रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
मुनगा (सहजन) व गिलोय है पोषक और आयुर्वेदिक गुणों का भण्डार
Start Date: 11-07-2018
End Date: 25-09-2018
मुनगा (सहजन)
...
Hide details

Kuwar Vijay Singh Chouhan 6 years 9 months ago
अगर यही मिशन सहकारी संस्थाओ पेक्स से कराया जाये तो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक बात पहुक सकती है क्योकि पेक्स संस्थाए की पकड़ हर उस आखरी व्यक्ति तक है जहा सरकार या सरकार की योजनाये नहीं पहुच पाती है उनको मोका देना चाहिए ताकि संस्थाए आर्थिक रूप से भी सक्षम हो सके और योजनाये भी आम आदमी तक पहुच जाये . सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए
Prashant khare 6 years 9 months ago
Ye ek mahatavkanchi krashi ho sakti hai agar isme krashi suvidhao ke antargat aane wali sudhao ko iski kheti ke liye khol dena aur prerit karna chahiye jisse log is kheti ke life jagrit ho.
Shelly Jain 6 years 9 months ago
सहजन या मुनगा में बहुत से रोगों से बचाने की ताकत है। इसमें वर्ष में एक बार फल और फूल लगते हैं।मुनगा की फली, फूल,छाल, जड़ सभी का उपयोग स्वास्थ्य के लिए किया जाता है। सांभर कढी सब्जी व काढ़ा बनाया जा सकता है। इसमें कैल्शियम प्रोटीन आयरन विटामिन सी प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। एक गिलास गर्म पानी में मुनगे की पत्तियों या गिलोय के टुकड़ो को डाल कर ठंडा होने पर पीना चाहिए। गिलोय तो अमृता है। यह रोग निरोधक क्षमता रखता है। एनीमिया पीलिया पैरों में जलन पेट की बीमारी बुखार सर्दी आदि में प्रयोग।
DURGESH KUMAR JOSHI 6 years 9 months ago
drum stick plant is all in one plant its all parts are useful its leaf are used for making many disses and its fruit also and doctor also priscraibs it for many deseas
himmat patel 6 years 9 months ago
सहजन एक बहुत ही लाभकारी फली है जो बहुत सस्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध हो जाती है किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लाभ तथा पौष्टिकता की जानकारी का अभाव होने से इसे अपने भोजन में कम ही उपयोग लेते है जिससे बहुतायत मात्रा में यह फली अनुपयोगी रह जाती है ! अतः विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लाभकारी प्रभावों की जानकारी दी जाना चाहिए !
Arunendra singh Parihar 6 years 9 months ago
सहजन एक औषधि वृक्ष है जो कि पेट संबंधी बीमारियों के उपचार में उपयोग में लाया जाता है।
गिलोय एक अति लाभकारी औषधीय पौधा है जिसका उपयोग ग्रामीण इलाकों में रक्त शोधक के रुप में उपयोग किया जाता है और उसके बेले पेड़ों पर रहती है । औषधि पौधों का सब जगह प्रचार किया जाना चाहिए ताकि सभी ग्रामीण जन एवं शहरी लोग भी इसका उपयोग कर सकें।
sandip ghayal 6 years 9 months ago
मुनगा (सहजन) और गिलोय के महत्वपूर्ण उपयोग आंगणवाडी से लेके महाविद्यालय स्तर पर बच्चों एवम् सभीं नागरिको को बताया जाना चाहिये! सोशल मिडीया द्वारा जल्दी जानकारी दि जा सकती है!
Aashish Kumar Parte 6 years 10 months ago
हैजा, दस्त, पेचिश, पीलिया और कोलाइटिस जैसे रोगों के लिए सहजन की पत्तियों का रस पीना काफी असरकारक होता है.
- बहुत ज्यादा सर्दी होने पर इसकी पत्तियों और फल को पानी में उबालकर उस पानी की भाप लेने से बंद नाक खुल सकती है. साथ ही सीने की जकड़न कम होती है.
-प्रेग्नेंसी के दौरान सहजन का फल और इसकी फूलों की सब्जी खाने से महिलाओं और शिशु के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. गर्भावस्था में इसका सेवन करते रहने से शिशु के जन्म के समय आने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है.
http://www.2kadam.com youtube- 2kadam
Manoj Ahirwar 6 years 10 months ago
https://youtu.be/MIrfcFxOIMY
Manoj Ahirwar 6 years 10 months ago
Mast