लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
सघन टीकाकरण अभियान यानी “मिशन इंद्रधनुष”
Start Date: 07-10-2017
End Date: 30-11-2017
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रगति (PRAGATI = Pro Active Governance and Timely Implementation) की ...
Hide details

Atul shukla 7 years 9 months ago
मेरा सुझाव है की टीकाकरण चार्ट का एक एपप बनाना चाहिए और आंगन बाडी इंचार्ज के मोबाइल पर अपलोड कर उससे उन सभी शिशु और माताओं की जानकारी फीड करे और साथ साथ बच्चों का वेट चार्ट उसकी डाइट और टीकाकरण की जानकारी एपप के माध्यम से अपडेट की जाए आज के युग में वाटसऐप भी सभी के मोबाइल में होता है उसके माध्यम से भी टीकाकरण की जानकारी से अवगत कराया जा सकता हैं।
khatik bharat choudhri 7 years 9 months ago
सर,बालाघाट से नैनपुर तक बनने वाली बड़ी रेल्वे लाईन परियोजना में बालाघाट जिला प्राशासन के राजस्व,वन व खनिज विभाग ने म.प्र शासन को ब्रॉडगेज परियोजना मिलने वाले कारोड़ो रूपये के राजस्व की क्षति पहुचाई है यह विडियो उसका प्रामाण है अगर इस परियोजना मे लगने वाली रेत,पत्थर,मिट्टी,गिट्टी व मुरूम की उत्खन्न की जाच करवायी जाय तो मालुम हो जायेगा कि म.प्र शासन को कारोड़ो रूपये का ब्रॉड़गेज निर्माण करने वाली कंपनी ने लगाया हैं ----- शासन हित में कार्यवाही की मांग करते है
VIJAY KUMAR VISHWAKARMA 7 years 9 months ago
टीकाकरण का एक पोर्टल बनाया जाए जिसमें शासकीय चिकित्सालय, आंगनबाड़ी एवं सामान्यजन गर्भवती की जानकारी मात्र "आधार" नम्बर के माध्यम से रजिस्टर कर सकें । गर्भवती अपने मोबाईल से एसएमएस कर भी स्वयं को रजिस्टर कर सके तो बेहतर । यदि गर्भवती का रजिस्ट्रेशन पब्लिक डोमेन से हुआ हो तो आंगनबाडी द्वारा पुष्टि की जा सकती है । तदोपरांत कब कब टीकाकरण होगा, टीकाकरण पश्चात पुष्टि सूचक एसएमएस सुविधा हितग्राही के मोबाईल पर प्रदान किया जा सकता है । #PRAGATI #MISSION INDRADHANUSH
Neetesh jha 7 years 9 months ago
Make system TOTAL online
moolchand sagar 7 years 9 months ago
महोदय , इस अभियान को सफल बनाने के लिये हम तन मन ओर धन से लगे है ।ओर हम इस अभियान को सफल बना के रहेगे।
मूलचन्द सागर mpw
moolchand sagar 7 years 9 months ago
मान्यवर, सघन मिशन इन्द्र धनुष टीकाकरण अभियान एक अनुठी पहल है ।इससे लोगो मे एक नया जुनुन पेदा हुआ है ओर लोग टीकाकरण के प्रति सजग भी हो रहे है ।इस अभियान की सफलता के लिये हमे निम्न कुछ बातो को भी जोड़ना चाहिऐ - 1 अभियान को जन आन्दोलन का रूप देने के लिये समाज के शासन के ओर राजनीति के सभी लोगो को एक साथ खुले मन से आना पड़ेगा ।ओर इसके लिये आपके स्तर से कम से कम आपकी राजनीतिक पार्टी के लोगो को जिस प्रकार चुनाव के समय बुथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओ द्वारा सक्रियता दिखाई देती ऐसी सक्रियता दिखाई दे।
Arvind Kumar 7 years 9 months ago
Information about vaccination under Mission Rainbow should be sent through SMS and all departments should be connected with this mission in some way.
Naresh Kumar Vishwakarma 7 years 9 months ago
मंगलवार और शुक्रवार की जगह प्रत्येक दिवस टीकाकरण होना चाहिए
Naresh Kumar Vishwakarma 7 years 9 months ago
टीकाकरण कार्ड को स्कूल प्रवेश के लिए आवश्यक करना चाहिए जिससे टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढेगी और सम्पूर्ण टीकाकरण होने में मद्दद मिलेगी
Chetan Sharma_12 7 years 9 months ago
मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत होने वाले टीकाकरण की जानकारी SMS के माध्यम से भेजी जावे एवं सभी विभागों को इस मिशन से किसी ना किसी माध्यम से जोड़ा जावे