रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
सोशल मीडिया के जरिये शिकार हो रही महिलाओं को बचाने के संबंध में सुझाव भेजें
Start Date: 28-12-2019
End Date: 18-02-2020
विशेष पुलिस महानिदेशक, राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश ...
Hide details









VIJAY KUMAR VISHWAKARMA 5 years 10 months ago
एक ऐसा ऐप डेवलप किया जाए जो युवाओं विशेषकर महिलाओं के मोबाईल पर अनिवार्यत: इंस्टाल हो । उक्त ऐप के माध्यम से मोबाईल वार्तालाप, संदेश, फोटो, वीडियो आदि पर आपत्तिजनक शब्द या सामग्री होने पर उसकी सूचना अभिभावकों के मोबाईल पर स्वत: ही स्थानान्तरित हो जाए, इससे अभिभावक समय पर वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपने पाल्यों को सही मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं ।
VIJAY KUMAR VISHWAKARMA 5 years 10 months ago
प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एक ऐसा विकल्प होना चाहिए कि आपत्तिजनक संदेश, सामग्री प्रकाशित होते ही एक क्लिक पर मॉनीटरिंग विभाग को सूचना प्राप्त हो जाए जिससे वे सम्बन्धितों के विरूद्ध वांक्षित कार्यवाही कर सकें ।
RAJESH KUMAR CHAURAGADE 5 years 10 months ago
कृपया सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधो को कमतर करने के लिए आवश्यक है किं जैसे महिला के नाम से फेसबुक ट्यूटर...... आदि पर खाता खोला जावे तो उक्त खातें आब्जरवेशन हेतु शासकी सेलके गठन पर हिट हो ताकि नियत्रण किया जा सके ।सादर सम्प्रेषित
ARUN KUMAR TIWARI 5 years 10 months ago
ट्रोलर्स से बचा जा सके।भावनाओं में बहकर किसी को अपने प्रायवेट फ़ोटो, पिक्चर या वीडियो न भेजे जिससे ब्लैकमेलिंग की संभावना नगण्य रहे।फिर भी अगर इस तरह की गतिविधियां होती है या ट्रोलर्स या बुलिंग की जाती है तो बिना डरे बिना झिझक के पुलिस के की सहायता लें।
ARUN KUMAR TIWARI 5 years 10 months ago
सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग से मानवीय बुद्धिमत्ता में कमी देखी गयी है जिससे सही निर्णय लेने में दिक्कतें शुरू हो जाती है।हम जितना ज्यादा समय सोशल मीडिया को देंगे उतना ही सोशलमीडिया के चकाचौंध में खोते जाएंगे।हमे सोशलमीडिया के बेसिक रुलों को कड़ाई से पालन करके अवांछित एवं असमाजिक गतिविधियों से बचा जा सकता है।किसी पर जिसे हम पर्सनली नही जानते के बीच एक सीमा रेखा बना के रखे।किसी को भी पर्सोनल जानकारीफ़ोटोवीडियो शेयर न करे।किसी भी के ट्वीट में या खुद सोच समझकर ट्वीट कर जिससे ऑनलाइन बुलिंग एंड ट्रोलस
ramapati sahu 5 years 10 months ago
सोशल मीडिया का शिकार हो रही ज्यादातर महिलाये हमेशा अपनी जानकारी अपने घरवालों को सही बताये अगर उनसे कोई गलती होती है तो उन्हें डरना नहीं चाहिए और न ही उसे छुपाने का प्रयाश करे उसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को दे उसकी जानकारी अपने घरवालों को दे वो अपने सभी दोस्तों का परिचय अपने घर वालो से करवाए और जहा तक हो सके हर काम अपने तरीके से करे और हमेशा जागरूक रहे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में किसी अपरचित व्यक्ति से चैट न करे और अपने बारे में बिना जरुरत की जानकारी न बताये
G.S. Aanjana 5 years 10 months ago
महिलाओं को यथासंभव अपनी व्यक्तिगत जानकारी फेसबुक अथवा व्हाट्सएप पर पोस्ट नहीं करना चाहिए
Vishnu Dayal 5 years 10 months ago
किसी भी व्यक्ति के पर पूर्णतः विश्वास करना सबसे बड़ी बेवकुफी है
shivani jain 5 years 10 months ago
किसी भी प्यक्ति की जानकारी पूर्णता न हाेने पर उस विश्वास न करे। अपने िविवेक का प्रयोग कर स्वयं को सुरक्षित करेेंं।
Lavkesh Kumar Sahu 5 years 10 months ago
कोई भी व्यक्ति हो बिना जांचे परखे उस पर भरोसा ना करें, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का पर्सनल चीजें शेयर ना करें,
क्या सही है क्या गलत है या डिसीजन करने का क्षमता का विकास करें किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें और किसी अनजान व्यक्ति से बाहर बात ना करें किसी को भी अपने पर्सनल चीजें शेयर ना करें चाहे वह कितना भी भरोसा दिलाने का प्रयास करें और ना ही अपनी पर्सनल तस्वीरें क्लिक करें आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है वह काम ही मत करिए जिससे आपको खतरा हो इस प्रकार आपकी भविष्य सुरक्षित हो सकती है धन्यवाद ्