You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

बाढ़ सुरक्षा उपाय हेतु नागरिक अपने सुझाव दें

Start Date: 17-07-2020
End Date: 31-10-2020

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से ...

See details Hide details

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से बाढ़ सुरक्षा उपाय पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह करता है; जिससे प्रदेश में बाढ़ सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

हम जानते हैं प्राकृतिक आपदा जैसे- बाढ़ कभी भी घटित हो सकती है और ये आपदाएं कभी-कभी इतनी भयावह और बड़ी होती है कि इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन ऐसी आपदाओं में छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें खुद को सुरक्षित रखने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर-

बाढ़ के दौरान...
✦ घबराएं नहीं, आपातकालीन टोल फ्री न. जैसे डायल 100, 1079, 108 पर जलभराव की सूचना दें।
✦ नदी के किनारों से सुरक्षित दूरी पर रहें।
✦ बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
✦ पुल पर पानी रहने की स्थिति में उसे पार ना करें / अनावश्यक आवागमन से बचें।
✦ पुलिया / चट्टान के पास सेल्फी ना लें।
✦ ऐसे स्थान जहां पानी का तीव्र वेग हो वहां पिकनिक मनाने ना जाएं।
✦ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बारिश के समय मवेशी चराने ज्यादा दूर स्थान पर ना जाएं।
✦ ग्रामीण जन अपने घरों में आपातकालीन सामान जैसे- हवा भरे ट्यूब, रस्सियाँ, टार्च, बांस, सीटी इत्यादि अवश्य रखें।

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF) मध्य प्रदेश, आपदाओं की रोकथाम, आपदा के समय राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है।

बाढ़ जैसी आपदा के समय एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है।

आप हमें बताएं कि-
1. बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय किस तरह के सुरक्षात्मक उपाय किये जाने चाहिए?
2. बाढ़ के समय बचाव कार्य में नागरिक किस तरह से सहयोग कर सकते हैं?

विस्तार में पढ़ें: बाढ़ एवं जलभराव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

All Comments
Reset
165 Record(s) Found
580

Deepika dhakad 4 years 11 months ago

नागरिको को नदी नालो के पास घर बनाने से रुका जाना चाहिये ताकि वो बाढ़ के समय अपने घरो में सुरक्षित रहे तथा हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए लोगो को जागरूक करना होगा बाढ़ के समय लोगो को आर्थिक व सामाजिक मदद करनी चाहिए जो आपसे बबन पाये हमे बचाव में ndrf टीम की मदद करना चाहिए और सरकार से इनके लिए आर्थिक मदद की मांग करनी चाहिए लोगो कोबाढ़ जैसे जगहों पर रहने के लिये रुका जाना चाहिए नदी नालों को पहले ही ठीक कर देना चाहिए ताकि लोगो की जान पर कोई मुश्किल न आये एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए

48530

Harsh Tamrkar 4 years 11 months ago

Flood becomes a disaster when it affects the human settlement,thus efforts to mitigate this atrocity must me made with united front of welfare government,human rights organisations,MNREGA,and CBO,NGO with the participation of communities

57270

Mahesh Sodhiya 4 years 11 months ago

बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए वर्षा के टाइम हमें पूर्व ही तैयारी कर लेनी चाहिए, ताकि हमें बाढ़ जैसी आपदा से बच सके ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एनडीआरएफ विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराना चाहिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां के युवाओं को बाढ़ से संबंधित अब अदाओं का प्रशिक्षण दिलाने चाहिए

36830

Sakharam kharat 4 years 11 months ago

(1) बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए वर्षा के टाइम हमें पूर्व ही तैयारी कर लेनी चाहिए, ताकि हमें बाढ़ जैसी आपदा से बच सके ग्रामीण क्षेत्रों मैं नदी के किनारे रहले वाले ग्रामीण - टॉर्च, स्वच्छ पानी, खाने का सामान, व पानी के ऊपर तैरने की डब्बे या कोई लकड़ी का इंतजाम करके रखें ताकि वह आपदा के समय हमें काम आ सके।
(2)शहर में रहने वाले हैं नदी नालों के किनारे ज्यादा वर्षा होने पर वह वहां से आवश्यक यह वस्तुएं आदि लेकर दूर होना जाए ताकि वह सुरक्षित रह सके।

2070

krishankant patel 4 years 11 months ago

हमें बाढ़ आपदा से बचने के लिए दूरस्थ स्थानों पर रहना चाहिए जिससे कि हम बाढ़ से बच सके इसके अलावा हमें नाव का उपयोग भी करन चाहिए और पैराशूट के कपड़ों का उपयोग करना जिससे हम बाढ़ के पानी से बच सकें।

59740

Mukesh Kumar Garg 4 years 11 months ago

बारिश होना प्रकृति का नियम है हमारे वातावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक भी है। पर अत्यधिक बारिश बाढ़ का रूप ले लेती है इससे बचने के लिए हमे बारिश आने के पूर्व से ही रुपरेखा बना लेना चाहिए कि अगर बाढ़ जैसी स्थिति बनती है तो हमे पहले से ही अपने सामान और जीवन की रक्षा कैसे करनी है। बाढ़ भी कुछ चुनिंदा जगह पे ही आती है जहाँ पानी के बहाव का साधन नहीं हो पाता। उसके लिए पहले से ही पानी के बहाव के लिए नालो को गहरा कर और बाँध बना कर या समय रहते अपना पलायन कर लेना ही बचाव की सही दिशा है।