लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
सघन टीकाकरण अभियान यानी “मिशन इंद्रधनुष”
Start Date: 07-10-2017
End Date: 30-11-2017
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रगति (PRAGATI = Pro Active Governance and Timely Implementation) की ...
Hide details

CHANDRESH PRAJAPATI 7 years 7 months ago
sabhi baccho ke tikakaran ki jankari online kiya jaye.baccho ki due list automatic generate ho gramwar.family ke mobile number par tike ki jaankari untak pahuche.jab teeke ki date aaye, tab unke family balo ko message pahuche, message tab tak uss mobile par jaye jab tak woh due tika nahi lagbate. bacche ki date of birth, mata pita ka naam, mobile number or gram ke naam se bacche ke tikakaran ki information aasani se mil jaye. woh bina card ke bhi kisi bhi jagah aasani se tika lagba sakta he.
hemlata vishwakarma 7 years 7 months ago
टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया को गीत या गाने में पिरोकर रेडियो के माध्यम से जन जन तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है
Dr O P Tiwari 7 years 7 months ago
मध्य प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने के लिये सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा 08 अक्टूबर रविवार को भोपाल में किया गया. इस अवसर पर माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद जी गहलोत भी उपस्थित थे. टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली बीमारियों से सुरक्षा हेतु उन बीमारियों के नाम प्रदर्शित करती रंगबिरंगी छतरी आकर्षण का केंद्र रही. स्वास्थ्य विभाग की इंदौर टीम द्वारा विशेष रूप से बनवाई गईं ये छतरियां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वितरित की जायेंगी.
nilesh_27 7 years 7 months ago
1 एक हेल्लो टयून रिलीज़ करे , सेलेक्ट करने वालो को स्टार प्रेस करे और पाये 5 रुपये का बैलेंस ।
2 वोलेंटियर मेडिकल ID पाएंगे जिसमे उन्हें 6 महीने तक प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो की जाँच (आर्थिक,बूककीपिंग आदी) का अधिकार मिलेगा ।
3 सभी स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के तिराहों चौराहो , फेमस चाय की टापरी , प्राथमिक स्वस्थ केंद्र आदि पर अभियान चलाना , हर तहसील में अलग अलग दिन । वालेंटियर अधभुत काम करे उसके लिए पक्का अनुभव सर्टिफिकेट और प्रशंशा पत्र पुरे राज्य से 10 बेस्ट को पुरुस्कार मुख्यमंत्री द्वारा
Dilip Jain 7 years 7 months ago
जैसे इंद्रधनुष की कोई सीमा नही होती वेसे ही इस मिशन की कोई सिमा नही होनी चाइये, समय पर टिका लगे उचित टिका लगे उचित डॉक्टर की सलाह से लगे ज्यादा से ज्यादा बच्चो को इसका लाभ मिले में यही आशा करता हु ओर जो सरकार द्वारा मदद की जा रही है वो उचित कर्मचारियों की मदद से बच्चो तक पहुचे ओर सभी परिवार से भी मै दिलिप जैन यही अनुरोध करूँगा की समय के साथ ओर बच्चो के साथ इस इंद्रधनुष योजना को सफल बनाने में सबकी मदद करे । और सरकार को इसके लिए हृदय से कोटि धन्यवाद। जय हिंद
Umesh Sharma 7 years 7 months ago
सीएम हेल्पलाइन में गलत शिकायतें की जा रही हैं जिसके कारण प्रशासन एवं विभाग का बहुत सारा समय इसमें चला जाता है । गलत शिकायत करने पर शिकायतकर्ता पर कोई कार्यवाही करने का प्रावधान नहीं है । अगर हम शिकायतकर्ता पर कार्यवाही नहीं कर सकते हैं तो कोई बात नही । परन्तु हम शिकायतकर्ता से शिकायत करते समय कुछ राशि शासन के खाते में जमा करा सकते हैं जिससे कि गलत शिकायतों का आना बन्द हो सकता है तथा कार्य करने में आम जन को सुविधा मिल सकती है ।
Umesh Sharma 7 years 7 months ago
सीएम हेलपलाइन में शिवपुरी जिले में पंचायती राज की सीएम हेल्पलाइन पेंडिंग हैं । हितग्राही असंतुष्ट है । जबकि हितग्राही अपात्र है इस कारण उसे योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है । पोर्टल पर उत्तर प्रस्तुत करने के बावजूद भी निराकरण नहीं हो पाता है । क्या इसका कोई इजाल है सरकार के पास ?
Umesh Sharma 7 years 7 months ago
मेरा श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि श्रीमान जी प्रदेश में सारा कुछ कम्प्यूटराईज है उसके बावजूद भी पेपरलेस काम नहीं हो पा रहा है । भोपाल स्थित कार्यालय से बार-बार हार्ड कॉपी मंगाई जाती है । ऑनलाइन सारा काम है उसके बावजूद भी हार्डकॉपी क्याें मंगाई जाती है ।
Jval Singh Panwar 7 years 7 months ago
Sar hamary gav me bhi tike lagny chaey
Shravani Mathur 7 years 7 months ago
For making people aware of the basic vaccination for infants and pregnant women, most powerful way is to print it in media ,like newspaper, social networking sites etc.Apart from this,camps should be arranged in above said cities in their government hospitals.
To encourage the volunteers to take part in such campaigns, their must be a reimbursement, a certificate and few gifts for them.
In rural areas, people are not aware of such program, so volunteers must go to villages,assemble people.