You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

सघन टीकाकरण अभियान यानी “मिशन इंद्रधनुष”

Start Date: 07-10-2017
End Date: 30-11-2017

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रगति (PRAGATI = Pro Active Governance and Timely Implementation) की ...

See details Hide details

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रगति (PRAGATI = Pro Active Governance and Timely Implementation) की समीक्षा के बाद वर्ष 2018 तक देश में पूर्ण टीकाकरण का न्यूनतम लक्ष्य 90 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। सघन टीकाकरण के मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 24 राज्यों के 118 जिलों और 17 शहरी क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है जहां 2 वर्ष की आयु तक के शत-प्रतिशत बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।

इस अभियान में ताज़ा चरण में, मध्यप्रदेश के 13 जिले (टीकमगढ़, सागर, पन्ना, छतरपुर, रीवा, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, विदिशा, रायसेन, श्योपुर, झाबुआ, अलीराजपुर) एवं इंदौर शहर शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर 7 अक्टूबर 2017 से जनवरी 2018 के बीच चार महीनों में (प्रत्येक माह सात कार्यदिवस) में सघन टीकाकरण के अंतर्गत चिह्नित रोगों से बचाव के लिए टीके लगाये जाएंगे।

इस संबंध में आप mp.mygov.in पर दिये गये बिंदुओं पर अपने विचार/सुझाव साझा कर सकते हैं :

1. सघन मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत होने वाले टीकाकरण के प्रति जागरूकता कैसे बढ़ायी जा सकती है?
2. इस अभियान से जुड़ने के लिए वॉलेंटियरों को कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है?
3. इस अभियान के निर्धारित लक्ष्य को कैसे हासिल किया जा सकता है या इस सेवा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किस तरह के प्रयास किये जा सकते हैं?

mp.mygov.in पर प्राप्त विचारों एवं सुझावों को शासन के संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा। तो,अपने विचार व सुझाव साझा करें और “स्वस्थ मध्य प्रदेश” बनाने के इस अभियान में भागीदारी करें।

All Comments
Reset
40 Record(s) Found
3700

Atul shukla 7 years 9 months ago

मेरा सुझाव है की टीकाकरण चार्ट का एक एपप बनाना चाहिए और आंगन बाडी इंचार्ज के मोबाइल पर अपलोड कर उससे उन सभी शिशु और माताओं की जानकारी फीड करे और साथ साथ बच्चों का वेट चार्ट उसकी डाइट और टीकाकरण की जानकारी एपप के माध्यम से अपडेट की जाए आज के युग में वाटसऐप भी सभी के मोबाइल में होता है उसके माध्यम से भी टीकाकरण की जानकारी से अवगत कराया जा सकता हैं।

1120

khatik bharat choudhri 7 years 9 months ago

सर,बालाघाट से नैनपुर तक बनने वाली बड़ी रेल्वे लाईन परियोजना में बालाघाट जिला प्राशासन के राजस्व,वन व खनिज विभाग ने म.प्र शासन को ब्रॉडगेज परियोजना मिलने वाले कारोड़ो रूपये के राजस्व की क्षति पहुचाई है यह विडियो उसका प्रामाण है अगर इस परियोजना मे लगने वाली रेत,पत्थर,मिट्टी,गिट्टी व मुरूम की उत्खन्न की जाच करवायी जाय तो मालुम हो जायेगा कि म.प्र शासन को कारोड़ो रूपये का ब्रॉड़गेज निर्माण करने वाली कंपनी ने लगाया हैं ----- शासन हित में कार्यवाही की मांग करते है

107510

VIJAY KUMAR VISHWAKARMA 7 years 9 months ago

टीकाकरण का एक पोर्टल बनाया जाए जिसमें शासकीय चिकित्सालय, आंगनबाड़ी एवं सामान्यजन गर्भवती की जानकारी मात्र "आधार" नम्बर के माध्यम से रजिस्टर कर सकें । गर्भवती अपने मोबाईल से एसएमएस कर भी स्वयं को रजिस्टर कर सके तो बेहतर । यदि गर्भवती का रजिस्ट्रेशन पब्लिक डोमेन से हुआ हो तो आंगनबाडी द्वारा पुष्टि की जा सकती है । तदोपरांत कब कब टीकाकरण होगा, टीकाकरण पश्चात पुष्टि सूचक एसएमएस सुविधा हितग्राही के मोबाईल पर प्रदान किया जा सकता है । #PRAGATI #MISSION INDRADHANUSH

20900

moolchand sagar 7 years 9 months ago

महोदय , इस अभियान को सफल बनाने के लिये हम तन मन ओर धन से लगे है ।ओर हम इस अभियान को सफल बना के रहेगे।
मूलचन्द सागर mpw

20900

moolchand sagar 7 years 9 months ago

मान्यवर, सघन मिशन इन्द्र धनुष टीकाकरण अभियान एक अनुठी पहल है ।इससे लोगो मे एक नया जुनुन पेदा हुआ है ओर लोग टीकाकरण के प्रति सजग भी हो रहे है ।इस अभियान की सफलता के लिये हमे निम्न कुछ बातो को भी जोड़ना चाहिऐ - 1 अभियान को जन आन्दोलन का रूप देने के लिये समाज के शासन के ओर राजनीति के सभी लोगो को एक साथ खुले मन से आना पड़ेगा ।ओर इसके लिये आपके स्तर से कम से कम आपकी राजनीतिक पार्टी के लोगो को जिस प्रकार चुनाव के समय बुथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओ द्वारा सक्रियता दिखाई देती ऐसी सक्रियता दिखाई दे।

300

Naresh Kumar Vishwakarma 7 years 9 months ago

टीकाकरण कार्ड को स्कूल प्रवेश के लिए आवश्यक करना चाहिए जिससे टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढेगी और सम्पूर्ण टीकाकरण होने में मद्दद मिलेगी

9300

Chetan Sharma_12 7 years 9 months ago

मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत होने वाले टीकाकरण की जानकारी SMS के माध्यम से भेजी जावे एवं सभी विभागों को इस मिशन से किसी ना किसी माध्यम से जोड़ा जावे