You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

सोशल मीडिया के जरिये शिकार हो रही महिलाओं को बचाने के संबंध में सुझाव भेजें

Start Date: 28-12-2019
End Date: 18-02-2020

विशेष पुलिस महानिदेशक, राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश ...

See details Hide details

विशेष पुलिस महानिदेशक, राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश नागरिकों से अपील करते है कि वह सोशल मीडिया के द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के संबंध में अपने सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें। नागरिकों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव साइबर स्पेस में महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने में काफी हद तक सफल साबित हो सकते हैं।

इस डिजिटल युग में इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहद सुविधाजनक बनाया है, लेकिन इसके नकारात्मक प्रभाव भी सामने आ रहे हैं। इंटरनेट का उपयोग करने वाली लगभग 80 फीसदी महिलायें/लडकिया किसी न किसी प्रकार से साइबर क्राइम का शिकार हो रही हैं। साइबर अपराधी महिलाओं की कमजोर प्रकृति का लाभ उठाते हैं, जिसके कारण महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। डिजिटल रूप से जुड़ी इस दुनिया में महिलायें हर दिन दुर्व्यवहार, धमकी और साइबर स्टाकिंग का शिकार बनती हैं।

निम्नलिखित तरीकों से महिलायें हो सकती हैं सोशल मीडिया और साइबर अपराध की शिकार :-

● गोपनीय सामग्री शेयर करना।
● अश्लील सामग्री प्रकाशन के शिकार।
● अनजान / अविश्वसनीय लोगों से बात करना।
● फेक प्रोफाइल बनाना और चैट करना।
● फोटो मॉर्फिंग करना - गलत फोटो का प्रयोग करना।
● सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड को हैक करना।
● फेसबुक और वॉटसएप द्वारा ऑनलाइन फर्जीवाड़े के झांसे में आना।
● फिशिंग लिंक द्वारा मालवेयर और वायरस भेजना।
● फर्जी लॉटरी के लालच में आना।

महिलाओं के अतिरिक्त कॉलेज / स्कूल के छात्र भी इंटरनेट पर उपस्थित सोशल मीडिया के माध्यम से स्टॉकिंग और चाइल्ड ग्रूमिंग आदि के शिकार हो जाते हैं। अतः इन सबसे बचने के लिए राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश आपके विचार आमंत्रित करता है ताकि समाज को एक नई दिशा प्रदान की जा सके।

भारत सरकार द्वारा सूचना, सुरक्षा, शिक्षा और जागरुकता (आइएसईए) परियोजना में आम लोगों में जागरुकता बढ़ाने और महिलाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रखने के लिए साइबर सुरक्षा के दिशा-निर्देश तैयार किये गए हैं। इन दिशा-निर्देशों का पालन करके महिलायें खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही अपनी साथी महिलाओं को भी जागरुक बना सकती हैं।

आइये हम सब मिलकर ‘खुद को और राष्ट्र को सुरक्षित बनायें’!

All Comments
Reset
78 Record(s) Found

Rajlalan Patel 5 years 10 months ago

किसी अजनबी को रिक्वेस्ट ना भेजें
फेक आई डी ना बनाए
व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें
अजनबी का रिकवेस्ट स्वीकार न करें
लोगों की मनोबृत्ति में परिवर्तन लाकर अपराध को रोका जा सकता है

Shubham Jain Barkhedawala 5 years 10 months ago

पुलिस थाना शिकायत पंजीयन मे आनाकानी करते है जिससे की महिलाए व आम नागरीक शिकायत कराने से भी डरती है, शिकायत करना मानो खुद मुसीबत मे पड़ना। पुलिस को एसा वातावरण देना चाहिए की आम नागरीक पुलिस के पास आने से हिचकिचाये न व खुल कर बिना परेशान हुए अपनी परेशानी व शिकायत बता सके ।

Nitin Kumar Patel 5 years 10 months ago

महिलाओं में जागरूकता लानी होगी कि इसे कोई भी मामले आते है तो बिना किसी हिचक के पुलिस स्त्ततिओन में शिकायत दर्ज कराये | रही बात पुरुष वर्ग कि में भी एक पुरुष हु और ये कह सकता हु कि मुझे नहीं लगता कि बिना किसी सख्त कार्यवाही या सजा के इसे रोका जा सकता है आजकल लोग फर्जी आइ डी बनाकर परेशान करते है आप इसमें क्या केर सकते है कुछ नहीं एक कठोर सजा ही इसका अद्वितीय उपाय हो सकता है विकास और विनाश एक ही सिक्के के दो पहलु है सर ये सब उसी का नतीजा है आप पहले और आज के ज़माने कि तुलना अछि तरह कर सकते है |

Tarun Gangwar 5 years 10 months ago

For digital safety of women in internet is the hand of women itself. They are not too much engaged in social media and limited participating in the some type of survey.
In social media platforms women not share their location except their family members.
Don't use other mobile for their personal work.

Deepak 5 years 10 months ago

सोशल मीडिया आज की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसके बिना अब शायद जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है लेकिन समय के शायद इसके बहुत नकारात्मक प्रभाव समाज पर पड़े जो समाज को गंदा ही इसे दुषित भी कर रहा है जिसके लिए हमें कठोर कदम उठाने होगें आज भारत में बहुत ज्यादा पोर्न साइड चल रही हैं जिनपर भारत सरकार तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और साथ महिलाओं को भी सतर्क होना चाहिए अगर कोई उन्हें अश्लील मैसेज भेजता है तो उन्हें उसकी शिकायत तुरंत अपने नजदीक थाने में करवानी चाहिए जिससे समय रहते उस पर कार्रवाई हो

Vikash Kumar Pandey 5 years 10 months ago

Social media is an important part of today's life,
Every Women should keep in mind that they should not put status on social media that where they are, what they are doing, where they are traveling etc. To be on safer side they should keep their personal information secret and should publish it.

abhishek yadav 5 years 10 months ago

सोशल मीडिया आज की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसके बिना अब शायद जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है लेकिन समय के शायद इसके बहुत नकारात्मक प्रभाव समाज पर पड़े जो समाज को गंदा ही इसे दुषित भी कर रहा है जिसके लिए हमें कठोर कदम उठाने होगें आज भारत में बहुत ज्यादा पोर्न साइड चल रही हैं जिनपर भारत सरकार तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और साथ महिलाओं को भी सतर्क होना चाहिए अगर कोई उन्हें अश्लील मैसेज भेजता है तो उन्हें उसकी शिकायत तुरंत अपने नजदीक थाने में करवानी चाहिए जिससे समय रहते उस पर कार्रवाई हो

Arti Kumari 5 years 10 months ago

My suggestion are few general things that Every Women should keep in mind that they should not put status on social media that where they are, what they are doing, where they are traveling etc. To be on safer side they should keep their personal information secret and should publish it.