You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

सोशल मीडिया के जरिये शिकार हो रही महिलाओं को बचाने के संबंध में सुझाव भेजें

Start Date: 28-12-2019
End Date: 18-02-2020

विशेष पुलिस महानिदेशक, राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश ...

See details Hide details

विशेष पुलिस महानिदेशक, राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश नागरिकों से अपील करते है कि वह सोशल मीडिया के द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के संबंध में अपने सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें। नागरिकों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव साइबर स्पेस में महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने में काफी हद तक सफल साबित हो सकते हैं।

इस डिजिटल युग में इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहद सुविधाजनक बनाया है, लेकिन इसके नकारात्मक प्रभाव भी सामने आ रहे हैं। इंटरनेट का उपयोग करने वाली लगभग 80 फीसदी महिलायें/लडकिया किसी न किसी प्रकार से साइबर क्राइम का शिकार हो रही हैं। साइबर अपराधी महिलाओं की कमजोर प्रकृति का लाभ उठाते हैं, जिसके कारण महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। डिजिटल रूप से जुड़ी इस दुनिया में महिलायें हर दिन दुर्व्यवहार, धमकी और साइबर स्टाकिंग का शिकार बनती हैं।

निम्नलिखित तरीकों से महिलायें हो सकती हैं सोशल मीडिया और साइबर अपराध की शिकार :-

● गोपनीय सामग्री शेयर करना।
● अश्लील सामग्री प्रकाशन के शिकार।
● अनजान / अविश्वसनीय लोगों से बात करना।
● फेक प्रोफाइल बनाना और चैट करना।
● फोटो मॉर्फिंग करना - गलत फोटो का प्रयोग करना।
● सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड को हैक करना।
● फेसबुक और वॉटसएप द्वारा ऑनलाइन फर्जीवाड़े के झांसे में आना।
● फिशिंग लिंक द्वारा मालवेयर और वायरस भेजना।
● फर्जी लॉटरी के लालच में आना।

महिलाओं के अतिरिक्त कॉलेज / स्कूल के छात्र भी इंटरनेट पर उपस्थित सोशल मीडिया के माध्यम से स्टॉकिंग और चाइल्ड ग्रूमिंग आदि के शिकार हो जाते हैं। अतः इन सबसे बचने के लिए राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश आपके विचार आमंत्रित करता है ताकि समाज को एक नई दिशा प्रदान की जा सके।

भारत सरकार द्वारा सूचना, सुरक्षा, शिक्षा और जागरुकता (आइएसईए) परियोजना में आम लोगों में जागरुकता बढ़ाने और महिलाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रखने के लिए साइबर सुरक्षा के दिशा-निर्देश तैयार किये गए हैं। इन दिशा-निर्देशों का पालन करके महिलायें खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही अपनी साथी महिलाओं को भी जागरुक बना सकती हैं।

आइये हम सब मिलकर ‘खुद को और राष्ट्र को सुरक्षित बनायें’!

All Comments
Reset
78 Record(s) Found

Tarun Gangwar 5 years 10 months ago

Today internet is very good thing if we use this in proper manner but sometimes it creates adversity in our life if we are not use the technology in proper means.
So here I give some suggestions which are beneficial to everyone
1. Never capture the personal moment in phone
2. Never share enformative data in phone it creates bag in your mobile and the bags slowly- slowly read the activities of your mobile
3. For personal things use Incognito mode it is safe
4

narendra nema 5 years 11 months ago

सख्त कानून व्यवस्था और त्वरित कार्रवाई से और महिला अत्याचार महिलाओं की सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिस कर्मियों को तत्काल कार्यवाही करने के साथ महिला सम्मान करना होगा जिससे महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने का काम किया है

Naman Shrivastava 5 years 11 months ago

Preventive measures:
1. Cyber literacy awareness programs through school curriculum or NGOs or Government agencies.
2. Before issuing IDs for any social site platform or bank, candidate have to saw a video or attempt a quiz to understand the fraud and risks.
3. promote reporting of such crimes.

Curative:
1.strict cyber laws.
2. call centers to report crimes immediately.

ankit mukati 5 years 11 months ago

जिस प्रकार कोई भी राष्ट्र विरासत में मिली हुई जाती, धर्म या जातीयता के द्वारा पहचाना जाता — वह सोशल मीडिया, और सिर्फ भारत में ही नहीं — उन आवाज़ों से भर गया है, जो बहुमत से अधीनता और उसे आत्मसात करने की माँग करती हैं।

Raaj Gupta 5 years 11 months ago

बहुत ही सरल उपाय है की सभी महिलाओं और बच्चियों को हर एक माध्यम जैसे की स्कूल, कालेज, टेलीविज़न व अखबार के माधयम में एक छोटे से प्रचार के माध्यम से फेक सोशल मीडिया पे फेक अकाउंट की पहचान करने को कहा जाये. अगर संभव हो तो महिलाये अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अजनबियों से मित्रता करने से बचे. साथ ही साथ प्रत्येक पिता और माता को चाहिए की वो अपने बच्चियों के हर एक गतिविधि पर नजर रक्खे, जब भी वे इंटरनेट का इस्तेमाल करे.
https://www.lyricsmantra.in/