना से बचाव के लिए आवश्यक है की यातायात पुलिस के लिए आवश्यक रूप से निर्देश दिए जाएं ऐसे ही असुरक्षित वाहनों को रोका जाए एवं इनकी जानकारी संधारित की जाए ताकि भविष्य में ऐसे वाहन सुरक्षित तरीके से चलाया जाए जा सके साथी स्कूलों कालेजों में इस बात की शिक्षा भी दी जाए की ट्रैक्टर ट्राली अवैध वाहन इस तरह से कितना चलाए जाएं सख्त नियम बनाए जाएं

Mamata Suryac 5 years 1 month ago

अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी बारात मि
ले धार्मिक
स्थान पर होने वाले आयोजनों में फसलों लाते ले जाते असुरक्षित
तरीके से ट्रैक्टर ट्रॉलीयों मैं बड़ी संख्या में बैठकर आवागमन करते हैं
वर्तमान समय में प्रवासी मजदूर भी अपनी जान जोखिम में
डालकर अपने घरों तक पहुंचने
के लिए किसी भी संभावित माध्यम का प्रयोग करते हैं
जिसके कारण कुछ दुर्घटना भी हुई है निश्चित ही जीवन की बड़ी हानि है