You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

महिला सुरक्षा और हम सब - चर्चा

Start Date: 03-02-2018
End Date: 03-04-2018

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में ...

See details Hide details

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में चर्चा जारी है। मध्यप्रदेश शासन इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है। पुलिस प्रशासन अपने जमीनी अधिकारीयों की तैनाती और नवाचारों से इस विषय पर गंभीर प्रयास कर रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रमुख प्रयास निम्न हैं -

महिला डेस्क - हर थाने में एक महिला डेस्क जहाँ महिलाओं की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है।
महिला हेल्पलाइन - महिला हेल्प लाइन 1090 पर महिलाओं को निडर होकर कॉल करने की सुविधा
सोशल मीडिया - महिला अपराध शाखा के फेसबुक पेज, ट्विटर हेंडल और मैत्री एप में लोकेशन दर्शाने की सुविधा।
निर्भया पेट्रोलिंग - प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टल, पार्क, मार्केट क्षेत्र के पास महिला पुलिस की पेट्रोलिंग।
महिला थाना - प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सागर, जबलपुर, रीवा, रतलाम और कटनी में महिला थाना।
सेल्फ डिफेंस ट्रैनिंग - इस प्रशिक्षण के अंतर्गत स्कूल-कॉलेज में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।
जनसंवाद शिविर - महिला सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता और जानकारी देने के साथ समस्या समाधान के लिए स्कूल-कॉलेजों में शिविरों का आयोजन।
फास्ट ट्रेक कोर्ट - महिलाओं पर अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिए सभी 51 जिलों में फास्ट ट्रेक कोर्ट।
परिवार परामर्श केंद्र - घरेलू हिंसा और पारिवारिक विघटन रोकने के लिए प्रदेश में परामर्श केंद्रों की स्थापना।
MPeCop मोबाइल एप - मुसीबत के समय इस एप से 5 परिजनों एवं डायल 100 को SMS पहुंच जायेगा
मैत्री एप - विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए; मुसीबत के समय इस एप से 5 परिजनों एवं डायल 1090 को कॉल पहुँच जायेगा।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जहाँ एक ओर पुलिस और प्रशासन की सतर्कता आवश्यक है वहीँ दूसरी ओर घर, परिवार, मोहल्ला, शहर और पूरे समाज को भी उतना ही जिम्मेदार और संवेदनशील होने की आवश्यकता है. आपके विचार और सुझाव प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विमर्श को और प्रभावी बनाने में योगदान देंगे. प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं और प्रयासों पर आप अपने महत्वपूर्ण सुझाव/विचार देकर इस विमर्श में भागीदार बनें.

All Comments
Reset
147 Record(s) Found

mriganka dadwal 7 years 10 months ago

Dear Sir,
I write to you on behalf of a Delhi-based NGO,Street Level Awareness Program (SLAP). We are working for Women Safety(Prevention of abuse,assault,kidnapping & rape) & have trained 5000+ girls with tips & techniques to escape an assault.This module has been put together by some of the best martial-arts experts in the world. Presently, we are running a campaign for Ministry of Youth Affairs & Sports in Delhi.(PDF attached). We propose to conduct similar training for girls of MP.

kapil patidar_2 7 years 10 months ago

महोदय बडवानी जिले वनवासी बन्धु (आदिवासी)रहते है और पहाड़ों के बीच रहते महिलाएं आने जाने मे परेशानी होती महिलाओं विशेष जनसुनवाई तेहसील स्तर पर होनी चाहिए और जिला मुख्यालय पर कलेक्टर/Sp कि अध्यक्षता मे बुधवार महिलाओं विशेष जनसुनवाई हो

Kaushlendra Tiwari 7 years 10 months ago

माननीय महोदय जी महिला सुरक्षा हमारे देश कि प्रथम प्राथमिकता है यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि मध्यप्रदेश शासन इस विषय पर अत्यंत गंभीर प्रयास कर रहा है महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन और घर परिवार मोहल्ला शहर पूरे समाज में जिम्मेदारी एवं संवेदनशील होने के साथ साथ में सतर्कता की भी आवश्यकता है माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर संवेदनशील होते हुए मध्यप्रदेश शासन हमेशा अग्रणी रहेगा जहां नारी की पूजा होती है वही भगवान का वास होता है

RAJU SINGH 7 years 10 months ago

हम कुछ बिंदुयो को ध्यान में रखकर महिलाओं की सुरक्षा को आसानी से हल कर सकते हैं-1, महिलाओं से संबंधित क्षेत्रों जैसे कॉलेज विद्यालय कोचिंग सेंटर आदि प्रमुख जगहों पर CCTV कैमरा को लगा कर पुलिस द्वारा इन क्षेत्रों की निगरानी की जा सकती है।2, रात्रि के समय प्रत्येक प्रमुख चौराहों व् मार्गों पर पुलिस का पहरा होना आवश्यक है जिससे महिलाएं बेहिचक रात्रि के समय भी आ जा सके।3, प्रशासन को मोबाइल कंपनियों को मोबाइल में पैनिक बटन को अनिवार्य कर देना चाहिए जिसे आपात स्थिति में तुरंत महिलाओं की मदद की जा सके

BISWANATH BALIAL 7 years 10 months ago

Positive attitude of our society only can change the respective problem of our society. Womens must teach Judo, karate and kungfu for self-defence. Bratachary also essential for girls. Respect for parents and society also essential. Law and order must active thrughout he state.

AVINASH KARADE 7 years 10 months ago

so many of women/girl's purchases fashionable dress for either party or schooling or for officials purpose.
This is personal view which I wAnt to share, we can restrict others for passing comments good or bad both on her.
Secondly every public places having women security system or a booth where she launch Complaints toll free.
Thirdly while travelling every transportation must install Wi-Fi for there security's.
And the most important for gals do not respond any unknown personal.

NANDIKANTI SAI KUMAR 7 years 10 months ago

IN MY VIEW THE BEST WAY TO PROTECT HERSELF IS THEY SHOULD BE TAUGHT KARATE, JUDO, MARSHAL ARTS, IN THEIR SCHOOLS. THESE ACTIVITIES WITH SPORTS, YOGA SHOULD BE MADE COMPULSORY IN ALL SCHOOLS ,SO THAT THAY CAN PROTECT THEMSELVES WHENEVER NEEDED AND DOES NOT DEPEND ON ANYONE.

Sanjay sharma 7 years 10 months ago

हम कुछ बिंदुयो को ध्यान में रखकर महिलाओं की सुरक्षा को आसानी से हल कर सकते हैं-1, महिलाओं से संबंधित क्षेत्रों जैसे कॉलेज विद्यालय कोचिंग सेंटर आदि प्रमुख जगहों पर CCTV कैमरा को लगा कर पुलिस द्वारा इन क्षेत्रों की निगरानी की जा सकती है।2, रात्रि के समय प्रत्येक प्रमुख चौराहों व् मार्गों पर पुलिस का पहरा होना आवश्यक है जिससे महिलाएं बेहिचक रात्रि के समय भी आ जा सके।3, प्रशासन को मोबाइल कंपनियों को मोबाइल में पैनिक बटन को अनिवार्य कर देना चाहिए जिसे आपात स्थिति में तुरंत महिलाओं की मदद की जा सके

RAKESH AHIRWAR 7 years 10 months ago

live Help के बारे में हमें कदम उठाने चाहिए जिसमे की मोबाइल में एक एप हो जिससे की क्राइम के टाइम में हो रही गतिविधियों को छेडछाड़ के समय पर ही रिकॉर्ड कर लिया जाये जिससे की उस जगह और location को track कर सही जगह पर पहुच कर तुरंत ही सहायता की जा सके, परेसान करने वाले को तुरंत ही पहचान लिया जाये जिससे की सजा देने के लिए अतिरिक्त सबूत और पीड़ित को असुविधा से बचाया जा सके,