You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

वन विहार को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त व सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव दें

Start Date: 17-06-2020
End Date: 15-11-2020

वन विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत भोपाल में स्थित वन विहार सभी ...

See details Hide details

वन विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत भोपाल में स्थित वन विहार सभी नागरिकों से अपील करता है कि वो वन विहार को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त व वहाँ की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में अपने सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।

हम जानते हैं कि प्रकृति और मनुष्य के बीच बहुत गहरा संबंध है क्योंकि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और यह जीवन रूपी धारा ही प्रकृति है। प्रकृति की इस महान जीवनीशक्ति का एक जीवंत उदहारण है वन विहार। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े तालाब के पास 445.21 हेक्टेयर इलाके को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा देकर वन विहार का नाम दिया गया है। यहाँ जंगली जानवरों को ऐसी स्थिति में रखा जाता है जो कुदरत के बहुत करीब है; क्योंकि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं जूलॉजिकल गार्डन के साथ-साथ एक रेस्क्यू सेंटर एवं कंजर्वेशन ब्रीडिंग सेंटर भी है। यहाँ शाकाहारी वन्यप्राणियों की संख्या 1200 के आस-पास है। साथ ही लगभग 211 पक्षियों की प्रजातियाँ भी हैं। वहीं यहाँ लगभग 35 विभिन्न प्रजाति की तितलियाँ भी पाई जाती हैं। यहाँ का रेस्क्यू सेंटर मध्य भारत का एक मात्र ऐसा रेस्क्यू सेंटर है जहां पर वन क्षेत्रों से घायल वन्यप्राणी तथा सर्कस और मदारियों से विमुक्त किये गए वन्यप्राणी रखे गए हैं; इनमें बाघ, तेंदुआ, भालू, जैकाल,जंगली भैंसा, घड़ियाल एवं हायना जैसे वन्यप्राणी शामिल हैं। वन विहार रॉयल बंगाल टाइगर हेतु को-आर्डिनेटिंग जू है इसके साथ ही यह एशियाटिक लायन एवं जिप्स वल्चर हेतु पार्टिसिपेटिंग जू भी है।

वन विहार का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक रूप में वन्यप्राणियों की सुरक्षा, उन्हें आश्रय देने के साथ ही उनके प्राकृतिक आवास को बचाये रखने हेतु जनसाधारण में जागरूकता का विकास करना है। यहाँ आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए सभी बातों का विशेष ख्याल रखा जाता है। जैसे- पेयजल, कैफेटेरिया, टॉयलेट, बैठने की सुविधा, भ्रमण हेतु बैटरी चलित वाहन, जिप्सी, सफारी वाहन, साइकल की सुविधा। वहीं हमारी वजह से वन्यप्राणियों को किसी प्रकार की कोई हानि न हो इसके लिए पार्क के अंदर कुछ क्रियाकलापों को प्रतिबंधित भी किया गया है। जैसे-
• हार्न, रेडियो, कार स्टीरियो या अन्य ध्वनि यंत्रों को बजाना।
• पोलीथिन या अन्य जैव अपघटनीय पदार्थों का उपयोग एवं कचरा फैलाना।
• वन्यप्राणियों को चिढ़ाना, उन पत्थर फेंकना, बाहरी वस्तु खिलाना या छेड़ना।
• पार्क के अंदर नशे की स्थिति में प्रवेश करना, मधपान या धूम्रपान करना या आग जलाना।
• प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करना।
• पेड़-पौधों से फूल, पत्ता, टहनी एवं फल तोड़ना।
• पौधों,वन्यप्राणियों,घौंसले,फेंसिंग,बाड़ा,साईन बोर्ड को क्षति पहुंचाना।
• पालतू पशुओं के साथ पार्क में प्रवेश।
• जल संरचना के अंदर स्नान करना, तैरना या मछली पकड़ना।
• वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक पर्यटकों का बैठना।

वन विहार प्रशासन के साथ-साथ एक जागरूक नागरिक के रूप में हमारी भी जिम्मेदारी है कि वन विहार को पूर्ण से प्रदूषण मुक्त व पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझावों को साझा करें।

आप हमें बताएं कि-
1. वन विहार में उपलब्ध सुविधाओं में से आपको कौन सी सुविधा सबसे अच्छी लगती है?
2. सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु किस तरह के उपाए किये जा सकते हैं?

आपके द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव वन विहार भ्रमण के रोमांच में निश्चित ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश हेतु दिशा-निर्देश

All Comments
Reset
198 Record(s) Found

Mamata Suryac 4 years 11 months ago

हम जानते हैं कि प्राकृतिक और मनुष्य के बीच में बहुत गहरा संबंध है
क्योंकि दोनों एक दूसरे के रूप में हैं और यहां
जीवन रूपी धारा ही प्राकृतिक है
प्राकृतिक बहुत सुंदर है
1 वन विहार अत्यंत सुंदर उद्योग है
वहां पर पशुओं पक्षीयो वनस्पति को संग्रहण करके रखा गया है

Jeetendra shrivas 4 years 11 months ago

वन हमारी प्राकृतिक संपदा है इसकी रक्षा करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य से 1 से हमें प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष लाभ होता है वन पर्यावरण को संतुलित करता है तथा पर्यावरण के पाचन तंत्र को मजबूत करता है वन तथा वन्य प्राणी पर्यावरण के पाचन तंत्र को मजबूत रखते हैं

Aayushi sarote 4 years 11 months ago

नमस्ते,
1. वन विहार अत्यंत सुंदर उद्यान है ।
वहाँ पर पशुओं ,पक्षियों, वनस्पति को संग्रहण करके रखा गया है ।
मुझे यह अच्छा लगा की वहां पर बचाव तथा संग्रह कार्य किया जाता है।
2. मेरे पिता भी एक बहुत सुंदर राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली में कार्य करते है ,आप इन जगहों पर जिप्सी तथा अन्य वाहन के प्रवेश थोड़ा कम करदे जिस से पशुओं को कोई परेशानियां ना हो ,आप सभी जगहों पर हरे पेड़ काटने पर प्रतिबंध लगा दीजिए कई गांव के लोग जंगली सुअर का शिकार अभी भी करते है इस पर कार्यवाही की जाय सांपों को ना मार जाए।

Yuvraj Mewada 4 years 11 months ago

वन हमारी प्राकृतिक संपदा है इसकी रक्षा करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य से 1 से हमें प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष लाभ होता है वन पर्यावरण को संतुलित करता है तथा पर्यावरण के पाचन तंत्र को मजबूत करता है वन तथा वन्य प्राणी पर्यावरण के पाचन तंत्र को मजबूत रखते हैं 1 तथा 1 प्राणियों को प्रदूषण से बचाने के निम्न उपाय हैं न 1. वनों की कटाई को रोकना चाहिए नंबर दो वनों में रहने वाले वन्य प्राणियों की रक्षा करनी चाहिए 3. वनों में होने वाले कचरे का निस्तारण करना चाहिए नंबर 4 वनों में लगने वाली आग को रोकना चा

Rajendra Singh Dhakar 4 years 11 months ago

Use in sine bord and not intrection,and second one is security grades round in circles in per half kilometres, third one is averness in public, fourth one is education part including school education part.

Pranjal Garg 4 years 11 months ago

4. Install dumpy CCTV cameras all over the van vihar near animals and people's standing places.
and posters written with rules and fines. So. most peoples will not commit any just because of CCTV camera. Just use a red led and a Small to look it is really working. Then most of the job is done.

Pranjal Garg 4 years 11 months ago

1. If you check peoples mainly on the entrance gate then most of your duty is done. for this use more gate keepers for proper checking and fast process

2. Ban plastic totally in Van vihar

3. A best idea just gave a pamphlet(Made of growing seeds-google it)[So that when it is thrown it will grow as seed] to citizens about the rules and if they found guilt what actions can be taken against them like Rs. 500 Fine, jail etc. you can also directly give seeds to citizens

RAGHVENDRA SINGH BHADAURIYA 5 years 1 week ago

Van vihar ko pradushan mukt avam
Vistarit kshetr bane ke liye
Nimnalikhit upay
1 vano me audyogik apshishto ko na
Jane de
2 share kachre ko vano se door rakhe
3 van bhumi par ho rahe atikraman
Ko roke
4 vano me ho rahi avaidh lakdiyo ki
Katai par rok lagay
5 shikariyo ko kadi saja de
6 vano ki suraksha hetu van vibhag
Ka pahra kada kare
7 katai ke karae khali jagah me
Varksharopad karvay
Jai hind
Jai bharat