You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

प्रदेश में महत्वपूर्ण नागरिक सेवाएं सिर्फ एक दिन में...समाधान एक दिवस पर राय शुमारी

Start Date: 29-05-2018
End Date: 16-07-2018

मध्य प्रदेश सरकार ने लोक सेवा गारंटी ...

See details Hide details

मध्य प्रदेश सरकार ने लोक सेवा गारंटी कानून लागू कर लोक सेवा प्रदाय को प्रभावी बनाने का सार्थक प्रयास किया। विगत वर्षों में इस कानून के अंतर्गत 45 विभागों की 446 महत्वपूर्ण नागरिक सेवाओं को शामिल किया गया है। इस प्रकार लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। प्रशासन द्वारा लोक सेवाओं के सरलीकरण के लिए प्रयास और आपका कीमती समय बचाने के लिये त्वरित निदान करने का संकल्प भी लिया गया है।

जिसके फलस्वरूप प्रदेश में नागरिकों के लिए महत्त्वपूर्ण 34 लोक सेवाओं का समाधान अब सिर्फ एक दिन में किया जा रहा है। इन सेवाओं की सूची (लिंक) आपके नजदीकी लोक सेवा केंद्र पर भी उपलब्ध है। इसके लिए लोक सेवा केंद्र पर एक जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती भी की गई है। जिसके तहत आवेदनकर्ता को नागरिक सेवा का लाभ आवेदन के दिन ही प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा नागरिकों को सेवा प्रमाणपत्र अब ई-मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रदाय किया जा रहे हैं।

समाधान एक दिन” व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये आपके सुझाव आवश्यक हैं, अपने सुझावों में जिन नागरिकों ने समाधान एक दिन के अंतर्गत नागरिक सेवाओं का लाभ लिया हो वे अपने अनुभव हमसे साझा कर सकते हैं या आप हमें राय दे सकते हैं कि कौन-सी औऱ नागरिक सेवाओं को समाधान एक दिन के दायरे में लाया जा सकता है या समाधान एक दिन की 34 नागरिक सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाने के और बेहतर तरीके क्या हो सकते हैं?

आपके सुझावों का हमें इन्तजार रहेगा, आप अपने सुझाव नीचे लिखे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते हैं. आपके सुझाव सम्बंधित विभाग को उचित कार्यवाही के लिए भेजे जायेंगे.

All Comments
Reset
111 Record(s) Found
33320

Ajay Patidar 7 years 1 month ago

लोक सेवा केंद्र हर गांव की ग्राम पंचायत में होना चाहिए कि जिससे लोगो को कहि भी भटकने की जरूरत नही होगी ।अगर लोक सेवा केंद्र गाँव मे ही होगा तो उस गांव के सारे लोगो की जानकारी वहां से प्राप्त ही जाएगी ।इससे पुलिस प्रशासन को भी बड़ी मदद मिलेगी ।अगर पुलीस को किसी व्यक्ति को ढूँढना है तो उस व्यक्ति की जानकारी उनको सीधे उस गांव के लोकसेवा केंद्र से पता चल जाएगी।इससे सेवा और भी बेहतर हो जाएगी ।

280

jitendra pal 7 years 1 month ago

श्री मान इस पर भी ध्यान आकर्षण करे.............................................................................. लोक
सेवा केन्द्र ओपरेटर का वेतन सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाये जिससे उनका शोषण न हो सके

280

jitendra pal 7 years 1 month ago

श्री मान इस पर भी ध्यान आकर्षण करे.............................................................................. सेवा केन्द्र ओपरेटर का वेतन सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाये जिससे उनका शोषण न हो सके

240

ratiram Vijore 7 years 1 month ago

लोक सेवा केन्द्र ओपरेटर का वेतन सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाये जिससे उनका शोषण न हो सके

240

ratiram Vijore 7 years 1 month ago

लोक सेवा केंद्र पर काम कर रहे कम्पयूटर आपरेटरों को देनिक वेतन बहुँत कम दिया जाता है मध्यप्रदेश सरकार को आपरेटरों को देनिक वेतन निर्धारत करना चाइये जिससे वो अपना पालन पोसन कर सके

300

SHIVESH NARAYAN PANDEY 7 years 1 month ago

आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
सादर चरण स्पर्श
आपकी देशसेवा और देशप्रेम सभी के लिए मिसाल है। आपकी सोच और कुशलता सभी को प्रभावित करती है। मुझे भी आपसे बहुत कुछ सीख मिली है। विशेषकर, अच्छा कार्य करते जाना, चाहे अपने लोग ही आपको बुरा समझे। मेरे निम्नलिखित विचार आपके सम्मुख अवलोकनार्थ प्रस्तुत हैं।
१॰बुंदेलखंड,समस्त मध्य-प्रदेश, भारत के समस्त पठारी व बंजर जमीनों का सरकार अधिग्रहण करे और उसपर सोलर पावर प्लांट लगाए। साथ ही उस जमीन के स्वामी या जोतकर को २५ साल के आए राजस्व का १०% दे, मुआवजा भी दे एवंनौकरी