You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

सोशल मीडिया के जरिये शिकार हो रही महिलाओं को बचाने के संबंध में सुझाव भेजें

Start Date: 28-12-2019
End Date: 18-02-2020

विशेष पुलिस महानिदेशक, राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश ...

See details Hide details

विशेष पुलिस महानिदेशक, राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश नागरिकों से अपील करते है कि वह सोशल मीडिया के द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के संबंध में अपने सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें। नागरिकों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव साइबर स्पेस में महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने में काफी हद तक सफल साबित हो सकते हैं।

इस डिजिटल युग में इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहद सुविधाजनक बनाया है, लेकिन इसके नकारात्मक प्रभाव भी सामने आ रहे हैं। इंटरनेट का उपयोग करने वाली लगभग 80 फीसदी महिलायें/लडकिया किसी न किसी प्रकार से साइबर क्राइम का शिकार हो रही हैं। साइबर अपराधी महिलाओं की कमजोर प्रकृति का लाभ उठाते हैं, जिसके कारण महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। डिजिटल रूप से जुड़ी इस दुनिया में महिलायें हर दिन दुर्व्यवहार, धमकी और साइबर स्टाकिंग का शिकार बनती हैं।

निम्नलिखित तरीकों से महिलायें हो सकती हैं सोशल मीडिया और साइबर अपराध की शिकार :-

● गोपनीय सामग्री शेयर करना।
● अश्लील सामग्री प्रकाशन के शिकार।
● अनजान / अविश्वसनीय लोगों से बात करना।
● फेक प्रोफाइल बनाना और चैट करना।
● फोटो मॉर्फिंग करना - गलत फोटो का प्रयोग करना।
● सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड को हैक करना।
● फेसबुक और वॉटसएप द्वारा ऑनलाइन फर्जीवाड़े के झांसे में आना।
● फिशिंग लिंक द्वारा मालवेयर और वायरस भेजना।
● फर्जी लॉटरी के लालच में आना।

महिलाओं के अतिरिक्त कॉलेज / स्कूल के छात्र भी इंटरनेट पर उपस्थित सोशल मीडिया के माध्यम से स्टॉकिंग और चाइल्ड ग्रूमिंग आदि के शिकार हो जाते हैं। अतः इन सबसे बचने के लिए राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश आपके विचार आमंत्रित करता है ताकि समाज को एक नई दिशा प्रदान की जा सके।

भारत सरकार द्वारा सूचना, सुरक्षा, शिक्षा और जागरुकता (आइएसईए) परियोजना में आम लोगों में जागरुकता बढ़ाने और महिलाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रखने के लिए साइबर सुरक्षा के दिशा-निर्देश तैयार किये गए हैं। इन दिशा-निर्देशों का पालन करके महिलायें खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही अपनी साथी महिलाओं को भी जागरुक बना सकती हैं।

आइये हम सब मिलकर ‘खुद को और राष्ट्र को सुरक्षित बनायें’!

All Comments
Reset
78 Record(s) Found
5890

Aditya Shastri 4 years 2 months ago

Hello Team,
the fiter must be from both sides media as well as peoples.Tried to report content n number of times but there filters or algorithms are not quite effective & work on how much peoples are connected .if there are lot of subscribers they will not delete content.Also specific searches related to specific word must be blocked. i guess this helps a lot.

68000

Jitendra Singh Rajpoot 4 years 2 months ago

सोशल मीडिया के जरिये शिकार हो रही महिलाओं को बचाने के संबंध में mere ye sunae he ki,21 century chal rahi he.शासन भी सबको जागरूक कर रही है।महियलाओ को बिना सोचे समझे कभी भी किसी पे विस्वास नही करना चाहिए।और उनको भावुक तो बिल्कुल नही होना चाहिए।हमेसा धैर्य और विवेक से कदम उठाना चाहिए,कोई भी किसी की भी रिक्वेस्ट या उनसे बात नही करनी चाहिए।आप खुद आगे राह कर उनसे बात करोगी या उनको मौका दोगी तो वो ऐसा करेंएँगे ही ।जैसे ही आपको किसी व्यक्ति पे संदेह हो तो,उससे सोशल मीडिया पे बात न करे ,हो सके तो ब्लोककर

55040

POOJA PRANAMI 4 years 2 months ago

सोशल मीडिया के जरिए शिकार हो सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ गलत समाज के कुछ लोग करते हैं जो सिर्फ स्वा स्वार्थ बस अपने उद्देश्यों को ही पूरा करने में जीवन समझते हैं और इन्हीं लोगों ने पूरे समाज को दूषित किया है महिलाओं को सबसे पहले तो यह शिक्षा महिलाओं के साथ परिवार और समाज में एकता और समानता का व्यवहार हूं कि वो किसी गलत संगत में ना पड़े नहीं ऐसे लोगों से जुड़े जो नारी जाति और नारीत्व को बदनाम करने में कसर ना छोड़ें

830

yash pathak 4 years 2 months ago

आज के परिदृश्य के हिसाब से नए साइबर कानून बनाए जाए, जिसमें कठोर दण्ड का प्रावधान हो।

2.समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जायें।

362920

Gagan kaur 4 years 2 months ago

सोसल मीडिया पर जान पहचान वालो को ही अपने समूह मे जोड़े और आज कल पुलिस भी एक्टिव रहती है अपने रिक्वेस्ट मे महिला विंग और पुलिस को भी जोड़ा जाए जिस से सुरक्षा मिलेगी

4920

CHETAN WADHWA 4 years 2 months ago

आज महिला कोई कमजोर नहीं मेरा मतलब यह है कि आज महिला हर एक दौर में सबसे आगे चाहे वह किसी विधा का क्‍यों न हो मेरा आपसे एक ही निवेदन है कि अपनी प्रोफाइल पिक कभी भी अपनी फोटो न लगाये और यदि किसी की रिककेव्‍सट आती है तो जब तक आप उसमें आपसे जुडे सभी मित्र एक दूसरे से जुडे हुए दिखाई न दे त‍क उसे एक्‍ससेप्‍ट न करे यह खतरनाक। कृपया उसे पूरा जॉंच और आपको जरा भी लगता तो अपनी नजदीक साइबर सेल या पुलिस स्‍टेशन में तुरंत स्‍क्रीन सोट निकल कर उसकी रिपोर्ट दर्ज करवायें......

6010

sandeep sahu 4 years 2 months ago

dear sir most of persons using social media but they dont known how to change there privacy they provide there personal information on there profile and set privacy everyone this is related to comman person. but hamare yaha ki govt kya kar rahi porn sites band hone ke bad bhi chal rahi kai aisi sites he goggle par search karo call girls you found lot of websites and adds so why police cant track this and ban this type of sites.

3920

Mohit kushwah 4 years 2 months ago

में इस बात से सहमत हूं कि आज वर्तमान समय में क्राइम ज्यादा हो रहे है।
कहीं ना कहीं इसका श्रेय सोसल मीडिया को भी जाता है। सोसल मीडिया को एक ऐसी एप का निर्माण करना चईये जिसकी सहायता से कोई भी लड़की या महिला दुर्घटना स्थान की वर्तमान लोकेशन तथा उसकी सहायता के लिए तुरंत कार्यवाही हो सके।यदि कोई भी लड़की अकेली कहीं भी जाती है उस एप की सहायता से रिमाइंडर पहले ही भेजा जा सके। सोसल मीडिया के यूजर्स को भी सही ढंग से इसका इस्तेमाल करना चाइए फेक आid का प्रयोग नहीं करे तथा फेक सोसल मीडिया से अपना बचाव करे।