You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मुख्यमंत्री निकाह योजना पर नागरिकों के मूल्यवान विचार एवं प्रतिक्रियाएं

Start Date: 30-06-2018
End Date: 14-08-2018

सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा गरीब ...

See details Hide details

सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा गरीब जरुरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की मुस्लिम विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्तता के सामूहिक निकाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में विभाग द्वारा सामूहिक निकाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री निकाह योजना की शुरुआत की गयी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री निकाह योजना वर्ष 2012 से प्रभावशील की गई है। इस योजनान्तर्गत कन्या की आयु 18 वर्ष तथा पुरुष की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो गई हो और इसके अन्तर्गत अधिकतम आयु का बंधन नहीं रखा गया है।

कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि के रूप में रुपये 17,000/- का अकाउंट पेयी चेक दिया जाता है। इसके अलावा विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायजेब (चांदी के) तथा 7 बर्तन) रुपये 5000/- (सामग्री की गुणवत्ता और मूल्य का निर्धारण जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा।) सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिये ग्रामीण/शहरी निकाय को व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु रुपये 3000/- दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री निकाह योजना अंतर्गत प्रति कन्या को रुपये 25000/- की सहायता राशि के अलावा शासन के द्वारा स्मार्ट फोन क्रय करने हेतु रुपये 3000/- की राशि प्रति कन्या के मान से दी जाएगी।

नि:संदेह सामूहिक निकाह की दिशा में उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के मुस्लिम समुदाय को इसका फायदा पहुंचाना है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिये सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

इस योजना को जरुरतमंद परिवारों की मुस्लिम विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्तता के लिये और कैसे लाभदायी बनाया जा सकता है? इस पर आप अपने सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं हमें भेज सकते हैं।

All Comments
Reset
24 Record(s) Found
35860

Shelly Jain 5 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी की यह एक बहुत ही अच्छा योजना है। मध्यप्रदेश में मुस्लिम समुदाय की बच्चियां कम पढी हुई हैं इस योजना के साथ उन्हें कुछ विशेष कोर्स जैसे कि ब्यूटीशियन का कोर्स सिलाई कढाई कम्प्यूटर के कोर्स जूट से बने सामान आदि को सिखाना चाहिए।

1020

Vandana Lakhani 5 years 8 months ago

very good scheme by the CM.
I would like to suggest that instead of launching various schemes to help the poor, MP Government should launch one scheme for all religion. It will be easy to implement and maintain as well.

1102560

NANDIKANTI SAI KUMAR 5 years 8 months ago

Good one, But instead of giving money for marriages better to give scholarships for students who scored 80% of marks in tenth , inter degree. Quality education with lunch in all government schools and see that Madhya pradesh state attains 100 % literacy within short period. Creation of self employment and skill development colleges are need of the hour.

168680

RAJESH KUMAR CHAURAGADE 5 years 8 months ago

मुख्यमंत्री निकाह योजना एॅव अनेक विभाग द्वारा संचालित योजनाएॅ वाकई प्रशंसनीय है किंतु जिसके प्रचार-प्रसार ,विभागीय प्रशिक्षण तथा जमीनी स्तर तक किया जाना आज भी आवश्यक है जो कि उक्त योजनाओें को उनके मोबाइल एसएमएस यथा डिजिटलाईजेशन से जोड.ा जाना आवश्यक है जिसकी जानकारी से सफलता प्राप्त होगी । धन्यवाद.

670

LAJJARAM DHAKAD 5 years 9 months ago

माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी C.M म.प्र यह बहुत अच्छा कार्य है जिस से कि लोगों को आर्थिक सहायता मिलेगी और समाज में सुधार आयेगा ।कुछ लोगो के द्वारा आर्थिक तंगी के कारण गलत रास्ते चुने जाते है और वही अपराध की श्रेणी में आ जाता है ।यह योजना निकाह के साथ लोगो में जागरूकता तथा सुधार लाएगी। और बाल-विवाह जैसी कुरीति को खत्म करना जरूरी है?