You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

यातायात के सुरक्षा उपायों पर नागरिकों के सुझाव

Start Date: 05-12-2019
End Date: 12-02-2020

ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से यातायात ...

See details Hide details

ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से यातायात सुरक्षा पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह कर रही है; जिससे प्रदेश में यातायात सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

हम सभी जानते हैं दुर्घटनाएँ किसी के साथ भी घटित हो सकती है और कभी-कभी तो इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें दुर्घटना के समय खुद को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, सीटबेल्ट और हेलमेट पहनने से शायद हम दुर्घटना को रोक तो नहीं सकते लेकिन दुर्घटना होने की स्थिति में निश्चित रूप से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। यातायात विभाग राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है। हालाँकि; यातायात को और अधिक सुरक्षित और सुविधायुक्त बनाना कोई असंभव कार्य नहीं। लेकिन हमें भी विभाग के प्रयासों के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करना पड़ेगा।

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में सबसे अधिक दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु में प्रदेश दूसरे नंबर पर है। इनमें से अधिकतर दुर्घटनायें और घातक मौतें हमारी लापरवाही के कारण होती है। यातायात नियमों को तोड़ना एक आम प्रवृत्ति बन गई है। अक्सर हड़बड़ी या जल्दबाजी में, हम ट्रैफिक सिग्नलों को पार करने या अपने वाहनों को तेज चलाने या गलत साइड से आगे निकलने से भी नहीं डरते। फोन पर बात करते हुए या म्यूजिक सुनते हुए हेडफोन लगाकर दो पहिया वाहन चलाना इन दिनो ट्रैफिक की आम समस्या बन गयी है। हम स्वयं की सुरक्षा को लेकर इतने लापरवाह हैं कि हमें हेलमेट पहनने के लिए भी जुर्माना लगाने की जरुरत पड़ती है। शायद हम जानते नहीं; लेकिन इस तरह की लापरवाही न केवल हमारे जीवन को खतरे में डाल सकती है, बल्कि सड़कों पर अन्य लोगों के लिए भी घातक है।

ऐसे ही एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है। इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव व विचार mp.mygov.in पर शेयर करें।

ट्रैफिक नियमों का पालन व सतर्कता आपके जीवन के साथ-साथ आपके प्रियजनों को भी बचा सकता है।

नोट :
• अपने सुझाव हमसे साझा करने के लिए mp.mygov.in पर लॉग इन करें।
• आपके सुझाव विषय संबंधी होने चाहिए।
• प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियों को रद्द कर दिया जाएगा।
• डुप्लीकेट प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।
• दो से ज्यादा प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।

All Comments
Reset
90 Record(s) Found

shikhar rai 6 years 2 days ago

The main thing in traffic that people should know the rules of traffic. The aware awareness will play a crucial role in making less accident. Today's rules should be changed with time to time. People has to think about themselves that what is wrong and what is right. Lack of light on the road during winter calls accident. So road should be repaired with a year.

Deepak Singhal 6 years 3 days ago

श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
आज के दैनिक जीवन में ट्रैफिक कंट्रोल हमारे लिए बहुत आवश्यक है और आए दिन में देखता रहता हूं की ट्राफिक संचालक इन बातों पर लापरवाही बरतते हैं मैंने देखा है कुछ वाहन चालक अपना वाहन जेबरा क्रॉसिंग के आगे तक लेकर चले जाते हैं जो कि नियम के विरुद्ध हैं और इस पर ट्रैफिक संचालक भी उन्हें कुछ नहीं कहते ।
हमें वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए एडवर्टाइजमेंट का उपयोग करना चाहिए जिससे कि उनको ट्रैफिक नियमों और ट्रैफिक चालन संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके ।

Prakash kumar Sen 6 years 4 days ago

यातायात के दौरान दुर्घटना से बचने का एक तरीका यह है की हम उतनी ही गति से चलें जितना की हम नियंत्रित कर सके | अपने नियंत्रण से बहार गति को न होने दें

Kuldeep Baghel 6 years 4 days ago

दुर्घटना से देर भली स्लोगन ओं को दीवारों पर बड़े-बड़े पोस्टरों पर चौराहों पर लगाएं विद्यालय कॉलेज में बच्चों को समझा गांव में जा जाकर ग्राम पंचायतों में जानकारी दें

Nasim Kutchi 6 years 5 days ago

This is true that the traffic police is playing a very good and excellent work or job in the state of MP.We all as a citizen of INDIA should follow the traffic rules according to the states we are moving.FOLLOWING TRAFFIC RULES LEADS TO SAFE FROM ACCIDENT. We shouldn't argue with any traffic police because its there duty and our duty is to respect there work and follow the laws of traffic, if we are arguing with them, we are educated but illiterate to understand anything of rules and regulations

Jitendra Singh Rajpoot 6 years 6 days ago

सभी को यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए,सभी जल्द बाजी के चक्रर में नियमो का पालन करना चाहिए।कही कही प्रशासन जिनको यातायात की व्यवस्ता देखने के लिए वो थोड़े से पैसे के लिए नियमो की awelna करने वालो को छोड़ देते है और नियम तोड़ने की आजादी दे देते है।
इनकी इस छोट के कारण ऐसे लोग बड़ी दुर्घटना का स्वयं तो शिकार होते ही है और साथ मे मासूमो किभी जान ले जाते है।
यातायातो के नियमो का करे पालन,
परिवार का होता रहेगा लालन पालन।
जय हिंद
प्रो जितेंद्रसिंह राजपूत
राष्ट्रीय सेवा योजना
सलाहकार समिति सदस्य