रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा
Start Date: 28-11-2020
End Date: 07-02-2021
हम सभी जानते हैं कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तेज गति से ...
Hide details









Ramesh 4 years 11 months ago
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य की चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत स्वशासी स्टॉप के वेतन एवं महंगाई भत्ते से 10% की राशि विगत लगभग 3 वर्षों से एनपीएस के नाम पर काटी जा रही है किंतु उक्त राशि कर्मचारियों के एनपीएस खाते में नहीं डाली जा रही है यहां तक कि आज तक एनपीएस खाता तक नहीं खोला गया और विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहा है आप तो जागीय सरकार और उक्त राशि को पूर्व की भांति उनके ईपीएफ अकाउंट में जमा करा कर कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का कष्ट करें ।
ravishankarbharti 4 years 11 months ago
आम आदमी का पैसा बैंक में जमा होता है जिस पर बैंक द्वारा कई प्रकार के शुल्क लगाये जाते है और फिर सरकार भी उस पर 18 % का GST लगाकर आम आदमी पर फिर से बोझ डाल देती है | पैसा जमा होने के बजाय शुल्क में ही दम तोड़ देता है और आम आदमी मुह देखते रह जाता है कि मेरा मेहनत का पैसा बैंक और सरकार ने लूट लिया है |
Kapil Jhariya 4 years 11 months ago
किस लिए पुंछ रहें हो मामा जी महाकौशल कुछ मिलना नहीं है सब दुसरे के लिए है जैसा मंत्री परिषद में किया है क्यों महाकौशल को धोखा ऐ रहें हो
MANOJ KUMAR JAIN 4 years 11 months ago
(विशेष-यह प्रक्रिया मेरे जैसे सैकड़ों लोगो के साथ की गई है, चूंकि उक्त समस्त लेन-देन की राशि 7000 प्रति आई.डी. से रखी गयी थी तो सभी ने नगद में व्यवहार किया गया, जिसका किसी के पास कोई सबूत न होने से इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है, मगर मेरे पास कुछ व्हाॅट्सप मैसेज, कम्पनी के ब्राड एम्बेसेडर, कम्पनी के प्रचारक गे्रड उमेशजी लाखरा द्वारा कम्पनी के बैंक खाते में व कमीशन की राशि स्वयं के खाते राशि स्वयं के खाते राशि हस्तांतरिक कराई गई है का पूर्ण बैंक द्वारा ट्रोंजेक्शन पर भी पुलिस द्वारा कोई
MANOJ KUMAR JAIN 4 years 11 months ago
में हमसे नगद स्वरूप में निवेश कराये गये थे और राशि भी भारतीय मुद्रा में देने का प्रावधान रखा गया था, जो हमें आज दिनांक तक मूल न ही उसका प्रतिफल प्राप्त हुआ है, और श्री राजय वर्मा से बार-बार निवेदन करने पर, पूछने पर हमें आश्वस्त किया जाता है कि इस पर हमारी कम्पनी कार्य कर रही है और आपको आज-कल करके इतना समय व्यतित कर दिया है । कृपया करें और इस विषय में हमारे द्वारा खण्डवा जिला पुलीस अधिक्षक महोदय को भी शिकायत कर दी है, पर उनके द्वारा भी कोई उचित उत्तर प्राप्त नहीं हुआ न ही कोई कार्यवाही के बारे म
MANOJ KUMAR JAIN 4 years 11 months ago
मैं मनोज कुमार जैन, आयु-39 वर्ष, बुधवारा बाजार, खण्डवा का निवासी हूॅं । मैं आपसे अनुरोध व आगामी कार्यवाही हेतु मदद् की अपेक्षा रखता हूॅं, मुझे अधिक धन राशि का संचय करने के लिये श्री राजय वर्मा (टी.टी.ई. खण्डवा) जो कि सेन्ट्रल रेल्वे के कर्मचारी है के द्वारा गल्फ क्वाॅइन गोल्ड @ माॅय गल्फ क्वाॅइन गोल्ड @ सी.बी.एक्स क्वाईन नामक फर्जी कम्पनी में इन्वेंट करवा दिया है, जो कि भारतीय मुद्रा में राशि को ली जाकर विदेशी डाॅलर में सिर्फ साॅफ्टवेअर में ही प्रदर्शीत होती है, जो कि वर्ष 2018
Nagesh Patidar 4 years 11 months ago
नमस्कार महोदय, लघु एवं सीमांत किसान के नाम पर सभी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन हकीकत और धरातल सच्चाई तो यह है कि उन योजनाओं का उपयोग 99% बड़े किसान ही कर रहे हैं उदाहरण के लिए एक परिवार में 5 सदस्य 1 सदस्य के नाम 10 हेक्टेयर जमीन और बाकी के नाम 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन तो वह परिवार कैसे छोटे किसान हो गए सरकार की सारी योजनाएं छोटे खसरे छोटा रब्बा के लिए है ना कि छोटे किसानों के लिए सरकार से मेरा निवेदन है कि आप जो धोखाधड़ी छोटे किसानों के साथ कर रहे हैं कृपा करके अब उन योजनाओं में से लघु हटा दे
Vijay waskel 4 years 11 months ago
वित्तीय धोखाधड़ी एव ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे अपराध बहुत दिखाई देते हैं इन पर रोक लगनी चाहिए और वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए सभी काम ऑनलाइन होने चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं महिलाओं को ट्रेनिंग दी जानी चाहिए कि ऑनलाइन कारी कैसे किया जाता है जिससे वित्तीय धोखाधड़ी से बचने अपराध कम होने की संभावना रहेगी और आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर ग्रामीण क्षेत्र बहुत आगे बढ़ेगा और धार जिले कि सभी ग्रामीण क्षेत्र 2021 में ऑनलाइन जैसी सुविधाएं होनी चाहिए और वित्तीय धोखाध और ऐसा अपराधों से बचा जा सके
Kuldeep Singh Tomar 4 years 11 months ago
वित्तीय धोखाधड़ी और आपराधिक मामलों को रोकने के लिए गवर्नमेंट के साथ साथ हम आम लोगों को भी जिम्मेदार बनना पड़ेगा, और इसका सबसे बेहतरीन तरीका है इनफोर्मेशन मानता हूं इजी नहीं है बट मुश्किल भी नहीं है
Kuldeep Singh Tomar 4 years 11 months ago
वित्तीय धोखाधड़ी के लिए कुछ हम जैसे लोग भी जिम्मेदार हैं, क्योंकि जब हममें से जो अच्छी पहचान वाले लोग अपनी पहचान का ग़लत फायदा उठाते हैं, और अपना काम जल्दी करवाने के चक्कर में हर रास्ता अपनाने की कोशिश करते हैं और जो काम सही कर रहे होते हैं, वह थोड़ी ज्यादा जल्दबाजी की वजह से इल्लीगल तरीके करवा लेते हैं