You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

बाढ़ सुरक्षा उपाय हेतु नागरिक अपने सुझाव दें

Start Date: 17-07-2020
End Date: 31-10-2020

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से ...

See details Hide details

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से बाढ़ सुरक्षा उपाय पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह करता है; जिससे प्रदेश में बाढ़ सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

हम जानते हैं प्राकृतिक आपदा जैसे- बाढ़ कभी भी घटित हो सकती है और ये आपदाएं कभी-कभी इतनी भयावह और बड़ी होती है कि इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन ऐसी आपदाओं में छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें खुद को सुरक्षित रखने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर-

बाढ़ के दौरान...
✦ घबराएं नहीं, आपातकालीन टोल फ्री न. जैसे डायल 100, 1079, 108 पर जलभराव की सूचना दें।
✦ नदी के किनारों से सुरक्षित दूरी पर रहें।
✦ बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
✦ पुल पर पानी रहने की स्थिति में उसे पार ना करें / अनावश्यक आवागमन से बचें।
✦ पुलिया / चट्टान के पास सेल्फी ना लें।
✦ ऐसे स्थान जहां पानी का तीव्र वेग हो वहां पिकनिक मनाने ना जाएं।
✦ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बारिश के समय मवेशी चराने ज्यादा दूर स्थान पर ना जाएं।
✦ ग्रामीण जन अपने घरों में आपातकालीन सामान जैसे- हवा भरे ट्यूब, रस्सियाँ, टार्च, बांस, सीटी इत्यादि अवश्य रखें।

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF) मध्य प्रदेश, आपदाओं की रोकथाम, आपदा के समय राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है।

बाढ़ जैसी आपदा के समय एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है।

आप हमें बताएं कि-
1. बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय किस तरह के सुरक्षात्मक उपाय किये जाने चाहिए?
2. बाढ़ के समय बचाव कार्य में नागरिक किस तरह से सहयोग कर सकते हैं?

विस्तार में पढ़ें: बाढ़ एवं जलभराव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

All Comments
Reset
165 Record(s) Found

kapil 5 years 3 months ago

ome suggestion to prevent the flood. 1. Every year the water body should be cleaned and dig the water body like pond, river and lake, so that we can store more water. 2. The bank of the water body should be strengthened. 3. Plant more trees, so that there is no soil erosion.4. We must have rain water harvesting system in each and every citizen of the rural and urban areas.

A Jaya Rani 5 years 3 months ago

If there is any natural disaster occurs, each and every citizen is responsible to act as a rescue team. If the rescue team arrives our area, we can help them by showing the area where the people are trapped and we can also explain about the water body of our locality.2. we the people should not keep unnecessary demand to the rescue team. 3. As a responsible citizen, we should store drinking water in flood zone areas, especially in raining season.4. Medicine, food and etc should not be wasted.

A Jaya Rani 5 years 3 months ago

some suggestion to prevent the flood. 1. Every year the water body should be cleaned and dig the water body like pond, river and lake, so that we can store more water. 2. The bank of the water body should be strengthened. 3. Plant more trees, so that there is no soil erosion.4. We must have rain water harvesting system in each and every citizen of the rural and urban areas.

Sakshi & 5 years 3 months ago

नदियों में उफान जैसे हालात में नदियों के जल को अन्य स्थानों की और छोड़ दिया जाए जिससे उस स्थान पर बाढ़ जैसे परिस्थितियों को नियंत्रित किया जा सके

Sakshi & 5 years 3 months ago

बाढ़ जैसे हालात होने पर अपने समीप स्थित रेस्क्यू टीम को तुरंत जानकारी दे और तैराकियो का और प्रशासन को तुरंत इसके बारे सूचना भेजे और सभी लोगो को एक दूसरे की सहायता करे और पुलिस को तत्काल सूचित करे ।
धन्यवाद "सबका साथ सबका विकास" (यह एक जन सहयोग भागीदारी है ,इससे भयवीत होने की वजह सुरक्षित स्थान पर खड़े हो जाए और लोगो की मदद करे )

sachin mewada 5 years 4 months ago

बाढ़ जैसे हालातों में हो सके तो सबसे ऊपर छत पर चले जाना चाहिए,
किसी भी तरह इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स और बिजली तारों को छूना नहीं चाहिए।
मवेशियों को खुला छोड़ देना चाहिए।
खुद के बचाव के लिए किसी ऐसी वस्तु को पकड़ लेना चाहिए जो कि स्थिर और मजबूत हो हो