You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

लॉकडाउन खोलने संबंधी आपके सुझाव दें

Start Date: 12-05-2020
End Date: 13-05-2020

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही ...

See details Hide details

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID-19 के हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है; साथ ही सरकार को हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस लॉकडाउन के साथ हमें कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को कम भी करना है और धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है।

अतः मदद करें और निम्नलिखित क्षेत्रों में लॉकडाउन खोलने संबंधी अपने सुझाव दें -

• उद्योग
• कृषि
• सार्वजनिक परिवहन
• वित्तीय संस्थाएँ
• राष्ट्रीय उद्यान
• स्पोर्ट्स सेंटर
• मनोरंजन क्षेत्र
• अन्य क्षेत्र

अपने सुझाव अधिकतम 200 शब्दों में दें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला व अपने व्यवसाय का नाम अवश्य लिखे।

All Comments
Reset
2590 Record(s) Found
760

radheshyam patidar 4 years 12 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी किसानो के लिए आप ने मण्डी को चालु करवा दी है । पर बाकी जिन्सो को निलाम करने का भी आदेश दिए जाऐ । जैसे चना मैथी रावा आदी को भी निलाम कीया जाना चाहिए । साथ ही प्याज को भावान्तर राशी पर खरिदी की जाना चाहिए । सम्बल योजना के पात्र श्रमिक को के लिए आर्थिक सहायता एव सहयोग देना भी आवश्यक है । तथा कम ब्याज दर पर और आसानी पूर्वक लोन देकर इन श्रमिक को की आथिर्क मजबूती देने का कार्य किया जाना चाहिए । जिससे ये अपने स्वयं के रोजगार खोल सके । तथा अन्य को रोजगार दे सके । धन्यवाद

310

Shubham Purohit 4 years 12 months ago

छोटे लघु मध्यम उद्योग को सरकारी गतिविधियों की जानकारी नहीं होती कृपया उनके लिये कोई टीम बनाई जाना चाहिए ताकि सरकार की योजना का लाभ मिल सके!
अभी बहुत से जरूरत मंद के पास श्रमिकों के पास मजदूरी कार्ड नहीं है उनको भी अर्थिक राहत मिले!
सुझाव कैसे खोले - सभी उद्योगों को खोल दिए जाए और सरकार एक तय गाइडलाइन बनाये जिसमें एक सभी नियमों को डाल दे और सभी को फालो करने के लिए अभियान चलाये नियम का उल्लंघन करने पर उचित फाइन लिया जाए!
मेरा कहना है खोल दिया जाना चाहिए!
Shubham -9039039444

240

Manojkumar Borana 4 years 12 months ago

रेड और ऑरेंज झोन वहां पर आर्थिक गतिविधियों ,सुचारू रूप से प्रारंभ करने के लिए तीन भागों में बांटा जाना चाहिए दुकान को 3 शिफ्ट में अलग समय देकर बाजार खुलना चाहिए!
मनोज कुमार बोराणा ,
रतलाम
व्यवसाय- व्यापार .
Mb no 9425329201

420

Arpit pandey 4 years 12 months ago

इस महामारी के चलते बहुत से लोग एक हे स्थान मै फस गए है ट्रेन चालू हो गई है पर जिसको 300 km का सफर तय करना है उसके लिए ना ही अपना साधन है और बस मजदूर लोग के लिए चलाई जा रही मेरे निवेदन है की public transport शुरू करें ताकि लोग अपने घर जा सके मै खुद नागपुर महाराष्ट्र में लॉकडाउन के स्टार्ट से फसा हूं

420

Shiva rathore 4 years 12 months ago

Hello sir
सर थोड़ा थोड़ा lockdown खोलना चाहिए क्योंकि ना खुलने के कारण
बहुत लोगो को दिक्कत हो रही है ज्यादातर मज़दूर इसलिए जहाँ एक भी
केस नहीं है bha पर थोड़ा थोड़ा खोलना चाइये जिससे लोगो ko
थोड़ी राहत मिले

120

Lakshya Bajaj 4 years 12 months ago

Dear Sir

You will continue the lock down in red zone but in green and orange zone you will open it. You can divide the Madhya Pradesh on district level for example Dewas is in red zone but Sonkatch (the district of Dewas) have no Covid 19 Case So open the Sonkatch City.... I think you got my Point.
2. Give Give permission for the marriage ...min 200-250 person, it is helpfull for So many Families...

Thank You
Lakshya Bajaj
9424858516
Dewas (MP)

6320

sanjay kumar choudhary 4 years 12 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी हमारे प्रदेश में लोकल क्षेत्रो में भवन निर्माण संबधी कार्य जो कई छोटे छोटे मजदूरों को रोजगार दे सकता है जो विभिन कालोनियों में शुरू किया जा सकता है ऐसे क्षेत्र जो कंटेन्मेंट एरिया से बाहर है उनमें कम मजदूरों के साथ काम शुरू किया जाए जिससे लोकल मजदूरों को रोजगार मील एवम निर्माण संबधी कार्य को भी प्रगति मिले। लॉक डाउन 3.0 में इसे लागू करने के आदेश थे लेकिन इसे कही भी फॉलो नही किया गया,इसलिए इसे फॉलो करवाये ताकि लोकल मजदूरों को रोजगार मिल सकें।