रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
बाढ़ सुरक्षा उपाय हेतु नागरिक अपने सुझाव दें
Start Date: 17-07-2020
End Date: 31-10-2020
राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से ...
Hide details









upendra kumar rajak 5 years 4 months ago
बहते पानी में पैदल न चले। ६ इन्च (आधा फुट) पानी में आप गिर के बेह जा सकते हैं।
पानी में डूबा रास्ते में गाड़ी न चलाये। कोइ दूसरा रास्ता ढुडें। एक फुट पानी में आप गाड़ी पे नियन्त्रन खो सकते हैं।
बढ़ते पानी में आपकी गाड़ी अगर रुक जाये तो तुरंत गाड़ी छोड़ के ऊंचे इलाके की और जाये।
गिरे हुए बिजली के तार से बहुत सावधान रहे। अगर यह पानी में गिर जायें तो उस पानी में हर वय्क्ति मौत का शिकार हो सकता है। घर में डूबे हुये बिजली के तार से भी यह खतरा सकता है,
Pawan Solanki 5 years 4 months ago
सबसे पहले तो सभी प्रकार के ड्रेनेज सिस्टम की पूरी तरह से मजबूतीहोन आवश्यक है
Saurabh Pandey 5 years 4 months ago
सबसे पहले तो सभी प्रकार के ड्रेनेज सिस्टम का पूरी तरह से मजबूत होना अती आवश्यक है,
तथा नाली का चौड़ा होना भी बहुत ज़रुरी है ताकी बाढ़ का पानी नही रुके,
और सभी साशन की सुविधाएँ उपलब्ध रहे और तत्पर उपलब्ध रहे यही अती आवश्यक है,
Suresh jajawara 5 years 4 months ago
स्काउट गाइड,रेडक्रोस,एनसीसी,एनएसएस जैसे संगठनों के द्वारा ग्रामिणोओ के बाढ़ के समय की कार्य योजना का प्रशिक्षण दिलवाने का काम करवाया जाएं। जिससे प्रत्येक परिवार को बचाव संबंधित उचित
शिक्षा मिल सकें।
Abhishek Jaal 5 years 4 months ago
We must go to a high place so that we doesn't suffer from a huge disasyer
ASHUTOSH SHRIVASTAVA 5 years 4 months ago
WE SHOULD ALWAYS KEEP SOME BASIC NEEDS AND FOODS AND MOVE TOWARDS HILLY AREAS LIKE MOUNTAIN OR AT A HIGH BUILDING
Rajesh parmar 5 years 4 months ago
पंचायत स्तर पर ग्रामीण के सहयोग से सुरक्षा समिति का निर्माण करना चाहिए जिससे आपदा के समय जनता की सेवा, सहयोग और शासन की मदद कर सके व समिति की देखरेख के लिये जिला स्तर पर अधिकारियों का दल तैयार हो जो किसी भी समस्या को लेकर पंचायत स्तर पर सहयोग करे
Tripti Gurudev 5 years 4 months ago
बाढ़ सुरक्षा हेतु निम्न उपाय अपनाएं-१-नदियों की गहराई एवं चौड़ाई बढ़ाई जाए और सिल्ट को न जमने दिया जाए।२- नदी नालों में स्टाप डैम बनाए जाएं।३- वर्षात पूर्व पानी निकासी की तैयारी आवश्यक है।
Deepak Maithil 5 years 4 months ago
नालो और नदी नाली सबको चौडी गहरी ओर दोनो साईट rcc लमबी होना चाहिए ओर जहा पानी भरा जाता है पानी का निकाश करा कर किसो तलाब से मिलाना चाहिए 10000 फीट दुर रहाना चाहिए पहेले से देख कर सब से आसानी से निपटा जा सकता है
Yash Srivastava 5 years 4 months ago
We should do rain water harvesting on every side of roads to or every place we can and even ask every builder and industrialist to do rain water harvesting in their properties so that we can avoid Flood Disasters as well as we will give a good water source to upcoming generations.