रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
लॉकडाउन खोलने संबंधी आपके सुझाव दें
Start Date: 12-05-2020
End Date: 13-05-2020
आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही ...
Hide details

Rahul Sharma 4 years 11 months ago
Honourable CM Sir,
I'm from Gwalior which is a Redzone and recording cases everyday, but still very less amount of public is following social distancing. Despite it's in Red zone no one taking this condition seriously. So i suggest you to impose strict lockdown here till 31st may otherwise conditions will turn disastrous.
Thank You
Vishal 4 years 11 months ago
Sabhi chhoti badi
Loading gadiyo ko chalu kiya
Jana chahiye. Jisase abhi ke
Mahine me janata apana gehu aur
Rashan manga sake.
Kumar Mangalam Ojha 4 years 11 months ago
Indore should have total lockdown till 30th may
Necessary things should be permitted
Cases are increasing day by day
Shubham kumar shukla 4 years 11 months ago
जो ग्रीन जोन में है जो ऑरेंज में वहां अधिकतर छूट मिले और रेड जोन में कोई भी प्रक्रिया हो कोई भी कार्य हो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही ,मास्क लगा के हो। क्यों कि रेड जोन में एकदम से खोल देना थोड़ा रिस्की होगा।
दूसरा मामाजी हम MPTET क्वालिफाइड लेकिन बेरोजगार लोगो का भी भला करे,हम हज़ारो लोगो के साथ हमारे परिवार भी बेरोजगारी मैं जीवनयापन कर रहे है,हमारी नियुक्ति की 80% प्रकिया पूर्ण होकर,बाकी की अधर में लटक गई है।इसलिये
MPTET सोशल distancing के साथ सत्यापन प्रक्रिया शुरू करनेकी कृपा करे।
harsh kanthed 4 years 11 months ago
आदरणीय जैसा की आप जानते है इस समय बहुत सी शादियाँ रहती है जो नहीं हो पाई ,मेरा परिवार भी उन्मे से है तो अब सब उसे december में करने का विचार कर रहे है तों क्या तब तक सब सही हो जाएगा और नहीं तो इस संबंध में आप पुरे लम्बी अवधी के लिए नीति का एलान करे
जिस से संशय ख़त्म हो सके
Nilesh shah 4 years 11 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए 8-15 दिन का कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए।
deepak sharma 4 years 11 months ago
अब लॉकडौन खोलना किसी भी सरकार की मजबूरी है।इसके लिए मेरा सुझाब यह है कि बाजार को शिफ्ट में खोला जाएं।जैसे किराना,जनरल स्टोर, हार्डवेयर आदि दूकानों के लिए दिन एवं समय निश्चित किया जावे।जिससे बाज़ार में भीड़ न बड़े और लोगो को यह विश्वास भी दिलाना है कि बाजार प्रतिदिन एवं व्यवस्थित खुलेगा। इतने कम शब्दों इतना ही लिख सकता था। अभी बहुत कुछ प्लान है मेरे पास।
Vishal Rathore 4 years 11 months ago
प्रदेश व देश की अर्थिक स्तिथि दिक़्क़त मे है
इसपे ध्यान देते हुए आपको उस व्यवसाय को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए जिससे सरकार एवं गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों की आमदनी वापस शुरू हो
lockdown के चलते गरीब मज़दूर निसंदेह दिक़्क़त से गुज़र रहा है किंतु मध्यम वर्ग ज़्यादा परेशान है चूँकि वह किसी अन्य से सहायता भी नहि माँग सकता जो सहायता गरीब मज़दूर परिवार को मिल रही है
Railways को चालू किया जाए
उद्योग,कृषि एवं वित्तीय संस्थाएँ खोली जाए शरतों क साथ
Vishal Rathore
sehore
9754976388
Vipin Tripathi 4 years 11 months ago
Plz help me, मै मंडीदीप, भोपाल मे RCTI compny मे काम करता हूँ मेरे compny का कहना maapril मे काम नही किया तो उदक पैसा नही मिलेगाnth कम करते हुएतन नही देंगे,
मै कीराय के makan मे रहता हूँ
Plz help me,, 9630036018
naresh agrawal 4 years 11 months ago
भोपाल में फंसे बच्चो को उनके जिलो में भेजने की व्यवस्था आपके द्वारा रेड जोन से भी ई पास जारी करने की गई घोषणा का पालन नही हो रहा है, तथा छात्र दलालो के चक्कर में पडकर परेशान हो रहे है। भोपाल में फंसे बच्चो का उनके सभी जिलो में रजिस्ट्रेशन कराया जाये इससे इन जिलो में जाने के सभी इच्छुक छात्रो की सही जानकारी मिल सकेगीप्राप्त जानकारी सूची अनुसार अलग अलग जिलो से जिला कलेक्टर या आर टी ओ अधिकारी के माध्यम से मिनी बसो को बच्चो से निर्धारित किराया लेकर, अधिकृत किय