You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

पाँच साल तक के सभी बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए साथ मिलकर पहल करें

Start Date: 15-03-2018
End Date: 28-04-2018

कुपोषण तब होता है जब भोजन में आवश्यक पोषक तत्व उचित मात्रा में ...

See details Hide details

कुपोषण तब होता है जब भोजन में आवश्यक पोषक तत्व उचित मात्रा में उपलब्ध नहीं होते हैं। कुपोषण गंभीर रूप से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली और उसके समुचित विकास को प्रभावित करता है; इसलिए बच्चे के जन्म के पहले पाँच वर्षों में कुपोषण से निपटना ज्यादा ज़रूरी है।

कुपोषण के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं:
• गर्भवती महिलाओं द्वारा उचित खान-पान पर ध्यान न देना
• निरक्षरता एवं अज्ञानता के कारण लोगों में संतुलित आहार के बारे में जानकारी का अभाव
• बच्चों को समुचित संतुलित आहार न मिलना
• वर्तमान में प्रचलित जंकफूड, फास्टफूड जिनमें पोषक तत्वों का अभाव पाया जाता है

दुनिया भर में World Vision बाल-केन्द्रित कार्यों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में जाना जाता है। भारत में यह संगठन अलग-अलग परियोजनाओं के माध्यम से कुपोषण के लक्षित समूह जैसे- पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और माताओं पर विशेष ध्यान देने के साथ, कुपोषण के कारणों का समुचित समाधान हेतु निरन्तर प्रयास कर रहा है।

कुपोषण दूर करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, भोजन में सही समय पर सही आहार को शामिल करना।
सभी नागरिकों से स्वस्थ जीवन, पोषण संबंधी पोषक आहार एवं कुपोषण को समाप्त करने के लिए सुझाव/विचार mp.mygov.in पर आमंत्रित हैं। श्रेष्ठ 5 सुझाओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिया जाएगा।

All Comments
Reset
118 Record(s) Found
220

Hemlata paliwal 7 years 1 month ago

कुपोषण दूर करने के पांच उपाय
1 बालक बालिका में वेद समाप्त हो दोनों का खान पान शिक्षा व स्वास्थ्य समान हो
2 बालिका शिशु की शुरू से ही बेहतर देखभाल हो 3 तिरंगा भोजन भोजन में दाल सब्जी वह दूध का नियमित सेवन हो
4 स्थानीय पोषण आहार की जानकारी व उपयोगिता का प्रचार प्रसार
5 गर्भवती स्त्री वह धात्री माता के स्वास्थ्य की देखभाल एवं स्वपोषित आहार मिले

340

Rahul Kumar Yadav 7 years 1 month ago

sabse pahle gaon ki mahilao ko jagruk kare kuposhan se kitna khtra hai unke aane vale bhavishy ko or y samjahye ki bachhe ko janm se 6 mah tak sirf maa ka doodh hi pilaye 6 mahine ke baad me bahri aahar diya jaye maa ka doodh kuposhan ko kahi guna tak rokta hai.
thank u

220

Rohit deval 7 years 1 month ago

सरकार तो इस योजना पर भरपूर बजट जारी कर रही है लेकिन समाज से कुपोषण का कलंक धूल नहीं रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है की सबसे पहले गाव की आम जनता को जागरूक करना होगा बिना जागरूकता के यह संभव नहीं है और जो महिला कर्मचारी इस महत्वपूर्ण कार्य मे लगी है उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखा जाकर उनमे भावनात्मक रूप से जुड़कर कार्य करने हेतु प्रेरित कराया जावे क्योकि उन सभी महिलाओ मे एक माँ छिपी है और यदि वे आंगनवाड़ी के सभी बच्चो को अपनी औलाद की तरह ट्रीट करे तो मेरा दावा है की यह कुपोषण जड़ से समाप्त हो जाएगा |

73540

DHARMENDRA RAIKWAR 7 years 1 month ago

कुपोषण का सबसे बडा कारण यह कि अभी भी ग्रामीण इलाको में व्‍यक्ति जागरूक नहीं है जिन्‍हे जागरूक करने के लिए शासन द्वारा कार्यक्रम चलाना चाहिए जिसमें उन्‍हे कुपाेषण से बचने के उपाय बताये जाये जिससे लोग जागरूक हो और कुपोषण रोकने में सहयो्ग करें, कुपोषण के अधिकतर परिणाम गर्भवती महिलाओ महिलाओ में पाये जाते है इसका समस्या के प्रमुख तीन प्रमुख कारण है सर्वप्रथम जिम्मेदारी का अभाव, दूसरा सबसे बडा कारण अशिक्षा है तथा तीसरा गरीबी |

32770

VIKRAM SINGH RAJPUT 7 years 1 month ago

माननीय मंत्री जी को मेरा प्रणाम,
मेरा नाम विक्रम सिंह राजपूत हे और में उल्हासनगर,जिल्हा-ठाणे,महाराष्ट्रा का रहने वाला हु.
मेरा सुझाव ये हे की कुपोषण का सबसे बड़ा कारण ये हे की लोगो को उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं हे और सबसे ज्यादा परिणाम गर्भवती महिलाओ को होता हे,तो आपसे विनती होगी की यदि हम हर गर्भवती महिला को उसकी जानकारी पहुचाये जाये वोह भी तब जब वह डॉ. के पास अपने जांच के लिए आती हो तब खुद डॉ. उन्हें समझाये या उन्हें इसकी जानकारी एक कागज पे प्रिंट करके दी जाये.
इसके साथ स्कूल में बांटे

3980

DINESH GRAHIYA 7 years 1 month ago

हर समसया का हल मिल जाता है
Sir mera name dinesh grahiya he alirajpur dist ke s.c.ajad nagar block ke bada khutaja villege ka hu

Ye ek samsya nahi har tarah ki samsya he shiksha,bhasa, मनी
Aadi kai prkar samsya he jo insahn is me ulja rahta or is ki vajah se inshan apne bacho ka palan posan tik nahi kar pata he kyo ki me bhi ek ase parivar se hu jo mene kaha he yahi vajah he sayad sir jo muje sahi laga vo mene bataya he sir please sir
Is ka hal bhi mil sakta he sir

320

Kirti Rathore 7 years 1 month ago

आप ओर हम सब को मिल कर ही इस बहुत बडी समस्या का निदान करना होगा। । ये कुपोषण की समस्या तो बडी है पर जन सहयोग से इस पर भी विजय मिल सकती है। ।।।।।।।।।।Jay hind jay Bharat