You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

यातायात के सुरक्षा उपायों पर नागरिकों के सुझाव

Start Date: 05-12-2019
End Date: 12-02-2020

ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से यातायात ...

See details Hide details

ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से यातायात सुरक्षा पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह कर रही है; जिससे प्रदेश में यातायात सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

हम सभी जानते हैं दुर्घटनाएँ किसी के साथ भी घटित हो सकती है और कभी-कभी तो इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें दुर्घटना के समय खुद को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, सीटबेल्ट और हेलमेट पहनने से शायद हम दुर्घटना को रोक तो नहीं सकते लेकिन दुर्घटना होने की स्थिति में निश्चित रूप से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। यातायात विभाग राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है। हालाँकि; यातायात को और अधिक सुरक्षित और सुविधायुक्त बनाना कोई असंभव कार्य नहीं। लेकिन हमें भी विभाग के प्रयासों के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करना पड़ेगा।

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में सबसे अधिक दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु में प्रदेश दूसरे नंबर पर है। इनमें से अधिकतर दुर्घटनायें और घातक मौतें हमारी लापरवाही के कारण होती है। यातायात नियमों को तोड़ना एक आम प्रवृत्ति बन गई है। अक्सर हड़बड़ी या जल्दबाजी में, हम ट्रैफिक सिग्नलों को पार करने या अपने वाहनों को तेज चलाने या गलत साइड से आगे निकलने से भी नहीं डरते। फोन पर बात करते हुए या म्यूजिक सुनते हुए हेडफोन लगाकर दो पहिया वाहन चलाना इन दिनो ट्रैफिक की आम समस्या बन गयी है। हम स्वयं की सुरक्षा को लेकर इतने लापरवाह हैं कि हमें हेलमेट पहनने के लिए भी जुर्माना लगाने की जरुरत पड़ती है। शायद हम जानते नहीं; लेकिन इस तरह की लापरवाही न केवल हमारे जीवन को खतरे में डाल सकती है, बल्कि सड़कों पर अन्य लोगों के लिए भी घातक है।

ऐसे ही एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है। इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव व विचार mp.mygov.in पर शेयर करें।

ट्रैफिक नियमों का पालन व सतर्कता आपके जीवन के साथ-साथ आपके प्रियजनों को भी बचा सकता है।

नोट :
• अपने सुझाव हमसे साझा करने के लिए mp.mygov.in पर लॉग इन करें।
• आपके सुझाव विषय संबंधी होने चाहिए।
• प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियों को रद्द कर दिया जाएगा।
• डुप्लीकेट प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।
• दो से ज्यादा प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।

All Comments
Reset
90 Record(s) Found

rahul kumar gupta_11 5 years 12 months ago

सड़क पर चलने वाले सभी को अपने बाँये तरफ होके चलना चाहिये खासतौर से चालक को और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने देना चाहिये।
चालक को सड़क पर गाड़ी घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिये।
अधिक व्यस्त सड़कों और रोड जंक्शन पर चलते समय ज्यादा सावधानी बरतें।
दोपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनने चाहिये नहीं तो उन्हें बिना हेलमेट के रोड पर नहीं आना चाहिये।
गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखें खासतौर से स्कूल, हॉस्पिटल, कॉलोनी आदि क्षेत्रों में।सभी वाहनों को दूसरे वाहनों से निश्चित

V K TYAGI 5 years 12 months ago

सुरक्षा उपायों से दुर्घटनाओं में कमी आ जाती है लेकिन इन उपायों के साथ ही साथ हमें सुरक्षा उपायों व यातायात नियमों की जानकारी भी देनी होगी जिसके लिए हमे जागरूकता अभी चलाने की आवश्यकता है यह अभियान टीवी,दीवार पेंटिंग,स्कूलों व मीडिया के अंतर्गत अन्य माध्यमों से चलाना पड़ेगा ताकि लोग इनके प्रति जागरूक हो सके

Ashish Kashyap 5 years 12 months ago

अधिकतर 4 पहिया वाहन दायें साइड वाहन चलाते है जिससें अन्‍य वाहन को ओवरटेक करने में परेशानियां उठानी पड़ती है एवं यह 4 पहिया वाहन अचानक बाये साइड मुड़ जाते है जो दुर्घटना का कारण बनता है।
अत: 4 पहिया वाहन चालक को बाये साइड चलने हेतु प्रचार-प्रसार की आवश्‍यकता है।

NGO Section 5 years 12 months ago

1. 24*7 round the clock posting of traffic personnel with shoulder camera and 108 ambulance at-
a) Entry/exit road, signals, railway-station, bus-stop, squares in city location.
b) Entry/exit road, highway-junction, crossings, bus-stop in town & villages.
2. Install CCTV camera on all electric poles.
3. Install HD CCTV camera on Entry/exit road, signals, railway-station, bus-stop, square, highway-junction, crossings.
4. Install Hydraulic Bollards at signals & BRTS entry/exit route (PFA).

abhishek jadhav 5 years 12 months ago

यातायात की सुरक्षा के संबंध में हमें कुछ कठिन
कदम त्वरित उठाना चाहिए।
जैसे कि सबसे पहले हमे सभी की जिम्मेदारियां तय करनी होगी
साथ ही इनका पालन नहीं करने पर आवश्यक दंड देना पड़ेगा।
दूसरा
एक सघन जागरूकता अभियान ट्रैफिक नियमों को ना मानने के कारण आम आदमी
को होने वाली जनहानि के बारे में बताना होगा
जिस प्रकार स्वछता को लेकर हम सभी स्कूलों,कॉलेज में जाकर
उन्हें प्रेरित करते है ठीक उसी प्रकार ट्रैफिक नियमों के लिए भी करे
इन कुछ प्रयासों एवम् जनभागीदारी से हम अपने शहर के ट्रैफिक सुधार सकते है

V K TYAGI 5 years 12 months ago

यातायात के सुरक्षा उपायों के लिए जरूरी है कि हम जागरूकता अभियान चलाए लोगो को यातायात के नियमो की जानकारी दे छात्रों को स्कूलों में जानकारी दी जाय यातायात के नियमो को स्कूलों में प्रदर्शित किया जाय तथा इसे सिलेबस में शामिल किया जाए जितनी जागरूकता बढ़ेगी उतनी ही यातायात सुरक्षित होगा

Ashish Nayak_5 6 years 11 hours ago

महोदय मांग है कि किस विभाग के किस कार्यालय में क्या समस्याएं हैं, सभी जगह समान मात्रा में कर्मचारी हैं या नहीं, समान स्थिति में कहीं एक तो कहीं तीन क्यों, कार्यालय में समान सुभिधाएं हैं या नहीं, किस कर्मचारी/अधिकारी पर ज्यादा काम है किसी पर बिल्कुल नहीं, कार्यालय की सुरक्षा आदि के बारे में भी सुझाव मांगे जाने चाहिए, यदि एक कर्मचारी पर अन्य कर्मचारी की अनुपस्थिति में कई वर्ष से अतिरिक्त कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो अतिरिक्त वेतन क्यों नहीं, क्या अतिरिक्त कार्य पर भी दोषी ठहराया जाना उचित है

Ashish Nayak_5 6 years 12 hours ago

महोदय सुझाव है कि यातायात समय दुर्घटना का मुख्य कारण बढ़ते वाहन व बढ़ती जनसंख्या की दृष्टि से रोड़ का चौड़ीकरण कम होना है दो बस क्राॅस करते समय रोड़ का चौड़ीकरण कम होने से नजदीक से निकाली जाती हैं एवं रोड़ का खराब होना, रोशनी की समस्या होना, बस की लाईट सही न होना,सिग्नल, स्पीड ब्रेकर का यथा स्थान न होना, रेडियम का सही उपयोग न होना, जहां तेज स्पीड संभव न हो वहां पुलिस का नियंत्रण न होना आदि समस्याएं हैं वाहन रूल्स तोड़ने पर कठोर कार्यवाही की जाना चाहिए,

sanjay verma 6 years 17 hours ago

जिंदगी अनमोल होती है- सुरक्षित चले
अधिकांश लोग वाहन चलाते समय चालक अपने मोबाइल को कान और कंधे के बीच दबाकर बातचीत करते हुए वाहन चलाते है उनका ध्यान बातचीत पर ही ज्यादा रहता ही ।पीछे हार्न देने वाले की भी वो सुनते नहीं ऐसे में दुर्घटना संभव है | रात के समय अँधेरे के कारण पशु दिखाई नहीं देते और दुर्घटना घटित हो जाती है | इसके के लिए पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट और सींग पर रेडियम स्टिकर लगाया जाना चाहिए | सड़के जहाँ की ख़राब हो उसका सुधार और मरम्मत भी आवश्यक है ताकि दुर्घटना घटित न हो |sanjay verma