You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा

Start Date: 28-11-2020
End Date: 07-02-2021

हम सभी जानते हैं कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तेज गति से ...

See details Hide details

हम सभी जानते हैं कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इसके अलावा हमारे देश में आर्थिक विषमता भी बहुत ज्यादा है, जिसके कारण समाज के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के प्रभावित होने की सम्भावना सबसे अधिक है। हाल ही के दिनों में अनेक प्रकार के आर्थिक घोटाले सामने आए हैं जैसे- चिटफण्ड, वित्तीय संस्थाओं के घोटाले।

सहकारी संस्थाओं के अलावा प्रदेश में राष्ट्रीयकृत व निजी क्षेत्र में स्थित बैंक, चिटफण्ड कंपनियों एवं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं, स्वैच्छिक संगठनों जैसे- ट्रस्ट, एनजीओ तथा व्यक्तियों द्वारा भी आम जनता के साथ अथवा इन संस्थाओं में भी आर्थिक अनियमितताओं एवं धोखाधड़ी करने के प्रकरण प्रकाश में आये हैं।

मध्यप्रदेश भी आर्थिक विषमता के कारण अन्य प्रदेशों की तरह धोखाधड़ी के अपराधों के प्रति उतना ही प्रभावित है। इस तरह के वित्तीय घोटालों के कारण देश की अर्थव्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है तथा निवेशकों की दृष्टि में प्रदेश की भी नकारात्मक छवि बन रही है।

वित्तीय अपराध, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोक सेवा गारंटी एवं सूचना का अधिकार, पुलिस मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश किसी भी वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी से पीड़ित नागरिकों को दोषियों को दण्डित करवाकर उन्हें न्याय दिलाने में मदद करता है। यदि आपके साथ भी इस तरह की वित्तीय धोखाधड़ी होती है तो आप विभाग से शिकायत कर सकते हैं।

विभाग के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में हमारी भी जिम्मेदारी है कि इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से हम स्वयं भी सतर्क व सावधान रहें। इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हेतु यदि आपके पास भी कोई विचार या सुझाव है तो अपने सकारात्मक सुझाव हमसे अवश्य साझा करें।

ऐसी किसी समस्या के लिए आप विभाग से संपर्क कर सकते हैं : 0755-2443022

All Comments
Reset
102 Record(s) Found

rahul kumar gupta_11 4 years 10 months ago

सरकार को समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए एवं लोगों को जागरूक करना चाहिए तथा स्कूलों में बच्चों को जागरूक करना चाहिए|तथा इस तरह के फ्रॉड में सरकार को चाहिए कि वह तुरंत कार्यवाही करें |

ZEE NETWORK 4 years 10 months ago

सरकार या किसी संस्थान द्वारा लोगो को धोखाधड़ी के बारे अवेर किया जाये. कई ऐसे ग्रामीण इलाके है जहाँ लोग इन सब धोखाधड़ी और ऑनलाइन अपराध के बारे जानकारी नही है, इसके ऐसे लोगो के लिए सरकार को कुछ महत्वपूर्ण कदम लेने चाहिए| और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे https://hindicountdown.in/renuka-panwar-biography-age-wiki/

Deepak Joshi 4 years 10 months ago

मेरा मत है कि भ्रष्टाचारी को सजा नहीं पुरस्कार मिलना चाहिए क्योंकि वही तो आपको बताता है कि आपके सिस्टम में कहां कमी है जिसके कारण वह ऐसा भ्रष्टाचार कर सका है शासन को ऐसे प्रश्नों की समीक्षा कर वह रास्ते पता करनी चाहिए और ऐसे रास्तों को कंप्यूटर तकनीकी द्वारा पूरे देश में आसानी से बंद किया जा सकता है इस प्रकार आईटी कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर को हैक करने वालों को पुरस्कार देकर उनसे तरीका ज्ञात करती है और उस तरीके को सबके लिए बंद कर देती है

ssatyendra981 4 years 10 months ago

वित्तीय धोखा धडी रोकने के लिए पूरी ताकत से प्रत्येक नागरिक की होनी चाहिए समस्त देशवासियों को नववर्ष 2021 मे शपथ दिलवाकर कि अगर हम दूसरों को इसका शिकार नहीं होने देंगे डिजिटलाईजेशन किया जावे। इसके अलावा पुलिस-प्रशासन की निगरानी भी होनी चाहिए।
अहं बात ग्राम या निकाय समिति गठन अतिआवश्यक है

Adhiraj Ranjan 4 years 10 months ago

उन संस्थाओं को वित्तीय संस्थाएँ (financial institution) कहते हैं जो अपने ग्राहकों एवं सदस्यों को वित्तीय सेवाएँ (जैसे ग्राहक का धन जमा रखना, ग्राहक को ऋण देना, बैंक ड्राफ्ट देना, निधि अन्तरण आदि) देते हैं. बैंक, भवन-निर्माण सोसायटी, बीमा कम्पनियाँ, पेंशन फण्ड कम्पनियाँ, दलाल संस्थाएँ आदि वित्तीय संस्थाओं के कुछ उदाहरण हैं.
स्वैच्छिक संगठनों जैसे- ट्रस्ट, एनजीओ तथा व्यक्तियों द्वारा भी आम जनता के साथ अथवा इन संस्थाओं में भी आर्थिक अनियमितताओं एवं धोखाधड़ी करने के प्रकरण प्रकाश में आये हैं.

bhageerath kushwaha 4 years 10 months ago

वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए हमारे मध्य प्रदेश राज्य की पुलिस को भी एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए जैसा कि झारखंड पुलिस ने बनाया है जिसके माध्यम से जो नए-नए तरीके से पूर्ण करते हैं उस फ्रॉड को कैसे रोका जाए उससे बचा जाए लिंक नीचे है
https://www.youtube.com/c/CyberSuraksha

Raaj Gupta 4 years 10 months ago

नागरिको को मंच कार्यक्रम द्वारा जागरूक करना चाहिए ताकि वे सरकार का हर तरह से मदद कर सके. इसके लिए लोगो को भी सरकार के सभी संस्थानों का ज्ञान वर्धन करना चाहिए और इसके लिए वे इस लेख को पढ़ सकते हैं https://hindimood.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a... इससे लोगों के अंदर जारूकता आएगी और सरकार का सहयोग भी होगा। फ़ोन या एसएमएस से जागरूक करें।