You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

बाढ़ सुरक्षा उपाय हेतु नागरिक अपने सुझाव दें

Start Date: 17-07-2020
End Date: 31-10-2020

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से ...

See details Hide details

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से बाढ़ सुरक्षा उपाय पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह करता है; जिससे प्रदेश में बाढ़ सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

हम जानते हैं प्राकृतिक आपदा जैसे- बाढ़ कभी भी घटित हो सकती है और ये आपदाएं कभी-कभी इतनी भयावह और बड़ी होती है कि इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन ऐसी आपदाओं में छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें खुद को सुरक्षित रखने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर-

बाढ़ के दौरान...
✦ घबराएं नहीं, आपातकालीन टोल फ्री न. जैसे डायल 100, 1079, 108 पर जलभराव की सूचना दें।
✦ नदी के किनारों से सुरक्षित दूरी पर रहें।
✦ बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
✦ पुल पर पानी रहने की स्थिति में उसे पार ना करें / अनावश्यक आवागमन से बचें।
✦ पुलिया / चट्टान के पास सेल्फी ना लें।
✦ ऐसे स्थान जहां पानी का तीव्र वेग हो वहां पिकनिक मनाने ना जाएं।
✦ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बारिश के समय मवेशी चराने ज्यादा दूर स्थान पर ना जाएं।
✦ ग्रामीण जन अपने घरों में आपातकालीन सामान जैसे- हवा भरे ट्यूब, रस्सियाँ, टार्च, बांस, सीटी इत्यादि अवश्य रखें।

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF) मध्य प्रदेश, आपदाओं की रोकथाम, आपदा के समय राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है।

बाढ़ जैसी आपदा के समय एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है।

आप हमें बताएं कि-
1. बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय किस तरह के सुरक्षात्मक उपाय किये जाने चाहिए?
2. बाढ़ के समय बचाव कार्य में नागरिक किस तरह से सहयोग कर सकते हैं?

विस्तार में पढ़ें: बाढ़ एवं जलभराव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

All Comments
Reset
165 Record(s) Found

dipak karma 5 years 3 months ago

नजदीक के पुलिस स्टेशन पर खबर दे
बाढ़ ग्रसित तो को रस्सी या गोता खोर के द्वारा निकालना
तथा पंचायत के द्वारा भोजन स्थान की व्यवस्था करना
तथा नागरिको की तरफ से उन्हें कपड़े तथा आवश्यकता aanusar वस्तु जल्द ही उपलब्ध करवाना
और महत्व पूर्ण यह है कि आपने घर के या गाँव के नदी के पुल मजबूर रखे और नदी के किनारे ऊँचे हो जिससे पानी गाँव मे जल्दी प्रवेश ना करे

LUCKY KUSHWAHA 5 years 3 months ago

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल मध्यप्रदेश के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि कुछ ग्रुप बनाया जाए जरूरत पड़ने पर उन ग्रुप को कांटेक्ट करके जरूरत के अनुसार कॉल करके उन्हें बुलाया जाए‌!

narendra nema 5 years 3 months ago

पूरे राज्य में सभी पुल पुलिया में बेरीकेट्स लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ हादसों पर नियंत्रण कर सकते हैं।

priyanka yadav 5 years 3 months ago

बाढ़ नियंत्रण के उपाय:- बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए अनेक उपाय काम मे लाये जाते है जिनमें ढालू भूमि पर वृक्षारोपण, नदी तटबंधों का निर्माण जल निकासी का प्रबंध, जलाशयों का निर्माण नदियों के प्रवाह क्षमता में विस्तार आदि प्रमुख है।

DHEERAJ KUMAR PANDEY 5 years 3 months ago

बाढ़ जैसे हालात होने पर अपने समीप स्थित रेस्क्यू टीम को तुरंत जानकारी दे और तैराकियो का और प्रशासन को तुरंत इसके बारे सूचना भेजे और सभी लोगो को एक दूसरे की सहायता करे और पुलिस को तत्काल सूचित करे ।
धन्यवाद "सबका साथ सबका विकास" (यह एक जन सहयोग भागीदारी है ,इससे भयवीत होने की वजह सुरक्षित स्थान पर खड़े हो जाए और लोगो की मदद करे) +नदियों में उफान जैसे हालात में नदियों के जल को अन्य स्थानों की और छोड़ दिया जाए जिससे उस स्थान पर बाढ़ जैसे परिस्थितियों को नियंत्रित किया जा सके

PREMLAL YADAV 5 years 3 months ago

Rani Avanti Bai Ran रानी अवंती बाई सागर परियोजना बरगी बांध के तटों पर बसे ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा के समय बाढ़ का खतरा बहुत रहता है और इसकी सूचनाएं भी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल पाती हैं बांध का जलस्तर बढ़ता रहता है।

Radhika vyas 5 years 3 months ago

हम माँ क्षिप्रा के तिरे उज्जैन के वासी हैं।अत्यधिक वर्षा के समय यहाँ भी हालत खराब हो जाती है शहर की कई कालोनियों में पानी भर जाता है इसका मुख्य कारण है नालियो में कचरा जमा होना और पहले से इस और ध्यान ना देना।