You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

बाढ़ सुरक्षा उपाय हेतु नागरिक अपने सुझाव दें

Start Date: 17-07-2020
End Date: 31-10-2020

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से ...

See details Hide details

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से बाढ़ सुरक्षा उपाय पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह करता है; जिससे प्रदेश में बाढ़ सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

हम जानते हैं प्राकृतिक आपदा जैसे- बाढ़ कभी भी घटित हो सकती है और ये आपदाएं कभी-कभी इतनी भयावह और बड़ी होती है कि इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन ऐसी आपदाओं में छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें खुद को सुरक्षित रखने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर-

बाढ़ के दौरान...
✦ घबराएं नहीं, आपातकालीन टोल फ्री न. जैसे डायल 100, 1079, 108 पर जलभराव की सूचना दें।
✦ नदी के किनारों से सुरक्षित दूरी पर रहें।
✦ बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
✦ पुल पर पानी रहने की स्थिति में उसे पार ना करें / अनावश्यक आवागमन से बचें।
✦ पुलिया / चट्टान के पास सेल्फी ना लें।
✦ ऐसे स्थान जहां पानी का तीव्र वेग हो वहां पिकनिक मनाने ना जाएं।
✦ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बारिश के समय मवेशी चराने ज्यादा दूर स्थान पर ना जाएं।
✦ ग्रामीण जन अपने घरों में आपातकालीन सामान जैसे- हवा भरे ट्यूब, रस्सियाँ, टार्च, बांस, सीटी इत्यादि अवश्य रखें।

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF) मध्य प्रदेश, आपदाओं की रोकथाम, आपदा के समय राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है।

बाढ़ जैसी आपदा के समय एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है।

आप हमें बताएं कि-
1. बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय किस तरह के सुरक्षात्मक उपाय किये जाने चाहिए?
2. बाढ़ के समय बचाव कार्य में नागरिक किस तरह से सहयोग कर सकते हैं?

विस्तार में पढ़ें: बाढ़ एवं जलभराव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

All Comments
Reset
165 Record(s) Found

upendra kumar rajak 5 years 4 months ago

बहते पानी में पैदल न चले। ६ इन्च (आधा फुट) पानी में आप गिर के बेह जा सकते हैं।
पानी में डूबा रास्ते में गाड़ी न चलाये। कोइ दूसरा रास्ता ढुडें। एक फुट पानी में आप गाड़ी पे नियन्त्रन खो सकते हैं।
बढ़ते पानी में आपकी गाड़ी अगर रुक जाये तो तुरंत गाड़ी छोड़ के ऊंचे इलाके की और जाये।
गिरे हुए बिजली के तार से बहुत सावधान रहे। अगर यह पानी में गिर जायें तो उस पानी में हर वय्क्ति मौत का शिकार हो सकता है। घर में डूबे हुये बिजली के तार से भी यह खतरा सकता है,

Saurabh Pandey 5 years 4 months ago

सबसे पहले तो सभी प्रकार के ड्रेनेज सिस्टम का पूरी तरह से मजबूत होना अती आवश्यक है,
तथा नाली का चौड़ा होना भी बहुत ज़रुरी है ताकी बाढ़ का पानी नही रुके,
और सभी साशन की सुविधाएँ उपलब्ध रहे और तत्पर उपलब्ध रहे यही अती आवश्यक है,

Suresh jajawara 5 years 4 months ago

स्काउट गाइड,रेडक्रोस,एनसीसी,एनएसएस जैसे संगठनों के द्वारा ग्रामिणोओ के बाढ़ के समय की कार्य योजना का प्रशिक्षण दिलवाने का काम करवाया जाएं। जिससे प्रत्येक परिवार को बचाव संबंधित उचित
शिक्षा मिल सकें।

Rajesh parmar 5 years 4 months ago

पंचायत स्तर पर ग्रामीण के सहयोग से सुरक्षा समिति का निर्माण करना चाहिए जिससे आपदा के समय जनता की सेवा, सहयोग और शासन की मदद कर सके व समिति की देखरेख के लिये जिला स्तर पर अधिकारियों का दल तैयार हो जो किसी भी समस्या को लेकर पंचायत स्तर पर सहयोग करे

Tripti Gurudev 5 years 4 months ago

बाढ़ सुरक्षा हेतु निम्न उपाय अपनाएं-१-नदियों की गहराई एवं चौड़ाई बढ़ाई जाए और सिल्ट को न जमने दिया जाए।२- नदी नालों में स्टाप डैम बनाए जाएं।३- वर्षात पूर्व पानी निकासी की तैयारी आवश्यक है।

Deepak Maithil 5 years 4 months ago

नालो और नदी नाली सबको चौडी गहरी ओर दोनो साईट rcc लमबी होना चाहिए ओर जहा पानी भरा जाता है पानी का निकाश करा कर किसो तलाब से मिलाना चाहिए 10000 फीट दुर रहाना चाहिए पहेले से देख कर सब से आसानी से निपटा जा सकता है

Yash Srivastava 5 years 4 months ago

We should do rain water harvesting on every side of roads to or every place we can and even ask every builder and industrialist to do rain water harvesting in their properties so that we can avoid Flood Disasters as well as we will give a good water source to upcoming generations.