वन विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत भोपाल में स्थित वन विहार सभी नागरिकों से अपील करता है कि वो वन विहार को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त व वहाँ की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में अपने सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।
हम जानते हैं कि प्रकृति और मनुष्य के बीच बहुत गहरा संबंध है क्योंकि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और यह जीवन रूपी धारा ही प्रकृति है। प्रकृति की इस महान जीवनीशक्ति का एक जीवंत उदहारण है वन विहार। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े तालाब के पास 445.21 हेक्टेयर इलाके को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा देकर वन विहार का नाम दिया गया है। यहाँ जंगली जानवरों को ऐसी स्थिति में रखा जाता है जो कुदरत के बहुत करीब है; क्योंकि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं जूलॉजिकल गार्डन के साथ-साथ एक रेस्क्यू सेंटर एवं कंजर्वेशन ब्रीडिंग सेंटर भी है। यहाँ शाकाहारी वन्यप्राणियों की संख्या 1200 के आस-पास है। साथ ही लगभग 211 पक्षियों की प्रजातियाँ भी हैं। वहीं यहाँ लगभग 35 विभिन्न प्रजाति की तितलियाँ भी पाई जाती हैं। यहाँ का रेस्क्यू सेंटर मध्य भारत का एक मात्र ऐसा रेस्क्यू सेंटर है जहां पर वन क्षेत्रों से घायल वन्यप्राणी तथा सर्कस और मदारियों से विमुक्त किये गए वन्यप्राणी रखे गए हैं; इनमें बाघ, तेंदुआ, भालू, जैकाल,जंगली भैंसा, घड़ियाल एवं हायना जैसे वन्यप्राणी शामिल हैं। वन विहार रॉयल बंगाल टाइगर हेतु को-आर्डिनेटिंग जू है इसके साथ ही यह एशियाटिक लायन एवं जिप्स वल्चर हेतु पार्टिसिपेटिंग जू भी है।
वन विहार का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक रूप में वन्यप्राणियों की सुरक्षा, उन्हें आश्रय देने के साथ ही उनके प्राकृतिक आवास को बचाये रखने हेतु जनसाधारण में जागरूकता का विकास करना है। यहाँ आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए सभी बातों का विशेष ख्याल रखा जाता है। जैसे- पेयजल, कैफेटेरिया, टॉयलेट, बैठने की सुविधा, भ्रमण हेतु बैटरी चलित वाहन, जिप्सी, सफारी वाहन, साइकल की सुविधा। वहीं हमारी वजह से वन्यप्राणियों को किसी प्रकार की कोई हानि न हो इसके लिए पार्क के अंदर कुछ क्रियाकलापों को प्रतिबंधित भी किया गया है। जैसे-
• हार्न, रेडियो, कार स्टीरियो या अन्य ध्वनि यंत्रों को बजाना।
• पोलीथिन या अन्य जैव अपघटनीय पदार्थों का उपयोग एवं कचरा फैलाना।
• वन्यप्राणियों को चिढ़ाना, उन पत्थर फेंकना, बाहरी वस्तु खिलाना या छेड़ना।
• पार्क के अंदर नशे की स्थिति में प्रवेश करना, मधपान या धूम्रपान करना या आग जलाना।
• प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करना।
• पेड़-पौधों से फूल, पत्ता, टहनी एवं फल तोड़ना।
• पौधों,वन्यप्राणियों,घौंसले,फेंसिंग,बाड़ा,साईन बोर्ड को क्षति पहुंचाना।
• पालतू पशुओं के साथ पार्क में प्रवेश।
• जल संरचना के अंदर स्नान करना, तैरना या मछली पकड़ना।
• वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक पर्यटकों का बैठना।
वन विहार प्रशासन के साथ-साथ एक जागरूक नागरिक के रूप में हमारी भी जिम्मेदारी है कि वन विहार को पूर्ण से प्रदूषण मुक्त व पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझावों को साझा करें।
आप हमें बताएं कि-
1. वन विहार में उपलब्ध सुविधाओं में से आपको कौन सी सुविधा सबसे अच्छी लगती है?
2. सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु किस तरह के उपाए किये जा सकते हैं?
आपके द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव वन विहार भ्रमण के रोमांच में निश्चित ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश हेतु दिशा-निर्देश
Viral Deal 5 years 3 months ago
Very good step initiate by our lobely govt Modi Sarkar, Har Har Modi, Jay Shree Ram.
Har ghar me abb ek hi naam ek hi nara gunjebga abb bharat ka bacha bacha jai jai modi karega
Hotstar Premium Account https://sastedeal.com/hotstar-premium-account-subscription-for-free/
Arti Kumari 5 years 3 months ago
1)Please ban polythene carry bag. Encourage public to use jute made or cloth made bags only.
2) Plant more supporting plant, it will look decorative and healthy for all.
SONU KUMAR 5 years 3 months ago
Plant more trees so that it looks beautiful and amazing https://www.imagesdownloadhd.com/good-evening-images/
Pankaj Prajapati 5 years 3 months ago
Boder karna taki animal bhar na aa saka
Gagan kaur 5 years 3 months ago
जंगल रास्ट्रीय संपदा ही नही वर्षा के कारण होने वाले मिटटी के कटाव को भी रोकते है
Mehvish khan 5 years 3 months ago
if anyone did follow the rules and pollut the park ,and a strict action should be take like fine,jail and clean the park. use cctv ,and spread awareness to conserve wildlife and biodiversity. Ban plastic.
Mehvish khan 5 years 3 months ago
Van vihar is a one of the best places of India to conserve wildlife ,biodiversity and also for visitors
it is situated in Bhopal ,the of MP 'the heart of India'
To make Van Vihar best and free from pollution we should follow the following rules ,
1.Use Dustbin and do not throw any type of waste .
2. Make distance from the animals because they are not used to human nearness.
3.do not feed them our food(junk food) because it can be harmful for them.
Kailash Khairvar 5 years 3 months ago
वन बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है मनुष्य और जानवरों के लिए 1 ही नहीं रहेगा तो जानवर कैसे अपना जीवन यापन कर पाएंगे वहां पर इस प्रकार से वन हमारी रक्षा करने वाले जिस प्रकार वन पानी को अपनी और आकर्षित करती हैं उसी प्रकार जानवरों की सुरक्षा यह जीवन यापन वनों से ही प्राप्त होता है
VS Editing 5 years 3 months ago
वन समाप्त होने से भूमि की उर्वराशक्ति समाप्त हो रही है। भूमिगत जल स्रोत सूख रहे हैं। वन के क्षेत्र कम होने से वन सम्पदा एवं उनके वनस्पति और जीव जन्तुओं की जातियाँ प्रायः लुप्त होती जा रही हैं, जो मानव जीवन के भविष्य के लिये एक गम्भीर खतरा बनता जा रहा है।
VS Editing 5 years 3 months ago
वन प्राणियों के लिए कितने आवश्यक हैं, ये सभी को पता है। कहा भी गया है कि वन ही जीवन है। इतना समझने के बावजूद भी दिन-प्रतिदिन वनों की अंधाधुंध कटाई होती है। यह समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। इस लेख में हम इसी गंभीर समस्या पर निबंध ले कर आए हैं। आशा करते हैं कि यह निबंध जितना आपकी परीक्षाओं में सहायक होगा, उतना ही आपको वनों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने में भी प्रेरक सिद्ध होगा।