You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found

Ramesh Parmar 5 years 8 months ago

करोना भागेगा,
जब हम घर पर रहेंगे,
बाहर न जायेगें,
घर में रहकर कोरोना को भगाएंगे।

कोरोना हारेगा,
जब हम बार बार हाथों को साबुन से,
धोएंगे या सेनेटाइज करेंगे,
नमस्ते करके कोरोना को हराएंगे।

हम करोना से जीत जायेंगे,
जब हम सामाजिक दूरी बनाएंगे।
जरुरत पड़ने पर जब घर से हो बाहर जाना,
तो मास्क लगाकर जायेंगे।

भारत जीतेगा,
जब हम सब नियमों को मानेगे,
सरकार के निर्देशों का पालन करेगें।
कोरोना से भारत को जीताएंगे।

Alvin Wallace 5 years 8 months ago

Hi Sir,
I would like to tell, that, as the Honorable PM Sir, had said to be safe,be in home,but the government has started a survey work, in Indore , which is involving teachers and other person, where they have to go home and have o talk to people, and which i feel could be a very dangerous way, as they get in contact with different people and no one knows who is infected or who is not, and that to without proper safety kits, the mask, glove is only provided, in other words straight no to PM

Nuvo Lee 5 years 8 months ago

कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाएं फैलाई जा रही हैं। इसलिए जरुरी है इसकी पूरी और सही जानकारी होना। जानकारी तू यहाँ से - https://jhakas.com/information-of-corona-virus-in-hindi/ मिल जाएगी लेकिन इसके साथ इसके बचाओ के उपाए अपनाना भी जरुरी है। भारत की जनसँख्या बहुत ज्यादा है। इतने बड़े देश में सब जगह से अगर इस बीमारी को पछाड़ना है तो सब को एकजुट होना पड़ेगा। जब सब मिल कर काम करेंगे तभी हम जीत हासिल कर पाएंगे।

Lakshmi Gupta 5 years 8 months ago

करोना भागेगा,
जब हम घर पर रहेंगे,
बाहर न जायेगें,
घर में रहकर कोरोना को भगाएंगे।

कोरोना हारेगा,
जब हम बार बार हाथों को साबुन से,
धोएंगे या सेनेटाइज करेंगे,
नमस्ते करके कोरोना को हराएंगे।

हम करोना से जीत जायेंगे,
जब हम सामाजिक दूरी बनाएंगे।
जरुरत पड़ने पर जब घर से हो बाहर जाना,
तो मास्क लगाकर जायेंगे।

भारत जीतेगा,
जब हम सब नियमों को मानेगे,
सरकार के निर्देशों का पालन करेगें।
कोरोना से भारत को जीताएंगे।

Chetan Nath 5 years 8 months ago

Covid19 का खतरा निरंतर बढ़ रहा है।जिसके लिए हमे देश मे जागरूकता अभियान ज्यादा तेज करने होंगे।लोगों को आंकड़े बात कर हमें उन्हें सतर्क उर सचेत होने के लिए गंभीरता पूर

Ankur Shukla 5 years 8 months ago

Sir i m from Bhopal pvt employes k liye bhi kuch kijiye kyuki company waale salary kaate jaa rhe hain apne employes ki.
So meri aapse request hai ki ek baar sbko sakht aadesh jaari kr dijiye ki kisi ne bhi salary kaati to action liya jayega.
Complaint helpline desk bana dijiye jisse aise employers aur company waalo ki complaint ki jaa sake aur unpe action liya jaa sake.