रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
लॉकडाउन खोलने संबंधी आपके सुझाव दें
Start Date: 12-05-2020
End Date: 13-05-2020
आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही ...
Hide details

riyaz mansoori 4 years 11 months ago
Gm sir,
Sir private job balo ke bare mai bhi aap kuch socho wo apna Ghar kese chla rhe hoge hm logo ki payment 10000 s jyda nhu hoti hai. Aur Ham logo ko payment bhi nhi mili hia 2 month s plz help sir .
Sir aap s ek aur nivedn hai ki aap request krde ki hm private bale jha job kr rhe hai wo hame lockdown k krn job s n nikale aur hm logo march, april ,may mil jaye.
Plz help sir hm private job krne k bare me bhi kuch socho .is lockdown k krn hm job pr bhi nhi j p rhe hai hmari job bhi strt ho
Mangesh pushpad 4 years 11 months ago
मान्य मुख्यमंत्री जी हमारा सुझाव मार्केट सुबह 6:00 से 12:00 बजे तक खोलें और हार्ड बाजार पूर्ण तरह से लोग डाउन रखें मार्केट को हफ्ते में 4 दिन में खोलें और पूरे 3 दिन लोग टाउन रखें
Ritesh Sharma 4 years 11 months ago
Lockdown khulne se pahle janta ko aware karna jaruri h . Green zone me sari activity honi chahiye or red zone ko puri tarah se seal kiya jaya. Jisse economic conditions sudhregi green zone se or red zone se virus nahi felega .iske alawa ek rule banaya jaya janta ke dwara janta ka saghthan iske antergat city me rah rahe kirane daro ka kiraya maf kiya jaye jisse govt ko kuch nahi dena hoga .sirf decision leker implementation karna h . Is tarike ke karyo ko purn kiya jaye.
vinod kumar khare 4 years 11 months ago
Dear sir
Plz chq. In
Kapil Chaudhary 4 years 11 months ago
पिछले 2 माह से बिजली का बिल बढ़ कर आ रहा है जो कि 250 से 300 रुपए से बढ़कर 1500 महीना हो गया है सरकार से अनुरोध है या तो बिजली बिल माफ़ कर या फिर सामान्य बिजली बिल देवे अभी बिजली विभाज से अनुरोध कर इसका कोई हल निकल बिजली बिल अधिक आने से मानसिक तनाव भी बढ़ता है कि पैसे की व्यवस्था कैसे होंगी धन्यवाद आशा है आप सही निर्णय लेंगे
Adv Dr G N Somdeve 4 years 11 months ago
शहरी क्षेत्र भलेही रेड ज़ोन में हो वंहा 2-3
राजमिस्त्री तथा 2 या 3 लेबर के साथ अधूरे निर्माण कार्य को
पूरा करने की छूट मिलनी चाहिए। इतने कम लोगोको निर्माण
स्थल पर ठहराने की भी जरूरत नही पड़ेगी। लोकल तथा इंटर स्टेट बस परिवहन चालू हो।भलेही सीमित मात्रा में हो। ईंटर स्टेट सेवा रात्रि कालीन हो।
Balaram lodhi 4 years 11 months ago
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी रेड जोन के कंटेंटमेंट एरिया को छोड़कर समस्त क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएं ग्रीन ऑरेंज और रेड जोन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समस्त कार्य शुरू किए जाएं दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं ली जाएं विभिन्न विभागों की झुकी हुई परीक्षाएं साथ में शिक्षक भर्ती 2018 के आवेदकों का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दस्तावेज सत्यापन कराया जाए उद्योग शुरू किए जाएं विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाए उद्योगों को शुरू किया जाए ताकि बेरोजगारी की भयावह स्थिति का निदान हो
Hemant Sharma 4 years 11 months ago
जो ग्रीन जोन में है जो ऑरेंज में वहां अधिकतर छूट मिले और रेड जोन में कोई भी प्रक्रिया हो कोई भी कार्य हो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही ,मास्क लगा के हो। क्यों कि रेड जोन में एकदम से खोल देना थोड़ा रिस्की होगा।
दूसरा मामाजी हम MPTET क्वालिफाइड लेकिन बेरोजगार लोगो का भी भला करे,हम हज़ारो लोगो के साथ हमारे परिवार भी बेरोजगारी मैं जीवनयापन कर रहे है,हमारी नियुक्ति की 80% प्रकिया पूर्ण होकर,बाकी की अधर में लटक गई है।इसलिये
MPTET सोशल distancing के साथ सत्यापन प्रक्रिया शुरू करनेकी कृपा करे।
Amit 4 years 11 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए 8-15 दिन का कर्फ्यू 20 days लगाया जाना चाहिए।
Prince prabhakar 4 years 11 months ago
में प्रिंस प्रभाकर तहसील पृथ्वीपुर में निवास
करता हूं। माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन
है कि समस्त प्रदेश में छात्रों को अध्ययन
करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा
है। कई क्षेत्रों में नेटवर्क ना होने के कारण
ऑनलाइन अध्ययन करने में अनेक वाधा आ
रही है। अतः मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि
विद्यालय को 40% छात्रों की उपस्थति के
साथ केवल बोर्ड परीक्षा की कक्षा खोल दी
जाना चाहिए। विद्यालयों द्वारा मास्क,
सेनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
किया जाय।
मोबाइल नंबर - 7509103255