You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

लॉकडाउन खोलने संबंधी आपके सुझाव दें

Start Date: 12-05-2020
End Date: 13-05-2020

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही ...

See details Hide details

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID-19 के हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है; साथ ही सरकार को हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस लॉकडाउन के साथ हमें कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को कम भी करना है और धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है।

अतः मदद करें और निम्नलिखित क्षेत्रों में लॉकडाउन खोलने संबंधी अपने सुझाव दें -

• उद्योग
• कृषि
• सार्वजनिक परिवहन
• वित्तीय संस्थाएँ
• राष्ट्रीय उद्यान
• स्पोर्ट्स सेंटर
• मनोरंजन क्षेत्र
• अन्य क्षेत्र

अपने सुझाव अधिकतम 200 शब्दों में दें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला व अपने व्यवसाय का नाम अवश्य लिखे।

All Comments
Reset
2590 Record(s) Found
160

Rahul Sharma 4 years 11 months ago

Honourable CM Sir,

I'm from Gwalior which is a Redzone and recording cases everyday, but still very less amount of public is following social distancing. Despite it's in Red zone no one taking this condition seriously. So i suggest you to impose strict lockdown here till 31st may otherwise conditions will turn disastrous.

Thank You

420

Shubham kumar shukla 4 years 11 months ago

जो ग्रीन जोन में है जो ऑरेंज में वहां अधिकतर छूट मिले और रेड जोन में कोई भी प्रक्रिया हो कोई भी कार्य हो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही ,मास्क लगा के हो। क्यों कि रेड जोन में एकदम से खोल देना थोड़ा रिस्की होगा।
दूसरा मामाजी हम MPTET क्वालिफाइड लेकिन बेरोजगार लोगो का भी भला करे,हम हज़ारो लोगो के साथ हमारे परिवार भी बेरोजगारी मैं जीवनयापन कर रहे है,हमारी नियुक्ति की 80% प्रकिया पूर्ण होकर,बाकी की अधर में लटक गई है।इसलिये
MPTET सोशल distancing के साथ सत्यापन प्रक्रिया शुरू करनेकी कृपा करे।

820

harsh kanthed 4 years 11 months ago

आदरणीय जैसा की आप जानते है इस समय बहुत सी शादियाँ रहती है जो नहीं हो पाई ,मेरा परिवार भी उन्मे से है तो अब सब उसे december में करने का विचार कर रहे है तों क्या तब तक सब सही हो जाएगा और नहीं तो इस संबंध में आप पुरे लम्बी अवधी के लिए नीति का एलान करे

जिस से संशय ख़त्म हो सके

440

Nilesh shah 4 years 11 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए 8-15 दिन का कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए।

2140

deepak sharma 4 years 11 months ago

अब लॉकडौन खोलना किसी भी सरकार की मजबूरी है।इसके लिए मेरा सुझाब यह है कि बाजार को शिफ्ट में खोला जाएं।जैसे किराना,जनरल स्टोर, हार्डवेयर आदि दूकानों के लिए दिन एवं समय निश्चित किया जावे।जिससे बाज़ार में भीड़ न बड़े और लोगो को यह विश्वास भी दिलाना है कि बाजार प्रतिदिन एवं व्यवस्थित खुलेगा। इतने कम शब्दों इतना ही लिख सकता था। अभी बहुत कुछ प्लान है मेरे पास।

440

Vishal Rathore 4 years 11 months ago

प्रदेश व देश की अर्थिक स्तिथि दिक़्क़त मे है
इसपे ध्यान देते हुए आपको उस व्यवसाय को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए जिससे सरकार एवं गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों की आमदनी वापस शुरू हो
lockdown के चलते गरीब मज़दूर निसंदेह दिक़्क़त से गुज़र रहा है किंतु मध्यम वर्ग ज़्यादा परेशान है चूँकि वह किसी अन्य से सहायता भी नहि माँग सकता जो सहायता गरीब मज़दूर परिवार को मिल रही है
Railways को चालू किया जाए
उद्योग,कृषि एवं वित्तीय संस्थाएँ खोली जाए शरतों क साथ
Vishal Rathore
sehore
9754976388

1260

Vipin Tripathi 4 years 11 months ago

Plz help me, मै मंडीदीप, भोपाल मे RCTI compny मे काम करता हूँ मेरे compny का कहना maapril मे काम नही किया तो उदक पैसा नही मिलेगाnth कम करते हुएतन नही देंगे,
मै कीराय के makan मे रहता हूँ
Plz help me,, 9630036018

620

naresh agrawal 4 years 11 months ago

भोपाल में फंसे बच्चो को उनके जिलो में भेजने की व्यवस्था आपके द्वारा रेड जोन से भी ई पास जारी करने की गई घोषणा का पालन नही हो रहा है, तथा छात्र दलालो के चक्कर में पडकर परेशान हो रहे है। भोपाल में फंसे बच्चो का उनके सभी जिलो में रजिस्ट्रेशन कराया जाये इससे इन जिलो में जाने के सभी इच्छुक छात्रो की सही जानकारी मिल सकेगीप्राप्त जानकारी सूची अनुसार अलग अलग जिलो से जिला कलेक्टर या आर टी ओ अधिकारी के माध्यम से मिनी बसो को बच्चो से निर्धारित किराया लेकर, अधिकृत किय