रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए?
Start Date: 13-07-2020
End Date: 31-10-2020
अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी-बारात, मेले, धार्मिक स्थलों पर होने ...
Hide details










Pranjal Garg 5 years 1 month ago
even under age childerens are driving tractors without a license and not having the qualified age. Policed should have a check on them and should fine them. Because, in a accident it causes more deaths then a bike.
Pranjal Garg 5 years 1 month ago
1. Most people drive tractor just because it is simple without having driving license. So, driving
2. License is imporatnt for vehicles and police should check the driver.
3. Also, when the trolley had more than 10 + 5(on tractor) person in it. They will be booked and fined Rs. 500. rush Driving
5. Tractor and trolly should be marked with radium so it can easily be seen from dstance.
Its time take tractor- trolly under the law and police should allowed to ask for challan of it.
Vivek 5 years 1 month ago
आवासीय इलाकों के मार्ग में रात में टेकटर की आवाजाही में तत्काल परतिबनध लगाना चाहिये ताकि लोग चैन से सो सके।
Tarun Sharma 5 years 1 month ago
हमेशा चलाने वाले सादियो मे निंद पुरि नहि कर पाते ह ओर हर व्य्क्ति जल्दि करता ह घर जाने कि नशे से ज्यदा खतरनाक ह् निंद नहि लेना ट्रैक्टर चलाने वाले को कमसे कम 8घंते सोना चहिये
Pankaj Uikey 5 years 1 month ago
रोजाना खबरों के लिए यह जाए :- https://www.aajkitaajakhabar.online
मैं रोजाना खबरों में पड़ता हु इन दुर्घटनाओं के बारे में जिससे मुझे बहुत दुख होता है कि किसी के साथ ऐसा हादसा हो गया अधिकतर मैने देखा है ट्रैक्टर चालक को जो कि सराबी होते है और वो सही ढंग से ट्रैक्टर नही चला पाते आवश्यकता से अधिक भर ट्राली में होता है और उससे अत्यधिक गति में चलाया जाता है इन चीज़ों का ध्यान रखे और सावधानी पूर्वक चलाये तो बहोत हादसे काम हो जाएंगे
Rahul Kushwah 5 years 1 month ago
इन उपायों से ट्रैक्टर और ट्राली से सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओ पर बहुत हद तक रोक लगाई जा सकती है।
नाम- राहुल कुशवाह
शहर- गंज बासौदा
SUDARSHAN SOLANKI 5 years 2 months ago
सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली से होने वाली दुर्घटनाओं से ऐसे बचे
https://sudarshansarticles.blogspot.com/2020/09/blog-post_7.html
लिंक पर क्लिक कर पढ़े.
सुदर्शन सोलंकी
79, शिक्षक कॉलोनी, मनावर, धार
Yuvraj Mewada 5 years 2 months ago
ट्रेकगांवों के लिए ट्रेक्टर-ट्रॉली यातायात एवं कृषि का प्रमुख साधन है तथा इस पर रोक लगाना तो मुमकिन नहीं है पर इसके लिए हम एक तरीका अपना सकते हैं जिससे की सड़क दुर्घटना को रोका जा सके जैसे की हम सभी किसान भाइयो एवं ट्रैक्टर ड्राईवर को एक बैठक बुलाकर यातायात के नियम समझाये ओर उनको ड्राइविंग लाइनसेन्स जरूरी रूप से बन बाने का बोले ओर उन्हे यातायात के नियम पालन ना करने पर जुर्माना एवं सजा का प्रावधान करे जिससे सभी ट्रैक्टर ड्राईवर नियम कानून का पालन करे
Yuvraj Mewada 5 years 2 months ago
प्रदेश में बिना लाइसेंस ट्रैक्टर चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिले में ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही से वाहन दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं और चालकों के पास लाइसेंस नहीं हैं। ऐसे चालकों चिह्नित कर बिना लाइसेंस ट्रैक्टर चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश परिवहन विभाग ने जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए।
शहरी इलाकों की तुलन
Amit sen 5 years 2 months ago
ट्रेक्टर ट्राली समान लाने लेजाने के लिए है, और किसान कि सुविधा के लिए है इसलिए इसमें यात्री को नहीं बैठाये और ना हि बैठे ट्राली में!
अगर ट्राली में कोई बैठता है तो सावधानी रखे ट्राली के किनारे नहीं बैठे और ट्रेक्टर ड्राइवर को को धीमी गति से चलाना चाहिए|