ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से यातायात सुरक्षा पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह कर रही है; जिससे प्रदेश में यातायात सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।
हम सभी जानते हैं दुर्घटनाएँ किसी के साथ भी घटित हो सकती है और कभी-कभी तो इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें दुर्घटना के समय खुद को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, सीटबेल्ट और हेलमेट पहनने से शायद हम दुर्घटना को रोक तो नहीं सकते लेकिन दुर्घटना होने की स्थिति में निश्चित रूप से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। यातायात विभाग राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है। हालाँकि; यातायात को और अधिक सुरक्षित और सुविधायुक्त बनाना कोई असंभव कार्य नहीं। लेकिन हमें भी विभाग के प्रयासों के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करना पड़ेगा।
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में सबसे अधिक दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु में प्रदेश दूसरे नंबर पर है। इनमें से अधिकतर दुर्घटनायें और घातक मौतें हमारी लापरवाही के कारण होती है। यातायात नियमों को तोड़ना एक आम प्रवृत्ति बन गई है। अक्सर हड़बड़ी या जल्दबाजी में, हम ट्रैफिक सिग्नलों को पार करने या अपने वाहनों को तेज चलाने या गलत साइड से आगे निकलने से भी नहीं डरते। फोन पर बात करते हुए या म्यूजिक सुनते हुए हेडफोन लगाकर दो पहिया वाहन चलाना इन दिनो ट्रैफिक की आम समस्या बन गयी है। हम स्वयं की सुरक्षा को लेकर इतने लापरवाह हैं कि हमें हेलमेट पहनने के लिए भी जुर्माना लगाने की जरुरत पड़ती है। शायद हम जानते नहीं; लेकिन इस तरह की लापरवाही न केवल हमारे जीवन को खतरे में डाल सकती है, बल्कि सड़कों पर अन्य लोगों के लिए भी घातक है।
ऐसे ही एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है। इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव व विचार mp.mygov.in पर शेयर करें।
ट्रैफिक नियमों का पालन व सतर्कता आपके जीवन के साथ-साथ आपके प्रियजनों को भी बचा सकता है।
नोट :
• अपने सुझाव हमसे साझा करने के लिए mp.mygov.in पर लॉग इन करें।
• आपके सुझाव विषय संबंधी होने चाहिए।
• प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियों को रद्द कर दिया जाएगा।
• डुप्लीकेट प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।
• दो से ज्यादा प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।
Aniket Singh 5 years 10 months ago
The new traffic rules will reduce the violation and accident cases.
Tareefan Song Lyrics Translation Meaning
https://www.uniquelyrics.com/2020/01/tareefan-song-lyrics-translation-me...
Abdul waheed 5 years 10 months ago
Hi good morning
https://www.liveskye.com/2020/01/20beautiful-good-morning-images-with.ht...
Abdul waheed 5 years 10 months ago
https://www.liveskye.com/2020/01/20beautiful-good-morning-images-with.ht...
Diya saha 5 years 11 months ago
सुरक्षा उपायों से दुर्घटनाओं में कमी आ जाती है लेकिन इन उपायों के साथ ही साथ हमें सुरक्षा उपायों व यातायात नियमों की जानकारी भी देनी होगी जिसके लिए हमे जागरूकता अभी चलाने की आवश्यकता है यह अभियान टीवी,दीवार पेंटिंग,स्कूलों व मीडिया के अंतर्गत अन्य माध्यमों से चलाना पड़ेगा ताकि लोग इनके प्रति जागरूक हो सके
Diya saha 5 years 11 months ago
सड़क यातायात सुरक्षा एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है। सड़क का उपयोग करने वाले सभी लोग जिसमें पैदल चलने वाले, साइकल, गाड़ी चालक या सार्वजनिक यातायात साधनों का उपयोग करने वाले शामिल हैं। सड़क यातायात सुरक्षा हेतु घटनाओं को देख कर रणनीति बनाई जाती है। वर्तमान में सड़क के आस पास के माहौल को देख कर वाहन की गति आदि तय किया जाता है।[1]
SIDDHARTH DEV 5 years 11 months ago
(1) The new traffic rules will reduce the violation and accident cases.
(2) Corruption less system in RTO is must.
(3) Awareness amoung people about traffic rules especially in rural areas.
(4) Roads should be proper and traffic signals areas needs to be monitored properly.
vivek manmohan 5 years 11 months ago
Sir first of all the driving licence makeing process has to be free of carruption free bcz of that an ineligible person get DL that why the prob of traffic rule violation is take place in chambal division you have to pay a some of money and u have not need to pass any test this is one of the grass root level reason for traffic rule voilation govt have to look in this matter
NIZAMUDDIN 5 years 11 months ago
यातायात सुरक्षा के लिए हम ऐसे अनेकों कार्य कर सकते हैं, जिनसे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम की का सकती है:
१. चमकदार रंग से सड़क पर मार्किंग होनी चाहिए.
२. यातायात पुलिस और हाईवे प्राधिकरण मिलकर वाहन निर्माताओं के सहयोग से गाड़ियों में स्पीड जैमर लगवाएं.
३. वेहिकल रजिस्ट्रेशन के साथ एक शपथ और पेनाल्टी के लिए समझौता पत्र हस्ताक्षरित कराएं.
४. चालक के दुर्घटना होने में यातायात उलंघन होने की दशा में बीमा राशि/दुर्घटना लाभ नहीं प्रदान किया जाए.
५. रोड के घने इलाके और चौराहे पर फोग लैंप
Free Waves 5 years 11 months ago
First of all people mindset should be changed and they should be made awarness among them.
https://www.thereviewmasters.com/hindi-short-stories-for-kids/
Rahul harikumar 5 years 12 months ago
Iam Rahul.H(student of HSSCHETTIKULANGARA ,kerala)
Respected madhya pradesh police
In my opinion there are some ideas for the traffic safety .my ambition is to become an ips officer.
Here are some methods
# strictly fit dashboard
cameras in all vehicles
# put rewards for public who inform police aboutinappropriate things by capturing photos as evidence by this method others will capture photos about the guilty and inform to police.
# modernise police vehicle like as shown down