You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

महिला सुरक्षा और हम सब - चर्चा

Start Date: 03-02-2018
End Date: 03-04-2018

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में ...

See details Hide details

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में चर्चा जारी है। मध्यप्रदेश शासन इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है। पुलिस प्रशासन अपने जमीनी अधिकारीयों की तैनाती और नवाचारों से इस विषय पर गंभीर प्रयास कर रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रमुख प्रयास निम्न हैं -

महिला डेस्क - हर थाने में एक महिला डेस्क जहाँ महिलाओं की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है।
महिला हेल्पलाइन - महिला हेल्प लाइन 1090 पर महिलाओं को निडर होकर कॉल करने की सुविधा
सोशल मीडिया - महिला अपराध शाखा के फेसबुक पेज, ट्विटर हेंडल और मैत्री एप में लोकेशन दर्शाने की सुविधा।
निर्भया पेट्रोलिंग - प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टल, पार्क, मार्केट क्षेत्र के पास महिला पुलिस की पेट्रोलिंग।
महिला थाना - प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सागर, जबलपुर, रीवा, रतलाम और कटनी में महिला थाना।
सेल्फ डिफेंस ट्रैनिंग - इस प्रशिक्षण के अंतर्गत स्कूल-कॉलेज में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।
जनसंवाद शिविर - महिला सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता और जानकारी देने के साथ समस्या समाधान के लिए स्कूल-कॉलेजों में शिविरों का आयोजन।
फास्ट ट्रेक कोर्ट - महिलाओं पर अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिए सभी 51 जिलों में फास्ट ट्रेक कोर्ट।
परिवार परामर्श केंद्र - घरेलू हिंसा और पारिवारिक विघटन रोकने के लिए प्रदेश में परामर्श केंद्रों की स्थापना।
MPeCop मोबाइल एप - मुसीबत के समय इस एप से 5 परिजनों एवं डायल 100 को SMS पहुंच जायेगा
मैत्री एप - विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए; मुसीबत के समय इस एप से 5 परिजनों एवं डायल 1090 को कॉल पहुँच जायेगा।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जहाँ एक ओर पुलिस और प्रशासन की सतर्कता आवश्यक है वहीँ दूसरी ओर घर, परिवार, मोहल्ला, शहर और पूरे समाज को भी उतना ही जिम्मेदार और संवेदनशील होने की आवश्यकता है. आपके विचार और सुझाव प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विमर्श को और प्रभावी बनाने में योगदान देंगे. प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं और प्रयासों पर आप अपने महत्वपूर्ण सुझाव/विचार देकर इस विमर्श में भागीदार बनें.

All Comments
Reset
147 Record(s) Found

Bharat Mudiya 7 years 10 months ago

सबसे पहले आपके इस पोर्टल को प्रसारित करना चाहिए जैसी की अन्य निजी कंपनी अपना प्रचार करती है
चूंकि डिजिटल वर्ल्ड है तो आप सबसे पहले डोमेन को हेयर करना जिसमे मध्यप्रदेश में जो भी इन्टरनेट चलाएगा उसके हर ब्राउज़र में माय गोव की ऐड दिखाई देगी फिर इस सूचना और विवाद को ज्यादातर लोग प्रयोग कार पाएंगे

Buddhasen Patel 7 years 10 months ago

श्रीमान पी.एम.जी@सी.एम.जी देश के नागरिको को सभी सरकारी सेबाये जल्दी निस्पक्छ मिले इसके सुधार हेतु सभी सरकारी आफिसो मे शिकायत रजिस्टर comalint Book रखने का आदेश दिया जाय यह रुल पूरे देश मे लागू किया जाये हर नागरिक अपनी समाश्या इस बुक मे दर्ज करे® सरकार प्राप्त शिकायत के अनुसार कार्यवाही .सुधार करने से देश और देश की जनता को फ़ायदा होगा ±सरकारो को भ्रस्टाचार मे लगाम लगाने मे असानी होगी:
निवेदक:स्टूडेंट द्वारा; संचलित शोसल वेबसाइटwww.hindislogans.com के फाउंडर अनिल बुद्धसेन पटेल
988355570

Ashok Pawar 7 years 10 months ago

माननीय मुख्य मंत्री जी मेरा एक निवेदन है की मध्य प्रदेश में सबसे पहले जो लोग फालतू घूमते और कोई काम धंधा नहीं करते है उनपर कार्यवाही की जानी चाहिए और उनपर अंकुश लगाना चाहिए

anand kumar 7 years 10 months ago

महिलाओ की सुरक्षा के लिऐ गांव स्तर या पंचायत स्तर पर महिला पुलिस समितीया बनाई जाऐ जिससे कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर पिडित महिलाऔ को तुरंत सहायता मिल सके. अभी केवल नगरीय क्षेत्रो मे पुलिस थाने है ग्रामीण मे नही. बहुत सी महिलाए पुलिस सहायता प्राप्त नही होने की वजह अत्याचार सहन कर लेती है. यदि उनको पुलिस सहायता गांव मे ही मिलेगी तो वो निडर होकर स्वाभिमान से कार्य कर पाऐगी.फिल्मो में नारी को भोग की वास्तु के सामान चित्रित किया जाता हे ये भी बंद होना अति आवश्यक हे धन्यवाद अानन्द कुमार

ASHISH HADKE 7 years 10 months ago

महिलाओं के बारे में गलत भ्रान्तिया के लिए उत्तरदायी टेलीविजन सीरियल और विज्ञापन को बंद करना चाहिए. माता पिता को अपने पुत्रो पुत्रियों में भेद नहीं करना चाहिए अवं पुत्रो को महिलाओं के सम्मान करने की शिक्षा बचपन से ही उन्हें देनी चाहिए . इन्टरनेट पर पोर्न वेब साईट पर रोक लगा देना चाहिए . फिल्मो में नारी को भोग की वास्तु के सामान चित्रित किया जाता हे ये भी बंद होना अति आवश्यक हे .

ashish gajbhiye 7 years 10 months ago

To secure women's. It is highly important to make stricter laws as far as crime against women's...
If we compare our laws with United States, United kingdom, And other developed nations, their laws are more strict and implemented on ground level.
The Rapist or acid attackers must be life imprisoned or Hanged if they commit crime against women's below 21 years of age..
More Stricter laws and Women Empowerment with practice of Judo and Karate are the only solution...

Vinod Vaishnav 7 years 10 months ago

महिला डेस्क- हर थाने में एक महिला डेस्क जहाँ महिलाओं की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है। यह मध्यप्रदेश सरकार की अभिनव पहल है

shubham singh 7 years 10 months ago

mahlayo ko Aatmsureksha k training de jaye jisshe bo apne emargency waqt apni sureksha kar sakhe. mera toh yahi maan na hai ki desh bhar mai ladkiyo ki Aatmasurksha k liye traning center khoole jaye jisme sarkaar ki poore bhagidari ho aur police bhi apna kaam karte rahe