You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

लॉकडाउन खोलने संबंधी आपके सुझाव दें

Start Date: 12-05-2020
End Date: 13-05-2020

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही ...

See details Hide details

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID-19 के हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है; साथ ही सरकार को हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस लॉकडाउन के साथ हमें कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को कम भी करना है और धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है।

अतः मदद करें और निम्नलिखित क्षेत्रों में लॉकडाउन खोलने संबंधी अपने सुझाव दें -

• उद्योग
• कृषि
• सार्वजनिक परिवहन
• वित्तीय संस्थाएँ
• राष्ट्रीय उद्यान
• स्पोर्ट्स सेंटर
• मनोरंजन क्षेत्र
• अन्य क्षेत्र

अपने सुझाव अधिकतम 200 शब्दों में दें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला व अपने व्यवसाय का नाम अवश्य लिखे।

All Comments
Reset
2590 Record(s) Found
190

prince_265 4 years 12 months ago

कंटामिनेट एरिया को छोड़कर बाकी एरिया मे किराना व डेली यूज़ वाले प्रोडक्ट्स शॉप ओपन हो, इवन ओड वार्ड नंबर के अकॉर्डिंग वार्ड का मार्किट ओपन हो जिससे मार्किट मे भीड़ कम होंगी और सोशल डिस्टन्सिंग फ़ॉलो होगा. सभी सिटी के लागु उद्योग, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स गाइड लाइन के अकॉर्डिंग स्टार्ट हो जिससे अधिक फाइनेंसियल बोर्डन ना बड़े, इम्पोर्टेन्ट सुझाव जो मजदूर है वो ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे क्युकि उन्हें इतना नॉलेज नहीं होता ऑनलाइन का so M.P ऑनलाइन ओपन किया जाए या मजदूरों को स्टेशन आने दिया जाए

660

Prashant patel_7 4 years 12 months ago

सरकारी कार्यालय जैसे कि RTO नगर निगम विद्युत मंडल बैंक इन स्थानों में भी बहुत अधिक भीड़ इकट्ठा होती है। इनसे संबंधित कार्यों के लिए इनकी छोटी शाखाये (कियोस्क)स्थापित करने की भी आवश्यक है।Rto office खुलने पर बड़ी तादाद में लोग लाइसेंस फिटनेस रजिस्ट्रेशन ट्रान्सफर और परमिट जैसे कार्यों के लिए पहुचेंगे। जिन विभागों में भीड़ ज्यादा एकत्रित होती है।उनमें सुरक्षा के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

460

Kapil Chaudhary 4 years 12 months ago

जो प्रवासी मजदूर है उन्हें स्कूल बस या परिवहन की बसों से उनके गणतंव्य तक पहुचाने की व्यवस्था करें, जिससे कि अन्यता मरीज़ हाइवे पर एक दूसरे के संपर्क मैं आते है जिससे कोरोना जैसी बीमारी और भी ज्यादा बढ़ सकती है जब आवागन कम होगा तो बीमारी भी कम फैलेंगी धन्यवाद जय भारत जय मध्यप्रदेश

220

Nitesh kumar Barbeta (Jain) 4 years 12 months ago

श्रीमान जी लाक डाउन खोलने में सबसे पहले रेहड़ी , सब्जी विक्रता , दैनिक आवयश्कता की पूर्ति करने वाले को प्रथमिकता देते हुए जो क्षेत्र ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर दे उन्हें प्रथमिकता दी जा सकती है और स्थानीय अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए कि यदि किसी कारणवश लाक डाउन करना पड़ता है तो छोटे व्यापारी जिनका माल खराब होने की संभवना हो उन्हें एक अवसर मिले

570

Sandeep Kumar Baghel 4 years 12 months ago

सर सबसे बड़ी परेशानी बच्चों की है सरकार की ऑनलाइन शिक्षा सिर्फ 10%बच्चों के लिए कारागार साबित हुई है बाकि बच्चों का लगभग अध्ययन ख़तम हो चुका ज्यादतर ग्रामीण इलाके मे स्कूल मे od even व्यबस्था से खोले जाने चाहिए साथ मे सोसल डिटेन्सिंग का पालन होता रह्र्गा और साथ ही बच्चों प्रोग्रेस जरी रहेगा क्यों की आज के बच्चे कल का भबिष्य है

540

Manoj ludhyani 4 years 12 months ago

Sir,
Sabse pahle jis tarah haath dhona sikhaya gaya usi tarah mask ka use bhi sikhaiye bahut mask to pahen rahe par kahi bhi rakh dete hai phir kaise ho laga lete hai unhe pata nahi hota kis taraf se pahna hai ya pahna tha,dusra sir contentment zone chod k shop open karaiye par distancing k saath aur hum sabhi chote bade shopkeepers k liye kuch arthik madad kariye kyuki 2 mahine main halat kharab ho chuke hai aur abhi bhi business shuru hone k baad time lagega phir set hone mein sbke paise khtm