You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

लॉकडाउन खोलने संबंधी आपके सुझाव दें

Start Date: 12-05-2020
End Date: 13-05-2020

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही ...

See details Hide details

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID-19 के हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है; साथ ही सरकार को हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस लॉकडाउन के साथ हमें कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को कम भी करना है और धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है।

अतः मदद करें और निम्नलिखित क्षेत्रों में लॉकडाउन खोलने संबंधी अपने सुझाव दें -

• उद्योग
• कृषि
• सार्वजनिक परिवहन
• वित्तीय संस्थाएँ
• राष्ट्रीय उद्यान
• स्पोर्ट्स सेंटर
• मनोरंजन क्षेत्र
• अन्य क्षेत्र

अपने सुझाव अधिकतम 200 शब्दों में दें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला व अपने व्यवसाय का नाम अवश्य लिखे।

All Comments
Reset
2590 Record(s) Found
13270

Ashish Nayak_5 4 years 12 months ago

महोदय, सुझाव है कि कोरोना महामारी के संकट के दौरान किसी भी कार्य के लिए 7 घंटे पर्याप्त है। दुकानें दो पालियों में खुलना चाहिए। सुबह 6 से 1 कुछ दुकानें एवं दोपहर 1 से रात 8 बजे तक शेष दुकानें खोली जानी चाहिए। इससे लोग बेबजह नहीं घूमेगी। पुलिस कारण पूछेगी। सड़कों, दुकानों पर लोग बेवजह नहीं बैठेंगे, सड़क पर भीड़ नहीं होगी। माल वाहक व अन्य वाहन आसानी से निकलते रहेंगे। रात 8 बजे के बाद पावंदी होना चाहिए। शायद इस प्रकार लोकडाउन से लोगो के काम व आर्थिक गतिविधियां हो सकेगी। लोगो का जीवन भी सुरक्षित रहे

1420

Rajendra 4 years 12 months ago

माननीय जी लॉकडाउन अगर आगे ग्रीन जोन या ऑरेंज जोन में खोलना या राहत देना है तो आप से सकते है उससे मुझे कोई ऐतराज नहीं है लेकिन जो लोग बाहर से गांव या शहर में शासन या स्वयं की व्यवस्था से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे है उन्हें अपने गांव, शहर या मुहल्ले में कवारांटाइम ना करकर दूसरे नजदीकी गांव शहर या मुहल्ले में कवरांटाइम करने की व्यवस्था करे। मेरे कहने का आशय यह है कि जो लोग दूसरे संक्रमित एरिया से आए है वे लोग कवारंटाइम सेंटर में ना रुककर घर और गांव आदि जगहों पर घूमते पाए जाते है अपना गांव होने से

900

GOURAV GUPTA 4 years 12 months ago

सर्विस सेक्टर में सर्विस प्रोवाइडर ,अधिवक्ता , चार्टर्ड अकाउंटेंट ,इंजिनियर के ऑफिस , आर्किटेक्ट के ऑफिस यदि खोले जाये तो सरकारी विभाग जैसे आयकर , GST , रजिस्ट्री डिपार्टमेंट में आय की प्राप्ति होगी साथहि lockdown में रहकर businessmen के मन में जो आईडिया पैदा हुए है उन पर वह सलाह ले सकते ही जिससे future में सेल्फ depend होने में बहुत मदद मिलेगी एवं इनके कार्यलय में आसानी से सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा सकता है

420

Satyam bohre 4 years 12 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी।।
मैं सागर जिले से हूं, मेरा व्यवसाय एक होटल हैं जिसमे में अपने परिवार का जीवन यापन एक रोजमर्रा कि ज़िन्दगी से यापन करता आ रहा था, बीते कुछ दिनों से इस महामारी कोरॉना ने मेरे परिवार के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, बच्चो की फीस से लेकर मकान कि किस्त, सब पूरी तरह बंद हो चुकी हैं। आय का कोई और साधन नहीं बचा, माननीय कृपया कर कुछ मेरी समस्या पर भी अपना ध्यान केंद्रित कीजिए।।
आशा करता हूं, आप राष्ट्रहित में ही फैसला लेंगे।।

120

Shubham Thakre 4 years 12 months ago

सर आपसे निवेदन है कि जिन contentment एरिया पिछले 20 दिनों में कोई भी नया COVID19 पॉजिटिव नही मिला है उन सभी एरिया को खोल देना चाहिए। साथ ही यदि कोई व्यक्ति अपने घरों में मिस्त्री या घर के काम (इलेक्ट्रिशियन, पेंटर,प्लम्बर,इत्यादि) करवाना चाहते है तो उन्हें भी इजाज़त दी जाए जिससे कुछ मजदूरो को अपना रोजगार मिल सकेगा।

420

Mitali thakur 4 years 12 months ago

Mananiy mukhymantri ji humara vichar ye hai ki jabalpur humara red zone main ata hai toh hum lockdown kholne ke paksh mai nahi hai lekin jan hai toh jahan hai humari apse yeh vinti hai ki madhyam vargi parivaron ke liye apke dwara kuch sahayata ki jaye jaise ki cylinder biijali bill or makan tax adi free kiya jaye hum chote dudukandar hai jab se lockdown laga hai tab se humari kapde ki dukan band hai ese logo ki aarthik sahayata ki jaye kyuki madhyam varg kisi ke samane hath bhi nahi faila sakt

420

Aditya pratap singh jadon 4 years 12 months ago

Good morning respected cheif minister,

Sir in my opinion you have to extend the lockdown for one more week and cancel all social activity and you have to cancel mp board exam of class 10th and class 12th because if you conduct the exam then it may cause a terific situation because you can't stop the student to meet each other because after exam student will definitly discuss about the exam and american scintist research that the covid 19 is more affected in youth of age 18-30.
Thanking you

6420

Vijay gangvani 4 years 12 months ago

में पीतांबरा माई की नगरी दतिया जिले का रहने वाला हूं माई की कृप्या से हमारे यहां कोई भी covid-१९ पॉजिटिव पेशेंट नहीं है परन्तु यहां पूरी मार्केट खुलने का समय एक ही है जिससे भीड़ बहुत हो जाती है भीड़ में सोसिल डिस्टैंस का पालन केसे हो हो ही नहीं सकता
मेरा सुझाव ये है की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दुकानों को टाइमिंग के आधार पर बाट दिया जाए कुछ सुबह,कुछ दोपहर, कुछ शाम जिससे भीड़ पे नियंत्रण हो सकता है नहीं तो पेशेंट आने से बहुत अधिक मात्रा में फेल सकता है वायरस
धन्यवाद
Mobile- 8602588802

140

Priyanka Dubey 4 years 12 months ago

M priyanka dubey.. rk madhyam bargiya parivar se hu... nhm log karmkandi brhman h... daru ki dukan to khilaba di.... hmare mandir k bare m b soche... 3 mahine s kese gujara kar rhe h kisi ko koi khabr nhi h.. or upar s ab bijli ka bil b itna patak rhe h ... bimari to bimari.. hm log to bina bimari k hi mar jayege.. kam s kam ese samy m emi bijli bil in sab ko maaf kr dena chaiye... ap log to neta ho or bht pese bale ho to ap log ko koi prob nhi hogi ... par ap garib janta k bare m b socheiye pls

8120

Narendra Choubey 4 years 12 months ago

Ek mahine ka behad sakht aur total lockdown jaruri hai. Logon k adhik Sankhya mein marna shuru hone k pashchat lockdown sakht karne se koi faayeda nahin hoga. Is behad sakht ek maah k total lockdown me kamjor varg ka bhi aasani se khyal rakha ja Sakta hai.