You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

यातायात के सुरक्षा उपायों पर नागरिकों के सुझाव

Start Date: 05-12-2019
End Date: 12-02-2020

ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से यातायात ...

See details Hide details

ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से यातायात सुरक्षा पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह कर रही है; जिससे प्रदेश में यातायात सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

हम सभी जानते हैं दुर्घटनाएँ किसी के साथ भी घटित हो सकती है और कभी-कभी तो इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें दुर्घटना के समय खुद को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, सीटबेल्ट और हेलमेट पहनने से शायद हम दुर्घटना को रोक तो नहीं सकते लेकिन दुर्घटना होने की स्थिति में निश्चित रूप से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। यातायात विभाग राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है। हालाँकि; यातायात को और अधिक सुरक्षित और सुविधायुक्त बनाना कोई असंभव कार्य नहीं। लेकिन हमें भी विभाग के प्रयासों के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करना पड़ेगा।

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में सबसे अधिक दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु में प्रदेश दूसरे नंबर पर है। इनमें से अधिकतर दुर्घटनायें और घातक मौतें हमारी लापरवाही के कारण होती है। यातायात नियमों को तोड़ना एक आम प्रवृत्ति बन गई है। अक्सर हड़बड़ी या जल्दबाजी में, हम ट्रैफिक सिग्नलों को पार करने या अपने वाहनों को तेज चलाने या गलत साइड से आगे निकलने से भी नहीं डरते। फोन पर बात करते हुए या म्यूजिक सुनते हुए हेडफोन लगाकर दो पहिया वाहन चलाना इन दिनो ट्रैफिक की आम समस्या बन गयी है। हम स्वयं की सुरक्षा को लेकर इतने लापरवाह हैं कि हमें हेलमेट पहनने के लिए भी जुर्माना लगाने की जरुरत पड़ती है। शायद हम जानते नहीं; लेकिन इस तरह की लापरवाही न केवल हमारे जीवन को खतरे में डाल सकती है, बल्कि सड़कों पर अन्य लोगों के लिए भी घातक है।

ऐसे ही एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है। इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव व विचार mp.mygov.in पर शेयर करें।

ट्रैफिक नियमों का पालन व सतर्कता आपके जीवन के साथ-साथ आपके प्रियजनों को भी बचा सकता है।

नोट :
• अपने सुझाव हमसे साझा करने के लिए mp.mygov.in पर लॉग इन करें।
• आपके सुझाव विषय संबंधी होने चाहिए।
• प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियों को रद्द कर दिया जाएगा।
• डुप्लीकेट प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।
• दो से ज्यादा प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।

All Comments
Reset
90 Record(s) Found

V K TYAGI 6 years 1 week ago

ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह एक अच्छा विचार है सर्वप्रथम तो ट्रैफिक पुलिस को अपना व्यवहार सुधारना होगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को वह अपराधी न समझे तथा मनुष्य की तरह का व्यवहार सभी के साथ किया जाय panality लगाना भी हो तब भी दूसरे को अपराधी टहराकर नहीं बल्कि गलती बताकर लगाई जाए सभी सम्मानित नागरिक है अत पहले हम लोगो को जागरूक करे फिर आगे कार्यवाही करे

Ashutosh Tiwari 6 years 1 week ago

Har 1 chaurahe par minimum 4 traffic police hona chahiye jis se wo alag alag direction ki road ko dekh sake aur jo traffic rule ko follow na kare unko samjha sake challan banabana sake signal proper timing indicate kare jebra crossing me v light honi chahiye.

Yash Rawat 6 years 1 week ago

सडक पर सुरक्षा सावधानी रखना अति आवश्‍यक है।
ज्यादा स्पीड दुर्घटना का कारण बन सकती है।
ज्यादा स्पीड में वाहन कभी नहीं चलाना चाहियें।
अचानक वाहन के आने से जान भी जा सकती है।
हमेशा ध्‍यान रखो। अर्लट रहो। सजग रहो। सुरक्षित रहो।

Jay darshan Rawat 6 years 1 week ago

यातायात पर सुरक्षा सावधानी रखना अति आवश्‍यक है।
ज्यादा स्पीड में वाहन नहीं चलाना चाहियें।
ज्यादा स्पीड दुर्घटना का कारण बन सकती है।
अचानक वाहन के आने से जान भी जा सकती है। ध्‍यान रखो। हमेशा अर्लट रहो। सजग रहो। सुरक्षित रहो।

RAMESHWAR MALVIYA 6 years 1 week ago

श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
आज के दैनिक जीवन में ट्रैफिक कंट्रोल हमारे लिए बहुत आवश्यक है और आए दिन में देखता रहता हूं की ट्राफिक संचालक इन बातों पर लापरवाही बरतते हैं मैंने देखा है कुछ वाहन चालक अपना वाहन जेबरा क्रॉसिंग के आगे तक लेकर चले जाते हैं जो कि नियम के विरुद्ध हैं और इस पर ट्रैफिक संचालक भी उन्हें कुछ नहीं कहते ।
हमें वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए एडवर्टाइजमेंट का उपयोग करना चाहिए जिससे कि उनको ट्रैफिक नियमों और ट्रैफिक चालन संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके ।

Bhagwan Das Banshkar 6 years 1 week ago

Traffic control is a very big task to the any government. Staff/manpower must be increased in the Department of Traffic. Small rule and civic sense about traffic on the road can reduce accident and save thousands of life. I suggest to give one day training to the person who are going to apply for licence.
2) Pollution due to motor vehicle is a big problem. Regular PUC check may be a solution.Sound pollution may be controlled by installation of device in vehicle which can give 20 horn per day.

Ayush Soni_4 6 years 1 week ago

आज यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए किसी फिल्म या जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह तो हम विगत कितने वर्षों से करते आ रहे हैं परंतु हर साल दुर्घटना के आंकड़ों में तेजी आ रही है अब सिर्फ और सिर्फ एक ही उपाय कारगर होता दिख रहा है कि SPOT YOUR FINE
और इसमें कोई कोताही ना बरती जाए तभी हम लोग सुधार ला सकते हैं और साथ ही कोई आपसी व्यवहार नहीं।

Rajat Kasera 6 years 1 week ago

जो चालक यात्री वहन चला रहे है वो किसी प्रकार की ट्रेनिंग नही दी जती है असिथाई रूप से उनको रोजन्दरि पर रखलते है जिसकी वजह से आम जनता को इस्क हर्जाना भुगतना करना पडता है नियम बोलता है की मोटर चलक को इस्थ्हाई रूप से मोटर चलने दे एस्की जिमेदारी मोटर मलिक की होनी चाहिये कुशल एवं अनुभवी चलक से कार्य लिया जाये तो दुर्घटनाओं मे कमी होगी

neeraj Singore 6 years 1 week ago

मेरे अनुसार,
चालान या पुलिस के डर से लोग यातायात के नियमों में ना जायँ।
हमें ये समझना होगा को इन नियमों के उलघन से हमारी जान जा सकती है।
इसके लिए आप एनीमेशन और कुछ एड फ़िल्म बनवाएं जिससे लोग समझ पाये की ये नियम उनके लिए कितने आवश्यक हैं।