You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

सघन टीकाकरण अभियान यानी “मिशन इंद्रधनुष”

Start Date: 07-10-2017
End Date: 30-11-2017

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रगति (PRAGATI = Pro Active Governance and Timely Implementation) की ...

See details Hide details

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रगति (PRAGATI = Pro Active Governance and Timely Implementation) की समीक्षा के बाद वर्ष 2018 तक देश में पूर्ण टीकाकरण का न्यूनतम लक्ष्य 90 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। सघन टीकाकरण के मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 24 राज्यों के 118 जिलों और 17 शहरी क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है जहां 2 वर्ष की आयु तक के शत-प्रतिशत बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।

इस अभियान में ताज़ा चरण में, मध्यप्रदेश के 13 जिले (टीकमगढ़, सागर, पन्ना, छतरपुर, रीवा, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, विदिशा, रायसेन, श्योपुर, झाबुआ, अलीराजपुर) एवं इंदौर शहर शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर 7 अक्टूबर 2017 से जनवरी 2018 के बीच चार महीनों में (प्रत्येक माह सात कार्यदिवस) में सघन टीकाकरण के अंतर्गत चिह्नित रोगों से बचाव के लिए टीके लगाये जाएंगे।

इस संबंध में आप mp.mygov.in पर दिये गये बिंदुओं पर अपने विचार/सुझाव साझा कर सकते हैं :

1. सघन मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत होने वाले टीकाकरण के प्रति जागरूकता कैसे बढ़ायी जा सकती है?
2. इस अभियान से जुड़ने के लिए वॉलेंटियरों को कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है?
3. इस अभियान के निर्धारित लक्ष्य को कैसे हासिल किया जा सकता है या इस सेवा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किस तरह के प्रयास किये जा सकते हैं?

mp.mygov.in पर प्राप्त विचारों एवं सुझावों को शासन के संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा। तो,अपने विचार व सुझाव साझा करें और “स्वस्थ मध्य प्रदेश” बनाने के इस अभियान में भागीदारी करें।

All Comments
Reset
40 Record(s) Found
144530

Rajendra jatav 7 years 7 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी
अभियान से वोलेंटर्स को जुड़ने के लिए मंथली फीस 8000 रूपए होनी जरुरी है और मिशन इंद्रधनुष के लिए हर जिले के वार्ड में आंगनवाड़ी संचालक और वोलेंटियर्स उसी क्षेत्र के होने चाहिए । और कार्यक्रम में वीडियो द्वारा दिखया जाना की टीकाकरण से लाभ क्या है और नही लगवाने पर क्या होता है। जिससे सभी में जागरूकता आएगी और सभी टीकाकरण होगा।
धन्यवाद

9660

Dharmendra Panchal 7 years 7 months ago

जागरूकता- सघन इंद्रधनुष मिशन को जन अभियान बनाने के लिए टीकाकरण वाले दिन सुबह हाईस्कूल से ऊपर के छात्रों द्वारा फॉलोअप करवाया जाना चाहिए। जिस तरह स्वच्छ भारत मिशन के लिए वानर सेना ने काम किया था। जिस भी ग्राम में स्कूल हो वहां पर सुबह इस तरह की प्रभात फेरी निकाली जाए। जब उन्हीं गांव के बच्चे इसमें शामिल होंगे तो ग्रामीणों में भू हिस्सा लेने के लिए उत्सुकता होगी।
वॉलेंटियर्स- इस अभियान में जुड़ने वाले सभी वॉलिंटियर्स को मिशन के बाद जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए।

4320

DHARNIDHAR DAHARWAL 7 years 7 months ago

The first and foremost things for the improvement of Nation are, good
Condition of Primary health centre & good condition of Primary schools in villages
Give main thrust for improvement of primary & middle school condition
Proper building, staff and with all basic requirements such as washrooms ,play ground ,garden and also disciplined cycle/scooter parking ,sense of traffic rules.

4320

DHARNIDHAR DAHARWAL 7 years 7 months ago

No improvement from last 50 years in the condition of Govt Hospital of Katangi Tahsil place of Balaghat district .Sometimes visit Katangi Govt hospital and see the condition, worst and horrible give main stress for improvement of primary health centre which is the basic need. Appoint proper Drs & Nurses, no whitewash of building no cleanliness.poor people are forced to take treatment outside.
2. Horrible road condition between Katangi and Tumsar 23 km only ie Madhya Pradesh part. look it.

580

anshu anand 7 years 7 months ago

राष्ट्रीय कार्यक्रम में शिक्षा विभाग और महिला बालविकास के सहयोग से इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को पूर्ण किया जा सकता है।NGOका सहयोग से लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता हैं। . ... डा.आनंद कंद गुप्त, राजघाट कालोनी, दतिया(म.प्र.)mob.9584581929

580

anshu anand 7 years 7 months ago

इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में शिक्षा विभाग एवं महिला बालविकास विभाग का सहयोग लिया जाना लाजिमी है ।शिक्षक बन्धु, आगनबाड़ी कार्यकर्ता जनसंपर्क के दौरान इस महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर सकते है क्योंकि जनसमुदाय सर्वाधिक विश्वास शिक्षक पर ही करते है।शिक्षक इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान कर राष्ट्र विकास में भागीदार वन अपना कर्तव्य पूर्ण कर सकता है।NGOकी मदद इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ली जा सकती है।
डा.आनंद कंद ,

135140

Surbhi Soni 7 years 7 months ago

Question 3 ans
Isko poora karne k liye sabse pehle students ko jagruk kiya jaye.har school me btaya jaye ki vo agar unke ghar me chote bacche h..ya koi pregnant women h.unhe tikakaran k liy school me baccho ko project taiyaar ya fir baccho ko extracurricular activities k madhyaam se minimum 2 max 5 logo ko tikakarn k liye taiyaar karaye or baccho ko aware krne or acha performance k liye school unhe reward de .isse bacche logo ko aware v karege or apka kaam v hoga.reward milne par bacche v kus

12300

chandra bhooshan mishra 7 years 7 months ago

समग्र डेटा से स्वास्थ्य विभाग को लिंक किया जाय।सभी जन्म पंजीकरण अधिकारी को समग्र का पासवर्ड देकर नियमित जन्म की प्रविष्टि करायी जाय।जन्म प्रमाणपत्र पोर्टल से जनरेट हो।स्वाथ्य विभाग की प्रसूति सहायता,यूनिट के आधार पर राशन पोर्टल के माद्यम से देने पर पंजीयन 100% होगा।पॉर्टल में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की भी प्रविष्टि करे।पोर्टल से लक्षित बच्चों की हर मंगलवार लिस्ट निकालकर टीकाकरण कराये।फीडिंग से लक्षित बच्चे चिन्हित रहेंगे।

720300

Ramakrishna Lakshmanan 7 years 7 months ago

Mass awareness campaigns at various platforms should be initiated to make this mission successful. Social media, print media and electronic media should be used simultaneously to spread awareness about the mission. Citizen's participation and its impact should also be highlighted to draw volunteers to participate in the mission.

  •