You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

बाढ़ सुरक्षा उपाय हेतु नागरिक अपने सुझाव दें

Start Date: 17-07-2020
End Date: 31-10-2020

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से ...

See details Hide details

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से बाढ़ सुरक्षा उपाय पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह करता है; जिससे प्रदेश में बाढ़ सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

हम जानते हैं प्राकृतिक आपदा जैसे- बाढ़ कभी भी घटित हो सकती है और ये आपदाएं कभी-कभी इतनी भयावह और बड़ी होती है कि इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन ऐसी आपदाओं में छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें खुद को सुरक्षित रखने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर-

बाढ़ के दौरान...
✦ घबराएं नहीं, आपातकालीन टोल फ्री न. जैसे डायल 100, 1079, 108 पर जलभराव की सूचना दें।
✦ नदी के किनारों से सुरक्षित दूरी पर रहें।
✦ बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
✦ पुल पर पानी रहने की स्थिति में उसे पार ना करें / अनावश्यक आवागमन से बचें।
✦ पुलिया / चट्टान के पास सेल्फी ना लें।
✦ ऐसे स्थान जहां पानी का तीव्र वेग हो वहां पिकनिक मनाने ना जाएं।
✦ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बारिश के समय मवेशी चराने ज्यादा दूर स्थान पर ना जाएं।
✦ ग्रामीण जन अपने घरों में आपातकालीन सामान जैसे- हवा भरे ट्यूब, रस्सियाँ, टार्च, बांस, सीटी इत्यादि अवश्य रखें।

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF) मध्य प्रदेश, आपदाओं की रोकथाम, आपदा के समय राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है।

बाढ़ जैसी आपदा के समय एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है।

आप हमें बताएं कि-
1. बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय किस तरह के सुरक्षात्मक उपाय किये जाने चाहिए?
2. बाढ़ के समय बचाव कार्य में नागरिक किस तरह से सहयोग कर सकते हैं?

विस्तार में पढ़ें: बाढ़ एवं जलभराव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

All Comments
Reset
165 Record(s) Found
51600

CHANDRAKANT SARMANDAL 4 years 10 months ago

Agriculture and forest experts can have a brain storming session whether inthe area specified economically beneficial trees,e.h
Mangoe, guaha,ber ,sal , mahua, and timber giving trees can be planted.So many other types of trees can also be discussed.A detailed survey can be carried out and then a detailed discussion.This will be a very long term project.This will encourage huge employment.It will reduce soil erosion.In the nearby villages agri and forest processing units can also be stop-val a.

710

Veekesh Kumar Singh 4 years 10 months ago

During a Flood Watch or Warning
Gather emergency supplies.
Listen to your local radio or television station for updates.
Have immunization records handy (or know the year of your last tetanus shot).
Store immunization records in a waterproof container.
Prepare an emergency food and water supply. Store at least 1 gallon of water per day for each person and each pet. Store at least a 3-day supply.
Bring in outdoor possessions (lawn furniture, grills, trash cans) or tie them down securely.

38590

abhishek bukhariya 4 years 10 months ago

Flood is a natural disaster but we can minimise its effect
taken some steps like river link project.
As we know that some river are peninsular river in Which water flows maximum in monsoon season. So we
can link rivers.

172700

Nitesh Pandey 4 years 10 months ago

बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है।पर इस आपदा से निपटने के लिए सरकार और हम सब साथ साथ है।

4460

Mohini Sahu 4 years 10 months ago

बाढ़ से बचने के तरीके -1)हमे रेडियो सुनते रहना चाहिए
2) शहर का नाली को सफाई होनी चाहिए
3 बाढ़ से बचाव का सामान रखे जैसे lifejackt
4 सेल्फ़ी पिकनिक के लिए नदी के पास ना जाए