You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

लॉकडाउन खोलने संबंधी आपके सुझाव दें

Start Date: 12-05-2020
End Date: 13-05-2020

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही ...

See details Hide details

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID-19 के हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है; साथ ही सरकार को हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस लॉकडाउन के साथ हमें कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को कम भी करना है और धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है।

अतः मदद करें और निम्नलिखित क्षेत्रों में लॉकडाउन खोलने संबंधी अपने सुझाव दें -

• उद्योग
• कृषि
• सार्वजनिक परिवहन
• वित्तीय संस्थाएँ
• राष्ट्रीय उद्यान
• स्पोर्ट्स सेंटर
• मनोरंजन क्षेत्र
• अन्य क्षेत्र

अपने सुझाव अधिकतम 200 शब्दों में दें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला व अपने व्यवसाय का नाम अवश्य लिखे।

All Comments
Reset
2590 Record(s) Found
7140

Anurag Gupta 4 years 11 months ago

हम मध्यम वर्ग के लोगों का तो कुछ हो ही नही रहा और साथ ही जिसके जनधन में एकाउंट है बस उसमें ही पैसे आ रहे है और हम लोग टैक्स जमा करते करते मर गया अब तो कुछ भी नही बचा ।साथ ही शादियो का सीजन था जो हमारा व्यापार था जो की मार्च से बंद है और खर्चे लगातार चल रहे है ।बस अब तो हम कुछ भी नही सकते अब तो सामान खरीदने के लिए भी पैसे ख़तम होने लगा क्या करेंगे हम मिडिल क्लास के लोग ।

660

Gaurav Singh chandel 4 years 11 months ago

Sir m private job karta hu car k showroom Main 7 hjar salary h. Mere bhai ki paan ki dukan h.. 2 mahine se na dukan khuli h na salary mili h.chote bacche h unke liye milk kharidne k bhi paise nahi bache. Sir ab nai bache.sir aap gutka pouch Band karne ka bolte h Kathi sochte h kitne garibo Ka ghar gutka pouch se chal raha h.private job walo k liye aapke pas kuch nahi h.. Sir hum na kishan h na majdoor hamare taraf kisi ka dhyan nahi..pkoi nahi dekhta.sir pls dhyan de

900

GOURAV GUPTA 4 years 11 months ago

छोटे एवं माध्यम व्यापारी जिनकी आय केबल बिज़नेस से है (सैलरी और पेंशन के अलावा या फिर घर के रेंट से ) ऐसे व्यापारी के lockdown पीरियड का दुकान/Office का किराया माफ़ किया जाये जिससे वह lockdown के बाद अपना बिज़नेस सुचारू रूप से चला पाए चुकी इनके उपर पहले से ही बैंक का interest लग रहा है भले है उनको बाद में जमा करना है monitorium के कारण
साथ है जिन person की आय केबल दुकान या commercial premisis से है उनको यदि सहायता की जरुरत है तो उनके आवदेन सुविधा प्रदान कर सहायता प्रदान की जाये

120

Anurag Tiwari 4 years 11 months ago

Red zone mai lockdown bada diya jay kewal kirna sabji aur dairy products bs ki dukan khole jaye wo v time bna diya jay

Orange zone mai kirana ki dukan shif by shift kholte jaye

Green zone mai sare soap khole jaye

In savi zone mai social distance ka aur mask lgna anivarya kiya jay jo v inka palan n kre unko saja ka pravdhan kiya jay

21500

Abdulmajid gori 4 years 11 months ago

- (1) ग्रीन जोन मे मार्केट सप्ताह में सिर्फ 3 दिन खोला जाए. (2) साप्ताहिक हाट बाजार पूर्णतः प्रतिबंधित रहे उस दिन पूर्ण लॉक डाउन हो. (3) सप्ताह में 3 दिन दुकाने खुलने का समय सुबह 7बजे से रात 10 बजे तक हो. जिसमें दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दुकाने बंद की जाए. (4) फल, दूध, सब्जी की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक, तत्पश्चात शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक खोली जाए. (5) अन्य शेष दुकाने सुबह 10 बजे से रात 10 तक खोली जाए. लकिन दोपहर 2 से 4 में पूर्णतः बंद रखा जाए

4870

Anil Tiwari 4 years 11 months ago

राजस्व न्यायालय में बंटवारा नामांतरण सीमांकन के प्रकरण बहुत दिनों से लंबित है जिनका निराकरण अभियान चलाने के बाद भी नहीं हों पाया है जिसका कारण राजस्व अधिकारियों की निरंकुशता व लापरवाही है आदेश हेतु बहुत से नामांतरण के प्रकरण लंबित जो लॉकडाउन के कारण नही हो पाया है नए प्रकरण ऑनलाइन पंजीकृत हैं जिनमे भी अग्रिम कारवाही नही हो पा रही अतः इस संबंध में ऑनलाइन निराकरण की व्यवस्था तय की जाए

905660

AMAN KONARK MODI 4 years 11 months ago

1. एक तहसील एक उत्पाद।
2. हर जिले मुख्यालय रेलस्टेशन।
3. बसों का राज्यीयकरण-सड़क परिवहन निगम पुनः शुरुवात ।
4. हर तहसील पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं।
5. हर तहसील केंद्रीय विद्यालय।
6. हर एक खेत सौर्य ऊर्जा सोलर ट्यूब वेल पंप ।
7. हर ग्राम एक ग्राम उद्योग।
8. शराब की दुकान की जगह सैनिटाइजर की दुकान और उत्पाद ।
9. पान मसाला तम्बाकू गुटखे की उत्पाद और दुकान की जगह आयुर्वेदिक काढ़े के पाउच ।
10.हर ग्राम और तहसील आयुर्वेद चिकित्सालय।

अमन कोणार्क मोदी
पवित्र नगर पन्ना
सेवक
9425166566

160

Mudit Gadiya 4 years 11 months ago

Respected Sir,
As you truly said we cannot keep things off for long time. We need to start living with this pandemic.We need to look for the balance between lockdown and going for work. We can't stop it. Once all the immigrant reached their respective village we can start opening the lockdown from our local areas and then can push it within the district and so on. As PM rightly memtioned, we can't revolve our live around Covid. Let's move ahead a bit and be ready for some increase in numbers.

440

Ashish vyas 4 years 11 months ago

Hame bazar kholne chahiye aur dukandaro ko awashyak surakcha jaise mala aur sanetazir ka upyog anivarya roop se karna chahiye,bazar ke pravesh dwar par checking ho aur sensitizer machine lagi ho.bheed ko bhi niyantrit kiya jaye,2-3mohale ko milakar bazar banaya jaye,pravasi majduro ko prathmikta se bina mare ghar pahuchaya jaye,school college shift me lage,bus seva shuru ho par usme duri ka dhyaan rakha jaye v unhe niyamit senetaiz kiya jaye.safali, swasthya seva ko aur majbut kiya ja

120

ved bhargava 4 years 11 months ago

सर सार्वजनिक परिवहन को भी शुरु करने पर भी विचार किया जाना चाहिये, क्युंकि जब आप मजदुरो को अन्य राज्य से ला रहे हो तो जो अन्य जिले मे फसे है उन्हे तो कम से कम अपने घर जाने का मोका मिलना चाहिये, मेंने ई पास के लिये आवेदन किया तब भी परमीशन नही मिली जब्की भितरवार ब्लाक मे एक भी केस नही है बस ग्वलियर जिले मे आने के कारन आवेदन रिजेक्त कर दिया, क्रप्यया केवल उसी ब्लाक को लाल जोन मे रखे जिस्मे मरीज है पुरे जिले को नही! धन्यवाद