You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found
15670

Arjun Sharma 5 years 4 months ago

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय- आप क्या कर सकते है ?
1.बार बार अपने हाथ साबुन और पानी से धोते रहें या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
2.खांसते और छींकते वक्त टीशू का इस्तेमाल करें।
3.इस्तेमाल किये हुए टिशू डस्टबिन में फेंक दे और अपने हाथ धोएं।
4.अगर आपके पास टिशू नहीं है तो अपने बाजू का इस्तेमाल करें।
5.हाथ बिना धोये अपनी आँख, नाक या मुँह को न छुएं।
6.बीमार व्यक्ति के नजदीक जाने से बचें।
7.STAY HOME STAY SAFE - Most Imp.
@Arjun Sharma - Mandsaur

320

Trilok Singh 5 years 4 months ago

श्रीमान मेरा निवेदन है कि अभी सब ठीक चल रहा है और हम corona से लड़ भी लेंगे मेरा निवेदन है की आप लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा गरम पानी भाप चाई आदि पीने का आग्रह करे corona virus मर जाएगा china में उहान में हर घर में मरीज़ है और सब यही इलाज कर रहे है आप किसी positive मरीज़ पर ये ४ दिन आज़मा कर देखे और बाद में रिपोर्ट कराए

420

yash choudhary 5 years 4 months ago

महोदय, मेरे विचार से लॉकडाउन के नियम मे पर्रिवर्तन करना चाहिए । पुरे शहर को एक समय पर जरूरी सामान (राशन, मेडिकल, दुध, सब्जी आदि)लाने की अनुमति नही देनी चाहिऐ । बल्कि शहर को उसके क्षेत्रफल के आधार पर सुविधा अनुसार छोटे-छोटे भागो मे विभाजित कर देना चाहिऐ । और सभी भागो को अलग-अलग समय अनुसार अनुमति देनी चाहिए । जिसे दुकानो ,सब्जी मंडियो ,बाजार पर एक साथ ज्यादा लोग एकत्रित ना हो पायेगे । धन्यवाद

440

Dipak pilode 5 years 4 months ago

Sir kai jagah par bank me aab paise nikalne ki liye bheed lag rahi hai isse nipatane ki liye bank me line ke bajaye token distribute karna chiye or naam anounced kar ke liya jaye or logo ki bheed ko kam kiya jaye

70420

Sukhchain Singh Pendro 5 years 4 months ago

महोदय, यदि आदेशात्मक रुप से स्थानीय स्तर के कर्मचारियों को जैसे शिक्षक, पटवारी, सचिव तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कोरोना महामारी के बचाव जागरुकता कार्य में लिए जाए तो ज्यादा प्रभावी हो सकता है|

1740

Bhavesh Mahore 5 years 4 months ago

सर
हमें इस मुश्किल के समय में इस आईं आपदा से बचने के लिए एक साथ आना होगा इसके लिए मेरी ये गुजारिश है कि ऐसे समय में जो भी सख्त कार्यवही करने के निर्देश ग्राम स्तर या (सोइसल govement) पर दे दिया जाय क्यों की ग्राम स्तर पर सबको पता होता है कि कौन सा व्यक्ति कब और कहां से आया जिससे कि उनकी पहचान करना आसान हो जाएगा और इससे उनको अलग करने में भी आसानी होगी |और समाज में इस अपदा को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी |
आदरणीय अधिकारी महोदय जी मेरा आपसे अनुरोध है की मेरे इस सुझाव पर विचार करने की कृपा करें

540

Vijaypalsingh Deora 5 years 4 months ago

हो सकता है lackdown को ओर बढ़ाया जाए को घर से न निकलने दे, घरों तक भोजन पहुँचाया जाये। सभी डॉक्टरो किट के साथ जॉच मशीन भी दी जाए, ज्यादा से ज्यादा टेस्ट जरूरी है। बेड, वेंटिलेटर, अस्पताल की व्यवस्था बहुत जरूरी है क्योंकि आने वाले 12 दिनों बाद मरीजो को तादात एक दम बढ़ेगी इसलिए हमें तैयारी अभी से कर लेनी चाहिए

70420

Sukhchain Singh Pendro 5 years 4 months ago

प्रत्येक व्यक्ति यदि केवल अपना और अपने परिवार को इस बीमारी से लड़ने के प्रति सजगता बरती तो पूरा देश इस बीमारी से लड़ने में कामयाब हो जाएगा