लोक सेवा प्रबंधन, म.प्र.
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Purushottam Bramhe 7 years 1 month ago
तो मुझे कार्य से निकल दिया गया. उसके बाद मैंने नहीं करने का फैसला किया तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से २०१७ में ब्रिक मेकिंग के लिए आवेदन किया परन्तु वहा भी कर्मचारियों की मिलीभगत से मुझे लोन नहीं दिया गया तथा बैंक पंजाब नेशनल बैंक कलबोडी ने मेरे लोन केश को स्वीकृत करके वितरित करके मेरी फाइल भेज दिए.
Purushottam Bramhe 7 years 1 month ago
Dear Sir,
पुरुषोत्तम ब्रम्हे 12 March 2013 से October 2014 तक असिस्टेंट कमिश्नर ट्राइबल डेवलपमेंट , Seoni में स्थापना शाखा में दैनिक वेतन भोगी के रूप में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य किया | कार्य के दौरान मुझे ५२७० रुपया मानदेय दिया जाता था जुलाई २०१३ से नवंबर २०१४ तक मुझे कुल ५ माह का वेतन दी दिया गया है, जिसकी एंट्री मेरे बैंक अकॉउंट की पासबुक में है. बाकि १४ माह का वेतन आज दिनांक तक नहीं दिया गया | वेतन ना दिए जाने के सामान्य में मैंने स.म. हेल्पलाइन में शिकायत किया
Amba prasad patidar 7 years 1 month ago
समाधान एक दिन में मृत्यू प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया सरल कि जावे।
Bhupendra 7 years 1 month ago
माननीय सर आपने सक्षम लोगो को जो सुविधाएं दी है जैसे स्कारलरशिप अनाज बिजली बिल माफी एवं छूट इत्यादि ये सभी राहत सामान्य वर्ग के िदिव्यांग लोगो को भी दीजिए हम लोग किसी तरह इस मंहगाई में अपना जीवनयापन कर रहे है क़पया हमें भी बीपीएल लोगो को मिलने वाली राहत दी जाए सक्षम लोगो को ये राहत मिलती है तो अक्षम लोगो को तो मिलना ही चाहिए हमें निशुल्क शिक्षा एवं निशुल्क चिकित्सा का लाभ मिलना चाहिए आपसे हमे बहुत आशाएं है
biram singh 7 years 1 month ago
आज हर आदमी के पास सेल फोन है, डिजिटल लाँकर जेसे माध्यम से समस्त आवश्यक दस्तावेज उसके लाँकर पर उपलध हो,आवेदन की प्रक्रिया सेल फोन आधारित किया जाना चाहिए,लोक सेवा केन्द्रों पर अनावश्यक शुल्क आवेदकों को न चुकाना पड़े, इस दिशा में अब काम किये जाने की आवश्यकता है, विजिफ जेसे आवश्यक व्यय को रोकने की दिशा में राज्य लोक सेवा अधिकरण को काम करना चाहिए,आम आदमी का पैसा अनावश्यक vgf में व्यय करना सही नही है,लोक सेवा केन्द्रों पर आवेदन कम आते है,उन लोक सेवा केन्द्रों को बंद किया जा सकता है,,
biram singh 7 years 1 month ago
समाधान एक दिवस को सिर्फ लोक सेवा केंद्र पर ही लागु किया गया,जिस कारन आवेदकों को लोक सेवा केन्द्रों तक जाना पड़ता है, जो कई गांवो से अधिक दुरी पर उपलब्ध होते है, इसको mponline,csc, के माध्यम से जो आवेदन सम्बंधित कार्यालय को आये उस पर भी लागु किया जाना चाहिए, साथ ही घर बेठे ही मोबाईल एप से आवेदन हो जाये, और सॉफ्ट कॉपी में सेवा प्राप्त हो जाये, एस प्रकार का सिस्टम बेहतर ई गवर्नेंस की दिशा में एक शानदार कदम होगा,लोक सेवा केन्द्रों पर ही निर्भरता होना भी उचित नही है, पेरेलल और भी सिस्टम जरुरी है,,
Ashraf Khan 7 years 1 month ago
अभी तक अल्पसंख्यक के लोगो के लिये क्या सुविधाये दी है आपकी सरकार ने न तो उन्हे वजीफा मिल रहा है न ही किसी भी प्रकार की शिक्षा मे कोई छूट आप बताये क्या किया अपने अल्पसंख्यक के लिये
Mahendra Patel 7 years 1 month ago
मैंने अधिकतर देखा है कि जो काम हमारी पंचायत को अपने देश या अपने गांव के लिए करना चाहिए वो वो ढंक से करती नहीं हैं ।
पूरे गांव में जिनके मकान है और जो पैसा दे के काम करवा ले उन्हें सरपंच जल्दी काम करवा देता है और जिनका ऊपर कोई हैं ना नीचे कोई हैं उन्हें अभी तक रहने के लिए मकान तक नहीं मिला
पहले गाव का विकाश करो फिर देश का
Hariom prajapati 7 years 1 month ago
Mp e-district par nagrik portl ke through milane waali suvidhao me after application form submission ke baad edit ka option bhi hona chahiye.
CHHAGAN KUMAR GOUTAM 7 years 1 month ago
लोक सेवा केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओ का लाभ उठाने के लिए पब्लिक को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है इन केन्द्रों पर रोजाना भीड़ लगी रहती है जिससे लोगो का काम तुरंत नहीं हो पाता है , क्योंकि लोक सेवा केन्द्रों का मेनेजमेंट ठीक नहीं क्योंकि सिस्टम एक या दो ही रहते है और और दर्जनों लोग लाइन में लगे रहते है ,जिससे कई लोगो का काम नहीं होता है और समय ऐसे ही बर्बाद होता चला जाता , अतः इसके लिए सरकार को चाहिए की वो इन केन्द्रों पर संसाधन बढ़ाये या इन सेवाओ को MP ऑनलाइन के माध्यम से करवाए